280 km/h स्पीड, 23000 फीट ऊंचाई और 5+ पैसेंजर… देश में बनेंगे H125 हेलिकॉप्टर

2 days ago

Last Updated:October 01, 2025, 17:01 IST

H125 Helicopters Made in India: टाटा-एयरबस कर्नाटक के वेमगल में H125 हेलिकॉप्टर असेंबली लाइन लगाएंगे. 2027 तक पहला मेड-इन-इंडिया H125 आएगा.

280 km/h स्पीड, 23000 फीट ऊंचाई और 5+ पैसेंजर… देश में बनेंगे H125 हेलिकॉप्टरअब देश में ही बनेंगे H125 हेलिकॉप्टर.

नई दिल्ली: भारत के एविएशन सेक्टर ने एक नई छलांग लगाई है. टाटा एडवांस्ड सिस्टम्स लिमिटेड (TASL) और यूरोपीय एयरोस्पेस दिग्गज एयरबस ने कर्नाटक के वेमगल (कोलार जिला) को चुना है, जहां दुनिया का बेस्ट-सेलिंग हेलिकॉप्टर H125 की फाइनल असेंबली लाइन (FAL) लगाई जाएगी. यह भारत के प्राइवेट सेक्टर की पहली हेलिकॉप्टर असेंबली लाइन होगी.

2027 तक पहला ‘Made in India’ H125

एयरबस ने घोषणा की है कि पहला मेड-इन-इंडिया H125 हेलिकॉप्टर 2027 की शुरुआत तक डिलीवर कर दिया जाएगा. यह FAL भारतीय मार्केट के साथ-साथ एशिया-प्रशांत क्षेत्र की जरूरतों को भी पूरा करेगी.

स्पीड, ऊंचाई और रेंज… H125 की ताकत

H125 सिर्फ एक साधारण चॉपर नहीं है, बल्कि अपनी क्लास में सबसे भरोसेमंद माना जाता है.

मैक्स स्पीड: लगभग 280 km/h

सर्विस सीलिंग: 23,000 फीट (हिमालयी मोर्चों पर भी सक्षम)

रेंज: करीब 630 km

कैपेसिटी: पायलट सहित 5-6 पैसेंजर

मिशन: सर्विलांस, रेस्क्यू, पैरा-पब्लिक ऑपरेशन और आर्मी सपोर्ट

सेना के लिए H125M वर्जन

शुरुआती प्लान H125 को सिविल सेक्टर के लिए बनाने का था, लेकिन अब यहां मिलिट्री वर्जन H125M भी तैयार किया जाएगा. यह हेलिकॉप्टर भारतीय सेना के पुराने चीता और चेतक हेलिकॉप्टर्स की जगह लेगा. एच125एम को उच्च स्तर पर इंडिजिनाइज्ड पार्ट्स और टेक्नोलॉजी के साथ भारतीय फैक्ट्री से ही बनाया जाएगा.

भारत में हेलिकॉप्टर मार्केट को बढ़ावा

भारत की विशाल जनसंख्या और तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था को देखते हुए सिविल हेलिकॉप्टर मार्केट का विस्तार होना तय है. कई देशों में हेलिकॉप्टर्स मेडिकल इमरजेंसी, पुलिसिंग, पर्यटन और आपदा प्रबंधन में बड़े पैमाने पर इस्तेमाल होते हैं, जबकि भारत इस मामले में अभी काफी पीछे है. मेड-इन-इंडिया H125 इस अंतर को तेजी से भर सकता है.

दुनियाभर में होता है H125 हेलिकॉप्टर का इस्तेमाल.

60 साल पुराना सहयोग, अब नए दौर में

एयरबस और भारत का रिश्ता नया नहीं है. छह दशक पहले हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) के साथ मिलकर चेतक और चीता हेलिकॉप्टर बनाए गए थे. अब टाटा और एयरबस की यह साझेदारी भारत में एविएशन मैन्युफैक्चरिंग को नई ऊंचाई पर ले जाएगी.

Deepak Verma

Deepak Verma is a journalist currently employed as Deputy News Editor in News18 Hindi (Digital). Born and brought up in Lucknow, Deepak's journey began with print media and soon transitioned towards digital. He...और पढ़ें

Deepak Verma is a journalist currently employed as Deputy News Editor in News18 Hindi (Digital). Born and brought up in Lucknow, Deepak's journey began with print media and soon transitioned towards digital. He...

और पढ़ें

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

Location :

New Delhi,Delhi

First Published :

October 01, 2025, 17:01 IST

homenation

280 km/h स्पीड, 23000 फीट ऊंचाई और 5+ पैसेंजर… देश में बनेंगे H125 हेलिकॉप्टर

Read Full Article at Source