Last Updated:November 28, 2025, 08:49 IST
एयर इंडिया न्यूज: एक बार फिर हादसे की शिकार होते-होते बची एयर इंडिया की फ्लाइट. दिल्ली से अहमदाबाद जा रही टेकऑफ के तुरंत बाद एयरक्राफ़्ट के कार्गो होल्ड से धुएं का इंडिकेशन दिखते ही फ्लाइट को वापस एयरपोर्ट पर लौटा दिया गया. हालांकि, जांच के बाद पता चला कि ये गलत इंडिकेशन था.
दिल्ली से अहमदाबाद जा रही एयर इंडिया की फ्लाइट हादसे की शिकार होने से बाल बाल बची. Air India News: दिल्ली से अहमदाबाद जा रही एयर इंडिया की एक फ्लाइट गुरुवार को हादसे की शिकार होते-होते बची. टेक-ऑफ के तुरंत बाद फ्लाइट के कॉकपिट में एयरक्राफ्ट के कार्गो होल्ड से धुएं का इंडिकेशन मिला. जिसके बाद क्रू ने एहतियाती सुरक्षा प्रक्रिया शुरू की, फिर फ्लाइट को वापस रनवे पर उतारा गया. एयर इंडिया के एक अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि कॉकपिट सिस्टम पर अलर्ट दिखने के बाद, स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोटोकॉल के तहत फ़्लाइट AI2939 का क्रू तुरंत दिल्ली वापस ले जाया गया.
एयर इंडिया ऑफिशियल ने एक्स पर पोस्ट में कहा, ’27 नवंबर को दिल्ली से अहमदाबाद जा रही फ्लाइट AI2939 को ऑपरेट करने वाले क्रू ने टेक-ऑफ के तुरंत बाद दिल्ली लौटने का फैसला किया, क्योंकि एयरक्राफ्ट में स्मोक इंडिकेटर दिख रहा था. बाद में एयरक्राफ्ट की पूरी सावधानी से जांच के बाद गलत पाया गया. स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसीजर के बाद, एयरक्राफ़्ट दिल्ली में लैंड हुआ और पैसेंजर और क्रू को सुरक्षित उतार लिया गया. दिल्ली में हमारी ग्राउंड टीम ने पैसेंजर को तुरंत मदद दी और उन्हें जल्द से जल्द उनकी मंजिल तक पहुंचाने के लिए दूसरे इंतजाम किए गए. इस अचानक हुई स्थिति की वजह से हुई किसी भी परेशानी के लिए हम माफी चाहते हैं. एयर इंडिया में, हमारे पैसेंजर और क्रू की सुरक्षा और भलाई सबसे जरूरी है.’
सिराज ने एयरलाइंस को सुनाया भला-बुरा
इस बीच, गुरुवार को, एयर इंडिया एक्सप्रेस ने कहा कि गुवाहाटी से हैदराबाद के लिए उसकी फ़्लाइट (IX 2884) ‘अनदेखे ऑपरेशनल कारणों’ की वजह से कैंसिल कर दी गई. एयर इंडिया की यह सफाई तब आई जब भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद सिराज ने गुवाहाटी से डिपार्चर में देरी और इस बारे में कम्युनिकेशन की कमी के लिए एयरलाइन को सबके सामने बुरा-भला कहा. सिराज ने कहा, ‘इंडियन क्रिकेट टीम के फास्ट बॉलर सिराज ने बुधवार शाम को फ्लाइट के डिपार्चर में देरी पर दुख जताया, जिसे शाम 7.25 बजे टेक ऑफ करना था, और एयरलाइन की तरफ से कम्युनिकेशन की कमी को हाईलाइट किया’
क्या बोली कंपनी?
एयर इंडिया एक्सप्रेस ने X पर खेद जताते हुए कहा, ‘हमें आपको यह बताते हुए दुख हो रहा है कि अनदेखे ऑपरेशनल कारणों की वजह से फ़्लाइट कैंसिल कर दी गई है. एयरपोर्ट पर हमारी टीम सभी मेहमानों को ज़रूरी इंतजामों में एक्टिवली मदद कर रही है. हम समझते हैं कि यह स्थिति कितनी मुश्किल है, और हम सच में आपके सब्र और समझ की तारीफ करते हैं.’ एयर इंडिया एक्सप्रेस ने X पर सिराज के पोस्ट के जवाब में कहा, ‘कृपया भरोसा रखें कि हमारी टीम आपको अपडेट देती रहेगी और हर मुमकिन मदद करेगी.’
सिराज ने क्या कहा?
सिराज ने कहा, ‘गुवाहाटी से हैदराबाद के लिए एयर इंडिया की फ्लाइट नंबर IX 2884 को 7.25 बजे टेक ऑफ करना था, लेकिन एयरलाइन की तरफ से कोई कम्युनिकेशन नहीं हुआ और बार-बार फॉलो-अप करने के बाद भी, उन्होंने बिना किसी सही वजह के फ्लाइट में देरी कर दी. यह सच में बहुत फ्रस्ट्रेटिंग है और हर पैसेंजर यही बेसिक रिक्वेस्ट करता है.’
दीप राज दीपक 2022 में न्यूज़18 से जुड़े. वर्तमान में होम पेज पर कार्यरत. राजनीति और समसामयिक मामलों, सामाजिक, विज्ञान, शोध और वायरल खबरों में रुचि. क्रिकेट और मनोरंजन जगत की खबरों में भी दिलचस्पी. बनारस हिंदू व...और पढ़ें
दीप राज दीपक 2022 में न्यूज़18 से जुड़े. वर्तमान में होम पेज पर कार्यरत. राजनीति और समसामयिक मामलों, सामाजिक, विज्ञान, शोध और वायरल खबरों में रुचि. क्रिकेट और मनोरंजन जगत की खबरों में भी दिलचस्पी. बनारस हिंदू व...
और पढ़ें
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
November 28, 2025, 08:01 IST

1 hour ago
