Last Updated:October 28, 2025, 07:26 IST
Amazon Layoff : ई-कॉमर्स कंपनी अमेजन ने 30 हजार से ज्यादा लोगों की छंटनी की तैयारी कर ली है. कंपनी ने इसकी शुरुआत मंगलवार से करने का ऐलान भी कर दिया है.
अमेजन ने 30 हजार लोगों की छंटनी का मन बनाया है. नई दिल्ली. दुनिया की सबसे बड़ी ई-कॉमर्स कंपनी अमेजन ने तीन साल बाद एक बार फिर छंटनी की तैयारी कर ली है. कंपनी बाकायदा लेटर भेजकर इस बारे में कर्मचारियों को अवगत भी करा दिया है. इस बार अमेजन 30 हजार से ज्यादा कॉरपोरेट जॉब घटाने की तैयारी कर रही है. मामले से जुड़े तीन लोगों का कहना है कि कंपनी में छंटनी की शुरुआत मंगलवार से हो जाएगी और कोविड महामारी के बाद यह पहला मौका है, जब कंपनी में इतने बड़े लेवल पर छंटनी की जाएगी.
इससे पहले साल 2022 में भी अमेजन ने करीब 27 हजार कर्मचारियों को बाहर का रास्ता दिखाया था. वैसे तो छंटनी के लिए प्रस्तावित 30 हजार लोगों की संख्या कंपनी के कुल कर्मचारियों (15.5 लाख) के मुकाबले काफी कम है, लेकिन अगर कॉरपोरेट कर्मचारियों की संख्या के लिहाज से देखें तो यह आंकड़ा करीब 10 फीसदी बैठता है. अमेजन में कॉरपोरेट कर्मचारियों की संख्या करीब 3.5 लाख है. हालांकि, इस छंटनी को कंपनी के भीतर चल रहे ट्रांसफॉर्मेशन से ही जोड़कर देखा जा रहा है.
पहले भी होती रही है छंटनी
अमेजन ने पिछले कुछ समय तक छोटी-छोटी संख्या में कई बार छंटनी की है. यह छंटनी अलग-अलग विभागों जैसे डिवाइस, कम्युनिकेशंस और पोडकास्टिंग से की गई है. इस बार होने वाली छंटनी भी एचआर, डिवाइस और सर्विसेज, अमेजन वेब सर्विसेज जैसे विभागों से की जाएंगी. इस छंटनी में अनुभवी लोग भी शामिल हो सकते हैं. मामले से जुड़े सूत्रों का कहना है कि मंगलवार सुबह से ही कर्मचारियों को ईमेल के जरिये छंटनी की जानकारी देनी शुरू कर दी जाएगी.
मैनेजर्स की संख्या भी घटेगी
अमेजन की सीईओ एंडी जेसी की मानें तो कंपनी में ब्यूरोक्रेसी काफी बढ़ गई है और अब मैनेजर्स की संख्या घटाने पर जोर दिया जाएगा. इसकी निगरानी के लिए एक शिकायत लाइन शुरू की गई थी, जिस पर 1,500 से ज्यादा प्रतिक्रिया मिली है. जेसी ने जून में ही कहा था कि एआई का इस्तेमाल बढ़ रहा है, जिससे आने वाले समय में छंटनी की जा सकती है. इसका मतलब है कि अमेजन अपने कॉरपोरेट टीम में एआई का यूज बढ़ाने जा रही है और कर्मचारियों की संख्या कम होगी. कंपनी पर लॉन्ग टर्म इनवेस्टमेंट बढ़ाने का भी दबाव है.
एचआर में 15 फीसदी छंटनी
मामले से जुड़े लोगों का कहना है कि एचआर विभाग में कंपनी 15 फीसदी कर्मचारियों की छंटनी करने जा रही है. छंटनी पर नजर रखने वाली एक वेबसाइट की मानें तो साल 2025 में अब तक करीब 98 हजार लोगों की छंटनी की जा चुकी है, जो करीब 216 कंपनियों से जुड़े हुए थे. अगर साल 2024 में हुई छंटनी की संख्या देखें तो यह 1.53 लाख के आसपास नजर आती है.
प्रमोद कुमार तिवारी को शेयर बाजार, इन्वेस्टमेंट टिप्स, टैक्स और पर्सनल फाइनेंस कवर करना पसंद है. जटिल विषयों को बड़ी सहजता से समझाते हैं. अखबारों में पर्सनल फाइनेंस पर दर्जनों कॉलम भी लिख चुके हैं. पत्रकारि...और पढ़ें
प्रमोद कुमार तिवारी को शेयर बाजार, इन्वेस्टमेंट टिप्स, टैक्स और पर्सनल फाइनेंस कवर करना पसंद है. जटिल विषयों को बड़ी सहजता से समझाते हैं. अखबारों में पर्सनल फाइनेंस पर दर्जनों कॉलम भी लिख चुके हैं. पत्रकारि...
और पढ़ें
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
October 28, 2025, 07:26 IST

11 hours ago
