11 देश, 7 द‍िन और महाशक्‍त‍ियों का दांव, दुन‍िया में इस हफ्ते बहुत कुछ बदलेगा

3 hours ago

Last Updated:August 26, 2025, 01:19 IST

इस हफ्ते भारत के लिए SCO SUMMIT, पीएम मोदी की जापान चीन यात्रा, अमेरिकी टैरिफ, सर्जियो गोर की नियुक्ति और फिजी बांग्लादेश से अहम बातचीत केंद्र में हैं. यह डिप्‍लोमेसी में काफी कुछ तय करने वाला है.

11 देश, 7 द‍िन और महाशक्‍त‍ियों का दांव, दुन‍िया में इस हफ्ते बहुत कुछ बदलेगापीएम मोदी इसी हफ्ते चीन की यात्रा पर रवाना होंगे.

भारत के लिए यह हफ्ता कूटनीतिक ल‍िहाज से काफी अहम साबित होने जा रहा. एक ओर भारतीय प्रोडक्‍ट पर 50% अमेर‍िकी टैरिफ लागू होगा तो दूसरी ओर पीएम मोदी चीन जापान के दौरे पर रहेंगे. क्‍वाड (Quad) नेताओं की मीटिंग होनी है तो एससीओ समिट (SCO SUMMIT) भी होने वाली है. साथ ही, फ‍िजी और बांग्लादेश के साथ भी अहम बातचीत हो रही है. इस बीच डोनाल्‍ड ट्रंप के विशेष दूत सार्जियो गोर द‍िल्‍ली रवाना होने वाले हैं. साफ है क‍ि यह हफ्ता भारतीय डिप्‍लोमेसी के ल‍िहाज से काफी कुछ बदलकर रख देगा.

अमेर‍िकी राष्‍ट्रपत‍ि डोनाल्‍ड ट्रंप ने भारत पर जो 25% एक्‍स्‍ट्रा टैर‍िफ लगाया है, वह 27 अगस्‍त से लागू हो रहा है. उधर, ट्रंप प्रशासन ने अचानक 25-29 अगस्त को होने वाली ट्रेड टॉक्‍स भी रद्द कर दी है. इससे रिश्तों में खटास साफ दिख रही है. अमेर‍िका चाहता है क‍ि भारत रूस से तेल न खरीदे, जबक‍ि विदेश मंत्री एस. जयशंकर कई बार कह चुके हैं क‍ि भारत अपने नेशनल इंट्रेस्‍ट देखेगा. ट्रंप की नीति को असामान्य बताते हुए जयशंकर ने कहा, हमने पहले कभी ऐसा अमेरिकी राष्ट्रपति नहीं देखा जिसने अपनी विदेश नीति को इतना पब्‍ल‍िकली चलाया हो. यह दुनिया के साथ ट्रेड‍िशनल काम करने के तरीके से बिल्‍कुल अलग है. वहीं, वॉशिंगटन में भारत के राजदूत विनय मोहन क्वात्रा लगातार अमेरिकी सांसदों से मिलकर रिश्ते बचाने की कोशिश कर रहे हैं. दिक्कत ये भी है कि अमेरिका चाहता है कि भारत अपने कृषि और डेयरी सेक्टर को खोल दे, जबकि भारत अभी इसके लिए तैयार नहीं है. फिर भी दोनों देशों के बीच सालाना व्यापार 190 अरब डॉलर से ज्यादा का है, जिसे बचाना दोनों के लिए जरूरी है.

ट्रंप के भरोसेमंद का नई दिल्ली आना तय
ट्रंप ने 38 वर्षीय सर्जियो गोर को भारत में नया अमेरिकी राजदूत नियुक्त करने का ऐलान किया है. वह ट्रंप के सबसे करीबी लोगों में गिने जाते हैं और 2024 चुनावों में उनकी PAC टीम का हिस्सा रहे हैं. जनवरी में एरिक गार्सेटी के इस्तीफे के बाद से दिल्ली में अमेरिकी दूतावास बिना राजदूत के काम कर रहा था. अब गोर की नियुक्ति से साफ है कि ट्रंप भारत को अपनी एशिया नीति में अहम मान रहे हैं लेकिन शर्त यह है कि उनकी लाइन पर चला जाए. सर्जियो गोर के जल्‍द भारत आने की संभावना है. यह भारत-अमेर‍िका रिश्तों में काफी कुछ तय करेगा. ट्रंप खुद कह चुके हैं क‍ि दुनिया के सबसे अधिक जनसंख्या वाले क्षेत्र के लिए यह जरूरी है कि मेरे पास कोई ऐसा व्यक्ति हो जिस पर मैं पूरी तरह भरोसा कर सकूं और जो मेरे एजेंडे को पूरा करने में मदद करे और अमेरिका को फिर से महान बनाए.

पीएम मोदी जाएंगे जापान
29-30 अगस्त को पीएम मोदी जापान के दौरे पर होंगे. यह उनकी बतौर प्रधानमंत्री आठवीं जापान यात्रा है. टोक्यो में उनकी मुलाकात पीएम शिगेरू इशिबा से होगी. दोनों नेता डिफेंस, टेक्नोलॉजी, इनोवेशन और आर्थिक साझेदारी पर चर्चा करेंगे. जापान भारत का सबसे भरोसेमंद रणनीतिक साझेदार है और इस मुलाकात से स्पेशल स्ट्रैटेजिक एंड ग्लोबल पार्टनरशिप को और गहरा करने का मकसद है. यह यात्रा ऐसे समय में हो रही है जब चीनी विदेश मंत्री वांग यी हाल ही में भारत आए थे.

7 साल बाद चीन में पीएम मोदी
31 अगस्त से 1 सितंबर तक पीएम मोदी चीन के तिआनजिन शहर में SCO समिट में हिस्सा लेंगे. ये उनकी 7 साल बाद की चीन यात्रा होगी. इस दौरान उनकी राष्ट्रपति शी जिनपिंग से मुलाकात तय है. 2020 के गलवान संघर्ष के बाद रिश्ते बेहद ठंडे हो गए थे, लेकिन अब दोनों देशों ने बॉर्डर पर शांति बनाए रखने, व्यापार दोबारा खोलने और उड़ानों को बहाल करने पर सहमति जताई है. मोदी-शी की मुलाकात को दोनों देशों के बीच रिश्तों को “रीसेट” करने की कोशिश माना जा रहा है.

फ‍िजी और बांग्लादेश के साथ रिजनल बैलेंस
भारत सिर्फ बड़े देशों पर ही नहीं, बल्कि पड़ोस और ग्लोबल साउथ पर भी ध्यान दे रहा है. फ‍िजी के प्रधानमंत्री सिटिवेनी राबुका इस समय भारत के दौरे पर हैं. यह भारत की इंडो-पैसिफ़िक रणनीति का अहम हिस्सा है. दूसरी ओर, ढाका में भारत और बांग्लादेश के बॉर्डर गार्ड्स के बीच DG-लेवल की बातचीत हो रही है. इसमें अवैध तस्करी, घुसपैठ और सीमाई सुरक्षा पर चर्चा हो रही है.

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

Location :

New Delhi,New Delhi,Delhi

First Published :

August 26, 2025, 01:19 IST

homenation

11 देश, 7 द‍िन और महाशक्‍त‍ियों का दांव, दुन‍िया में इस हफ्ते बहुत कुछ बदलेगा

Read Full Article at Source