Last Updated:September 21, 2025, 06:04 IST
Northeast News: त्रिपुरा के गोमती जिले में महिला की अधजली लाश मिलने के बाद बवाल हो गया है. मृतका के पति ने भाजपा विधायक के सहयोगियों पर उत्पीड़न का आरोप लगाया है. इस मामले में एक ASI को सस्पेंड कर दिया गया है.

अगरतला. त्रिपुरा में एक ऐसा वाकया हुआ है, जिसने पुलिस के साथ ही राजनीतिक गलियारों में भी खलबली मचा दी है. प्रदेश के मंत्री तक को इसपर बयान देना पड़ गया है. दरअसल, एक महिला का शव अधजली हालत में बरामद हुआ. इसके बाद मृतका का पति तत्काल थाने पहुंचा. उनका आरोप है कि उनकी शिकायत नहीं ली गई. इसके बाद इस घटना की परतें जब खुलने लगीं तो इस मामले में एक ASI पर गाज गिर गई. उन्हें तुरंत सस्पेंड कर दिया गया. वहीं, प्रदेश के फाइनेंस मिनिस्टर ने इस मामले में शामिल आरोपियों के खिलाफ सख्त से सख्त कदम उठाने का वादा किया है.
जानकारी के अनुसार, त्रिपुरा के गोमती जिले में शनिवार को एक महिला की अधजली लाश मिलने से सनसनी फैल गई. मृतका के पति ने आरोप लगाया है कि उसकी पत्नी ने आत्महत्या की है, जिसकी वजह भाजपा विधायक के सहयोगियों द्वारा की गई मारपीट और उत्पीड़न था. घटना मिरजा क्षेत्र के काकराबन थाना इलाके की है. मामला राजनीतिक रंग लेने के बाद एक पुलिस अधिकारी को निलंबित कर दिया गया और राज्य के वित्त मंत्री प्रणजीत सिंग रॉय ने दोषियों पर कड़ी कार्रवाई का आश्वासन दिया.
मुख्यमंत्री का आया बयान
मुख्यमंत्री माणिक साहा ने शनिवार देर रात फेसबुक पोस्ट में लिखा, ‘मिरज़ा घटना की विस्तृत जांच के आदेश दिए गए हैं. इस जघन्य अपराध में शामिल सभी लोगों को कानून के तहत सख़्त सज़ा दी जाएगी. अब तक चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है.’ उदयपुर की एसडीपीओ देबांजली राय ने बताया कि शनिवार सुबह महिला की अधजली लाश बरामद हुई. उन्होंने कहा कि शुरुआत में मामला अस्वाभाविक मौत का दर्ज हुआ था. बाद में आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला भी जोड़ा गया. जांच जारी है और प्राप्त जानकारी के आधार पर और धाराएं जोड़ी जाएंगी.
बिहार, उत्तर प्रदेश और दिल्ली से प्रारंभिक के साथ उच्च शिक्षा हासिल की. झांसी से ग्रैजुएशन करने के बाद दिल्ली यूनिवर्सिटी से पत्रकारिता में PG डिप्लोमा किया. Hindustan Times ग्रुप से प्रोफेशनल कॅरियर की शु...और पढ़ें
बिहार, उत्तर प्रदेश और दिल्ली से प्रारंभिक के साथ उच्च शिक्षा हासिल की. झांसी से ग्रैजुएशन करने के बाद दिल्ली यूनिवर्सिटी से पत्रकारिता में PG डिप्लोमा किया. Hindustan Times ग्रुप से प्रोफेशनल कॅरियर की शु...
और पढ़ें
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
Location :
Agartala,West Tripura,Tripura
First Published :
September 21, 2025, 06:00 IST