ये हैं वो 5 राशियां... जो बुरी नजर से सबसे ज्यादा होती हैं प्रभावित, जानिए

1 week ago

Last Updated:October 04, 2025, 16:08 IST

Evil eyes: हिंदू धर्म में कहा जाता है कि बुरी नज़र व्यक्ति की नकारात्मक ऊर्जा को बढ़ाती है. आइए देखें कि बुरी नज़र का सबसे ज़्यादा असर किन राशियों पर पड़ता है.

भारतीय अंधविश्वास में बुरी नजर एक शब्द है, जिसका इस्तेमाल इस विचार को दर्शाने के लिए किया जाता है कि एक व्यक्ति की नकारात्मक ऊर्जा या ईर्ष्या दूसरे व्यक्ति को नुकसान पहुंचा सकती है. कहा जाता है कि कुछ राशियां इसके प्रति ज़्यादा संवेदनशील होती हैं.

ऐसा माना जाता है कि इससे व्यक्ति पर नकारात्मक ऊर्जा का प्रभाव पड़ता है. इससे स्वास्थ्य खराब होता है, दुर्भाग्य होता है या दुर्घटनाएं होती हैं. यह अंधविश्वास बुरी शक्तियों से खुद को बचाने पर ज़ोर देता है. आइए जानें कि वे कौन सी 5 राशियां हैं जो बुरी नज़र के प्रति सबसे ज़्यादा संवेदनशील होती हैं.

कर्क: कर्क राशि वाले संवेदनशील और संवेदनशील होते हैं, इसलिए जब उनके आस-पास कुछ ठीक नहीं चल रहा होता है, तो उन्हें अक्सर पता चल जाता है. उनकी दयालुता कभी-कभी दूसरों में ईर्ष्या पैदा कर सकती है. गहरे नीले रंग का बुरी नज़र वाला ताबीज़ उन्हें उस नकारात्मकता से बचाने और उनकी भावनाओं को संतुलित रखने में मदद कर सकता है.

मिथुन: मिथुन राशि के लोग मिलनसार और चंचल होते हैं, लेकिन उनका ऊर्जावान दिमाग और बहुमुखी स्वभाव उन्हें बुरी नज़र का शिकार बना सकता है. पीली बुरी नज़र वाला ताबीज मिथुन राशि वालों को बाहरी विकर्षणों से दूर रखने और थकान से बचाने में मदद कर सकता है.

मीन: ये राशियां देखभाल करने वाली और आध्यात्मिक मानी जाती हैं, लेकिन इनका स्वप्निल पक्ष इन्हें कुछ बुरी भावनाओं के लिए भी प्रेरित कर सकता है. ये गहरे हरे रंग का बुरी नज़र वाला ताबीज़ इस्तेमाल कर सकते हैं, जो इनके सपनों को काबू में रखने में मदद कर सकता है.

सिंह: सिंह राशि के लोग साहसी और ज़िंदादिल होते हैं, लेकिन कभी-कभी उनका आत्मविश्वास दूसरों में ईर्ष्या पैदा कर सकता है. नारंगी रंग का बुरी नज़र वाला ताबीज़ सिंह राशि वालों का मूड अच्छा करेगा और ईर्ष्या से कुछ हद तक सुरक्षा प्रदान करेगा.

तुला: तुला राशि वाले मधुर और आकर्षक होते हैं, लेकिन संतुलन और सामंजस्य की उनकी चाहत उन्हें नकारात्मक ऊर्जाओं के प्रति संवेदनशील बनाती है. गुलाबी बुरी नज़र वाला ताबीज तुला राशि वालों की आभा की रक्षा करने और उन्हें सुंदरता से जोड़े रखने में मदद करेगा.

(Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं सामान्य जानकारियों पर आधारित हैं. Hindi news18 इनकी पुष्टि नहीं करता है. इन पर अमल करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करें.)

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

First Published :

October 04, 2025, 16:08 IST

homedharm

ये हैं वो 5 राशियां... जो बुरी नजर से सबसे ज्यादा होती हैं प्रभावित, जानिए

Read Full Article at Source