Last Updated:September 21, 2025, 06:08 IST
Weather News: मानसून की विदाई तो शुरू हो चुकी है, मगर देश के मैदानी, पहाड़ी और द्विपीय हिस्सों में खूब बारिश हो रही. देश के पूर्वी और पूर्वोत्तर हिस्सों में लगातार बारिश हो रही है. मौसम विभाग ने एहतियातन येलो अलर्ट जारी किया है.

Aaj Ka Mausam: इस साल मानसून ने देश के अलग-अलग हिस्सों में जमकर कहर बरपाया. पहाड़ से लेकर मैदानी भागों में हर ओर तबाही ही तबाही. मगर, अब मानसून की वापसी हो चुकी है. धीरे-धीरे अब मानसून सभी हिस्सों से बोरिया-बिस्तर समेटना शुरू कर दिया है. हालांकि, अभी कई राज्यों में मूसलाधार बारिश हो रही है. देश के पूर्वी, उत्तर पूर्वी, मध्य और पश्चिमी भाग में लगातार बारिश होने की वजह से मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है. बिहार, झारखंड, ओडिशा और बंगाल समेत पूर्वी राज्यों में खूब बारिश हो रही है. वहीं, दिल्ली-एनसीआर समेत उत्तर पश्चिमी राज्यों में उमस और धूप से बुरा हाल है, चलिए जानते हैं देश में आज बारिश का हाल.
मौसम विभाग (IMD) ने अगले 24 घंटों में पूर्वी और मध्य भारत में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है. IMD के अनुसार, 23 सितंबर तक पश्चिम बंगाल के गंगा के मैदान वाले जिले, सिक्किम, बिहार, अंडमान और निकोबार द्वीपसमूह, झारखंड, ओडिशा, छत्तीसगढ़, पूर्वी उत्तर प्रदेश, और विदर्भ में कई स्थानों पर भारी बारिश होने की संभावना है. इन क्षेत्रों में 23 सितंबर तक 64.5 मिलीमीटर से 115.5 मिलीमीटर तक बारिश होने की संभावना जताई ई है. बिहार, ओडिशा और बंगाल में बाढ़ और जलभराव की चेतावनी जारी की गई है.
दिल्ली बेहाल
दिल्ली में पिछले कुछ दिनों से बारिश नहीं हुई है. कई दिनों से बारिश नहीं होने की वजह से दिल्ली का हाल उमस और धूप से बुरा है. मौसम विभाग ने बताया कि अभी बारिश होने की कोई संभावना नहीं दिख रही है. ऐसे में दिल्लीवालों को बारिश के लिए इंतजार करना पड़ सकता है.
पूर्वोत्तर भारत में मूसलाधार बारिश
पूर्वोत्तर भारत के हिस्सों असम और मेघालय में 24 सितंबर तक, जबकि नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में 20 से 23 सितंबर तक भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है. मौसम विभाग ने इन राज्यों में भूस्खलन और नदियों में बाढ़ आने के खतरे की भी चेतावनी दी है. मौसम विभाग ने उत्तराखंड और पूर्वी राजस्थान में अगले 4-5 दिनों तक गरज के साथ बिजली चमकने और हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है जताई है. भारी बारिश के कारण फसलों और घरों को नुकसान होने का खतरा है.
दक्षिण भारत में बारिश
मानसून की वापसी और मौसमिक प्राणाली को देखते हुए मौसम विभाग ने दक्षिण भारत के कई राज्यों में मसूलाधार बारिश की चेतावनी जारी की है. वैसे देखा जाए तो कर्नाटक और तेलंगाना में मूसलाधार बारिश का दौर जारी है. प्रायद्वीपीय भारत में, तमिलनाडु, पुदुचेरी, कराईकल, दक्षिण आंतरिक कर्नाटक, तेलंगाना, और तटीय आंध्र प्रदेश और यानम में 22 से 26 सितंबर तक कई स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश और कुछ स्थानों पर भारी बारिश की संभावना है.
कोंकण और गुजरात में मौसम का हाल
पश्चिम भारत में, मराठवाड़ा और गुजरात क्षेत्र में 26 सितंबर तक, जबकि कोंकण, गोवा और मध्य महाराष्ट्र में 25 से 26 सितंबर तक हल्की से मध्यम बारिश और कुछ स्थानों पर भारी बारिश की संभावना है. मौसम विभाग ने खई राज्यों में 5 दिनों तक 30-40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की संभावना है.
दीप राज दीपक 2022 में न्यूज़18 से जुड़े. वर्तमान में होम पेज पर कार्यरत. राजनीति और समसामयिक मामलों, सामाजिक, विज्ञान, शोध और वायरल खबरों में रुचि. क्रिकेट और मनोरंजन जगत की खबरों में भी दिलचस्पी. बनारस हिंदू व...और पढ़ें
दीप राज दीपक 2022 में न्यूज़18 से जुड़े. वर्तमान में होम पेज पर कार्यरत. राजनीति और समसामयिक मामलों, सामाजिक, विज्ञान, शोध और वायरल खबरों में रुचि. क्रिकेट और मनोरंजन जगत की खबरों में भी दिलचस्पी. बनारस हिंदू व...
और पढ़ें
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
September 21, 2025, 06:08 IST