हुमायूं कबीर मिलाएंगे ओवैसी से हाथ, AIMIM से मिल ममता दीदी को देंगे टेंशन

6 hours ago

Last Updated:December 07, 2025, 12:46 IST

Humayun Kabir News: पश्चिम बंगाल में अगले साल विधानसभा चुनाव होने हैं, उससे पहले ही सियासत की केतली गरम होने लगी है. टीएमएस के निलंबित विधायक हुमायूं कबीर मुख्‍यमंत्री ममता बनर्जी के लिए नई चुनौती पेश करने का ऐलान कर दिया है. उन्‍होंने असदुद्दीन की पार्टी से हाथ मिलाने का ऐलान किया है. बता दें कि बंगाल में मुस्लिम आबादी ठीक-ठाक है.

हुमायूं कबीर मिलाएंगे ओवैसी से हाथ, AIMIM से मिल ममता दीदी को देंगे टेंशनहुमायूं कबीर

Humayun Kabir News: पश्चिम बंगाल में सत्‍तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस (TMC) के निलंबित विधायक हुमायूं कबीर ने अब मुख्‍यमंत्री ममता बनर्जी की सियासी मुश्किलें बढ़ानी शुरू कर दी हैं. हुमायूं कबीर ने असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी AIMIM से हाथ मिलाने का ऐलान किया है. बंगाल में अगले साल चुनाव होने हैं. प्रदेश में मुस्लिमों की आबादी तकरीबन 35 फीसद बताई जाती है, ऐसे में ममता बनर्जी के लिए हुमायूं कबीर का यह फैसला काफी चुनौतीपूर्ण हो सकता है. दूसरी तरफ, प्रदेश की मुख्‍य विपक्षी पार्टी बीजेपी पहले से ही सीएम ममता बनर्जी और उनकी पार्टी पर हमलावर है. अब हुमायूं कबीर ने भी सीएम ममता और टीएमसी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है.

About the Author

Manish Kumar

बिहार, उत्‍तर प्रदेश और दिल्‍ली से प्रारंभिक के साथ उच्‍च शिक्षा हासिल की. झांसी से ग्रैजुएशन करने के बाद दिल्‍ली यूनिवर्सिटी से पत्रकारिता में PG डिप्‍लोमा किया. Hindustan Times ग्रुप से प्रोफेशनल कॅरियर की शु...और पढ़ें

Location :

Kolkata,West Bengal

First Published :

December 07, 2025, 12:39 IST

homenation

हुमायूं कबीर मिलाएंगे ओवैसी से हाथ, AIMIM से मिल ममता दीदी को देंगे टेंशन

Read Full Article at Source