Last Updated:August 06, 2025, 10:58 IST
Congress MP Chain Snatching Case: दिल्ली पुलिस ने चाणक्यपुरी में कांग्रेस सांसद आर. सुधा से चेन स्नैचिंग के मामले को सुलझा लिया है. पुलिस को आरोपी को गिरफ्तार करके उसके पास से चेन और स्कूटी बरामद कर ली.

दिल्ली के वीवीआईपी इलाके चाणक्यपुरी में कांग्रेस की महिला सांसद से हुई चेन स्नैचिंग की घटना को दिल्ली पुलिस ने सुलझा लिया है. दिल्ली पुलिस ने 1500 से ज्यादा CCTV कैमरे खंगालने और 200 से अधिक संदिग्धों से पूछताछ के बाद आखिरकार आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने उसके पास से सोने की चेन, वारदात के वक्त पहने कपड़े, और झपटमारी में इस्तेमाल की गई स्कूटी भी बरामद कर ली है.
यह घटना सोमवार सुबह की है, जब तमिलनाडु की कांग्रेस सांसद आर. सुधा चाणक्यपुरी स्थित तमिलनाडु भवन के पास सुबह की सैर पर निकली थीं. तभी एक बाइक सवार अज्ञात युवक ने पीछे से आकर उनकी सोने की चेन झपट ली और फरार हो गया. इस दौरान सांसद को मामूली चोटें भी आईं और हमलावर के हाथापाई में उनके कपड़े भी फट गए.
इस घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने तुरंत मामला दर्ज कर जांच शुरू की. नई दिल्ली जिला पुलिस और दक्षिणी दिल्ली जिला पुलिस की संयुक्त टीम ने सैकड़ों सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली. संदिग्ध स्कूटी की पहचान के बाद, पुलिस ने आरोपी का पूरा भागने का रूट ट्रेस किया और उसे गिरफ्तार कर लिया.
आरोपी की पहचान दिल्ली के ओखला निवासी युवक के रूप में हुई है. उसके पास से सांसद की चोरी हुई चेन, स्कूटी, और वारदात के दौरान पहने गए कपड़े बरामद कर लिए गए हैं.
दिल्ली पुलिस ने बुधवार को एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा, ‘सांसद से चेन स्नैचिंग के मामले को सुलझा लिया गया है. आरोपी गिरफ्तार हो चुका है और चेन भी बरामद कर ली गई है. बाकी विवरण जल्द साझा किए जाएंगे.’
इस वारदात ने राजधानी में वीवीआईपी इलाकों की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए थे. घटना के बाद विपक्षी दलों ने भी केंद्र और दिल्ली पुलिस की कानून-व्यवस्था को लेकर निशाना साधा था. फिलहाल आरोपी से पूछताछ की जा रही है कि वह किसी बड़े गिरोह से जुड़ा है या यह अकेले की गई वारदात थी. पुलिस जल्द ही आरोपी को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लेने की तैयारी कर रही है.
An accomplished digital Journalist with more than 13 years of experience in Journalism. Done Post Graduate in Journalism from Indian Institute of Mass Comunication, Delhi. After Working with PTI, NDTV and Aaj T...और पढ़ें
An accomplished digital Journalist with more than 13 years of experience in Journalism. Done Post Graduate in Journalism from Indian Institute of Mass Comunication, Delhi. After Working with PTI, NDTV and Aaj T...
और पढ़ें
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
August 06, 2025, 10:58 IST