Last Updated:May 14, 2025, 09:20 IST
Haryana Board Toppers: हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने 12वीं कक्षा का परिणाम मंगलवार को घोषित किया था. इस दौरान सोनीपत के बेटी करीना शर्मा ने दूसरा स्थान हासिल किया है. वह कॉमर्स में 495 अंक लेकर सेकंड टॉपर बन...और पढ़ें

करीना रोजाना स्कूल समय के अलावा लगभग पांच घंटे सेल्फ स्टडी करती थी.
सोनीपत. हरियाण के सोनीपत के गांव भैरा-बांकीपुर निवासी सामान्य परिवार की बेटी करीना शर्मा ने हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की 12वीं कक्षा के कॉमर्स संकाय में प्रदेश स्तर पर दूसरा स्थान प्राप्त किया है. बेटी की उपलब्धि पर परिजन फूले नहीं समा रहे. क्योंकि करीना ने 495 अंक हासिल किए हैं. बेटी आगे यूपीएससी की परीक्षा उत्तीर्ण करना चाहती है. करीना ने बिजनेस और अकाउंटैंसी में 100 फीसदी अंक हासिल किए. वहीं, इंग्लिश में बेटी ने 98 अंक प्राप्त किए हैं.
जदानकारी के अनुसार, गांव भैरा-बांकीपुर के करीना के पिता दीपक शर्मा क्लीनिक संचालक हैं. दीपक की सबसे छोटी बेटी करीना ने गांव मनौली स्थित रचना वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय से पढ़ाई की है. उन्होंने बताया कि इस सफलता के पीछे नियमितता, संयम और सोशल मीडिया से दूरी बड़ा कारण है.
करीना रोजाना स्कूल समय के अलावा लगभग पांच घंटे सेल्फ स्टडी करती थी.करीना तीन भाई-बहनों में सबसे छोटी है. उसके बड़े भाई कान्हा और बहन दिव्या भी कॉमर्स संकाय से स्नातक की पढ़ाई कर रहे हैं. करीना के पिता दीपक प्याऊ मनियारी में क्लीनिक चलाते हैं और माता राजेश देवी गृहिणी हैं. करीना ने पढ़ाई में कभी कोई समझौता नहीं किया.
माता-पिता के साथ-साथ ग्रामीणों में भी खुशी का माहौल
करीना के माता-पिता के साथ-साथ ग्रामीणों में भी खुशी का माहौल है और सभी करीना को मिठाई खिलाकर खुशी मनाते रहे. करीना के पिता दीपक का कहना है कि वह बचपन से ही पढ़ाई में रुचि रखती थी और अब लगातार पढ़ाई कर रही थी. उसी की मेहनत का यह फल है और उसने दूसरा स्थान प्राप्त किया है . बेटी अगर आगे भी पढ़ेगी तो माता-पिता उसका साथ देंगे.इसी के साथ ग्रामीणों का कहना है कि बेटी का टॉप थ्री में आने से गांव का नाम रौशन हुआ है और अगर बेटी आईएएस बनना चाहती है तो उसे किसी तरह की कोई कमी नहीं रहने दी जाएगी.
सोशल मीडिया भी जरूरी है: करीना
सोशल मीडिया से दूरी के सवा पर करीना ने कहा कि ऐसा नहीं है. सोशल मीडिया भी जरूरी है. क्योंकि इसके जरिये न्यूज वगैरा की जानकारी मिलती है. हां, एग्जाम के दौरान कम फोन का इस्तेमाल किया. वह कहती हैं कि सोशल मीडिया से प्रेरणादायक कहानियों का पता चलता है. करीना कहती हैं कि उनकी मां ने उन्हें सपोर्ट किया और कहा कि वह अपनी पढ़ाई पर ध्यान दें. करीना कहती हैं कि वह आईएएस अफसर बनना चाहती हैं. उन्हें इस उपलब्धि पर दोस्तों ने भी फोन कर बधाई दी.गौरतलब है कि तीन-भाई बहनों में करीना सबसे छोटी हैं. उनके बड़े बड़ा भाई और बहन कॉमर्स में ही ग्रेजुएशन की पढ़ाई कर रहे हैं.
13 Years Experience in Print and Digital Journalism. Earlier used to Work With Dainik Bhaskar, IANS, Punjab Kesar and Amar Ujala . Currently, handling Haryana and Himachal Pradesh Region as a Bureau chief from ...और पढ़ें
13 Years Experience in Print and Digital Journalism. Earlier used to Work With Dainik Bhaskar, IANS, Punjab Kesar and Amar Ujala . Currently, handling Haryana and Himachal Pradesh Region as a Bureau chief from ...
और पढ़ें
भारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें News18 India पर देखें
Location :
Sonipat,Sonipat,Haryana