Live now
Last Updated:September 21, 2025, 09:05 IST
Today Live: देशभर में नवरात्रि का त्योहार 22 सितंबर 2025 से शुरू हो रहा है. माता के श्रद्धालुओं में जहां उत्साह है, वहीं इससे जुड़ी कुछ मांग को लेकर संग्राम जैसा माहौल बन गया है.

गरबा पंडालों में गैर हिन्दुओं के प्रवेश को रोकने की मांग की गई है. (फाइल फोटो/PTI)
Today Live: सोमवार से नवरात्रि का त्योहार शुरू हो रहा है. माता रानी का यह उत्सव 10 दिनों तक चलेगा. देश की राजधानी दिल्ली में इस मौके पर मीट की दुकानों को बंद करने की मांग बढ़ने लगी है. दिल्ली के जंगपुरा से विधायक तरविंदर सिंह मारवाह ने इस बाबत मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता को पत्र लिखा है. उन्होंने कहा कि नवरात्रि के दौरान पूरी दिल्ली में मीट की दुकानें बंद होनी चाहिए. वहीं, दिल्ली के शकूर बस्ती के BJP विधायक करनैल सिंह ने MCD, KFC और DOMINOS को पत्र लिखकर नवरात्रि के दौरान मांसाहारी भोजन न बेचने की मांग की है. उन्होंने यह चिट्ठी दिल्ली की CM, दिल्ली के पुलिस कमिश्नर और दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा को भी फॉरवर्ड किया है. अलीगढ़ में भी नवरात्रि में मीट की दुकानों पर सख्ती की गई है. दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री ठाकुर रघुराज सिंह ने डीएम-एसएसपी से इस मसले पर बातचीत की है. वहीं, मध्य प्रदेश के दमोह से सांसद राहुल सिंह ने गरबा पंडालों में गैर-हिंदुओं के प्रवेश पर रोक लगाने की मांग का समर्थन किया है.
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की बिहार इकाई ने प्रशांत किशोर की जन सुराज पार्टी को धोखाधड़ी पर आधारित एक राजनीतिक स्टार्टअप बताया और पूर्व चुनाव रणनीतिकार पर फर्जी कंपनियों के माध्यम से सैकड़ों करोड़ रुपये जुटाने का आरोप लगाया है. इससे एक दिन पहले किशोर ने भाजपा के वरिष्ठ नेता और बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी की शैक्षणिक योग्यता पर सवाल उठाया था. भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी दानिश इकबाल ने किशोर पर राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के नेतृत्व वाले महागठबंधन की अप्रत्यक्ष रूप से मदद करने का आरोप लगाया और पूछा कि उनकी पार्टी अब भी विपक्षी गठबंधन इंडिया में शामिल पार्टियों द्वारा शासित राज्यों से धन क्यों प्राप्त कर रही है? इकबाल ने आरोप लगाया कि पश्चिम बंगाल से 370 करोड़ रुपये से अधिक आए हैं, जहां उन्होंने साल 2021 के विधानसभा चुनावों में ममता बनर्जी की तृणमूल कांग्रेस के लिए काम किया था.
कर्नाटक में जाति सर्वेक्षण पर सुगबुगाहट
कर्नाटक में सामाजिक-आर्थिक और शैक्षिक सर्वेक्षण (जाति जनगणना) से कुछ दिन पहले विभिन्न जातियों के संतों ने भागीदारी और सर्वेक्षण प्रक्रियाओं की रणनीति बनाने के लिए शनिवार को राजनीतिक दलों के नेताओं तथा सामाजिक संगठनों के साथ विचार-विमर्श किया. भाजपा और अन्य दक्षिणपंथी संगठनों द्वारा वोक्कालिगा क्रिश्चियन, लिंगायत क्रिश्चियन, कुरुबा क्रिश्चियन सहित नयी उप-जातियों को शामिल किए जाने पर चिंता जताए जाने के बाद, विभिन्न मठों के महंतों ने इस ओर ध्यान आकर्षित किया है. भाजपा ने इस पूरी कवायद को राजनीतिक लाभ के लिए हिंदू समाज को बांटने का प्रयास बताया है, जबकि सत्तारूढ़ कांग्रेस का कहना है कि इसका उद्देश्य दलित समुदायों को सामाजिक न्याय प्रदान करना है.
September 21, 2025 09:05 IST
Aaj Ki Badi Khabar LIVE: दिशा पाटनी के घर पर फायरिंग मामले में नया मोड़
आज की बड़ी खबरें लाइव: एक्ट्रेस दिशा पाटनी के घर पर फायरिंग मामले में नया मोड़ आया है. पुलिस जांच में बड़ा खुलासा हुआ है. बताया जा रहा है कि रोहित गोदारा के राइट हैंड लूपिन नेहरा ने रवींद्र को दिशा पाटनी के घर पर फायरिंग करने का कॉन्ट्रैक्ट दिया था. एजेंसियों के मुताबिक गोल्डी बराड़ कनाडा और रोहित गोदारा पुर्तगाल में है. लूपिन नेहरा भी पुर्तगाल में रहकर गोदारा के इशारे पर काम करता है. एसटीएफ के साथ मुठभेड़ में रविंद्र और उसका साथी अरुण मारे गए थे. रेकी के लिए ऐसे बदमाशों को मोहरा बनाया गया जिनकी कोई क्रिमिनल हिस्ट्री नहीं थी. रेकी करने वाले बागपत के दो नाबालिगों को दिल्ली स्पेशल सेल ने गिरफ्तार किया है. इन नाबालिगों से बरेली पुलिस भी जल्द करेगी पूछताछ.
September 21, 2025 07:59 IST
Aaj Ki Badi Khabar LIVE: पटना के व्यवसायी की 10वीं मंजिल से गिरकर मौत
आज की बड़ी खबरें लाइव: बिहार की राजधानी पटना के कोतवाली थाना क्षेत्र में शनिवार को एक दर्दनाक और रहस्यमयी घटना सामने आई है. शहर के जाने-माने व्यवसायी और कुल्हड़िया कॉम्प्लेक्स के मालिक बिक्रम सिंह की 10वीं मंजिल से गिरकर मौत हो गई. यह घटना फ्रेजर रोड स्थित ग्रैंड अपार्टमेंट की है. मूल रूप से भोजपुर जिले के कुल्हड़िया गांव निवासी बिक्रम सिंह रात करीब 2 बजे अपार्टमेंट की ऊंचाई से नीचे गिरे. कोतवाली पुलिस को इस मामले की जानकारी रात 3 बजे के आसपास दी गई, जिसके बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए पीएमसीएच अस्पताल भेजा गया. बिक्रम सिंह कुछ वर्षों पहले तक इसी अपार्टमेंट में रहते थे, लेकिन उन्होंने अपना फ्लैट बेच दिया था. इसके बावजूद वह वहां के निवासियों से जुड़े रहे और अक्सर आया-जाया करते थे. पुलिस के अनुसार, शुक्रवार देर रात करीब 11 बजे बिक्रम सिंह अपनी पत्नी दीप्ति सिंह और कुछ अन्य लोगों (निदाल, हुसैन और रोहित कुमार) के साथ ग्रैंड अपार्टमेंट में डिनर पार्टी में शामिल हुए थे.
September 21, 2025 07:37 IST
Aaj Ki Badi Khabar LIVE: यासीन मलिक मामले का राजनीतिकरण नहीं होना चाहिए: उमर
आज की बड़ी खबरें लाइव: जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने कहा कि जेकेएलएफ अध्यक्ष यासीन मलिक के मामले का राजनीतिकरण नहीं किया जाना चाहिए, बल्कि इसे न्यायपालिका पर छोड़ देना चाहिए. उन्होंने जोर देकर कहा कि हथियार डालने के बाद से ही अलगाववादी नेता बातचीत के पक्षधर रहे हैं. उमर की यह टिप्पणी पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती द्वारा केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को पत्र लिखकर मलिक के खिलाफ मामले में मानवीय दृष्टिकोण अपनाने का अनुरोध करने के एक दिन बाद आई है, क्योंकि मलिक ने हिंसा का रास्ता छोड़कर राजनीतिक रास्ता चुना है. टेरर फाइनेंसिंग के एक मामले में आजीवन कारावास की सजा काट रहे मलिक को फरवरी 2019 में गिरफ्तार किया गया था और वह कई मामलों का सामना कर रहा है, जिनमें रुबैया सईद के अपहरण और 1990 में रावलपोरा में भारतीय वायुसेना कर्मियों पर हमले से जुड़े मामले शामिल हैं.
September 21, 2025 07:35 IST
Aaj Ki Badi Khabar LIVE: झारखंड में कुड़मी समुदाय का रेल रोको आंदोलन, 100 से अधिक ट्रेन प्रभावित
आज की बड़ी खबरें लाइव: झारखंड में अनुसूचित जनजाति (एसटी) श्रेणी में शामिल करने की मांग को लेकर कुड़मी समुदाय के सदस्यों के रेल रोको आंदोलन के चलते शनिवार को सौ से अधिक ट्रेन या तो रद्द कर दी गईं, या उनका मार्ग परिवर्तित करना पड़ा या फिर उनकी यात्रा अंतिम ठहराव से पूर्व समाप्त कर दी गई. अधिकारियों ने बताया कि दक्षिण पूर्व रेलवे (एसईआर) के रांची मंडल और पूर्व मध्य रेलवे के धनबाद मंडल के अधिकार क्षेत्र में आने वाले विभिन्न रेलवे स्टेशन पर कुड़मी समुदाय का रेल रोको आंदोलन जारी है. उन्होंने बताया कि आदिवासी कुड़मी समाज (एकेएस) के तत्वावधान में प्रदर्शकारियों ने कुड़मी समुदाय को एसटी का दर्जा दिए जाने और कुड़माली भाषा को संविधान की आठवीं अनुसूची में शामिल किए जाने की मांग को मानने का दबाव बनाने के लिए निषेधाज्ञा का उल्लंघन करते हुए रांची के मुरी, राय, टाटीसिलवई, रामगढ़ के बरकाकाना, गिरिडीह के पारसनाथ, हजारीबाग के चरही, धनबाद के प्रधानखंता, पूर्वी सिंहभूम के गालूडीह और बोकारो के चंद्रपुरा रेलवे स्टेशन पर पटरियों पर बैठकर ट्रेन की आवाजाही बाधित की.
September 21, 2025 07:30 IST
Aaj Ki Badi Khabar LIVE: मांसाहारी भोजन को लेकर संग्राम
आज की बड़ी खबरें लाइव: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के विधायक करनैल सिंह ने दिल्ली में होटल-रेस्तरां का संचालन करने वाली बहुराष्ट्रीय कंपनियों सहित विभिन्न लोकप्रिय खाद्य शृंखलाओं से आगामी नवरात्रि उत्सव के दौरान ग्राहकों को मांसाहारी व्यंजन न परोसने का आग्रह किया है. शकूर बस्ती से विधायक सिंह ने होटल-रेस्तरां को शुक्रवार को लिखे पत्र में आग्रह किया है कि वे 22 सितंबर से दो अक्टूबर तक नवरात्रि के दौरान ग्राहकों को मांसाहारी भोजन न परोसें. उन्होंने कहा, ‘लोगों की धार्मिक भावनाओं का सम्मान करते हुए सामाजिक सद्भाव बनाए रखने के लिए यह कदम आवश्यक है.’
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
September 21, 2025, 07:25 IST