हॉन्ग कॉन्ग2 मिनट पहले
कॉपी लिंक
ताइ पो जिले के रिहायशी कॉम्प्लेक्स में लगी आग को 24 घंटे बाद कंट्रोल किया गया।
हॉन्गकॉन्ग के 'ताइ पो' जिले के रिहायशी कॉम्प्लेक्स में बुधवार को लगी आग से अब तक 94 लोगों की मौत हो गई, जबकि 280 से ज्यादा लापता है। इस हादसे में 76 लोग घायल हुए हैं, जिनमें कई की हालत गंभीर है। अधिकारियों का कहना है कि हताहतों की संख्या और बढ़ सकती है।
सरकार ने इस हादसे की क्रिमिनल जांच शुरू कर दी है। मामले में पुलिस ने ठेकेदार समेत तीन लोगों को गिरफ्तार भी किया है। आरोप है कि उन्होंने नियमों के मुताबिक सामग्री का इस्तेमाल नहीं किया, जिससे यह हादसा हुआ।
कॉम्प्लेक्स में जुलाई 2024 से कंस्ट्रक्शन का काम चल रहा था। अधिकारियों का कहना है कि स्टायरोफोम जैसी ज्वलनशील सामग्री और बाहर लगी जाली के कारण आग तेजी से फैली। इसी वजह से फ्लैट्स और गलियारों में आग फैल गई।
हादसे से जुड़ी 5 तस्वीरें...

जिस कॉम्प्लेक्स में आग लगी वो आठ इमारतों का था, जिनमें हर इमारत 35 मंजिलों की थी। इसमें करीब दो हजार अपार्टमेंट थे।

यह 77 साल में लगी सबसे भीषण आग थी, जिसे काबू करने में 24 घंटे से ज्यादा का समय लगा।

आग लगने की वजह अभी पता नहीं चल पाई है। हालांकि वहां रहने वाले कई लोगों को आशंका है कि यह आग सिगरेट से लगी होगी।

हाउसिंग कॉम्प्लेक्स में आग लगने के बाद कम्युनिटी हॉल के बाहर एक महिला अपना घर जल जाने के बाद रोते हुए।

पति-पत्नी बिल्डिंग में आग लगने का बाद जली हुई इमारतों को देखते हुए।

41 minutes ago
