Last Updated:September 03, 2025, 11:44 IST
Himachal Mandi Landslide: सुंदरनगर के जमंगबाग में लैंडस्लाइड से सुरेंद्र कौर, गुरप्रीत सिंह, भारती, कीरत, शांति देवी और प्रकाश शर्मा की मौत, एनडीआरएफ राहत कार्य में जुटी है. प्रशासन मौके पर है.

मंडी. हिमाचल प्रदेश में कुदरत का कहर ऐसा बरपा कि एक ही परिवार के चार लोगों सहित 7 लोग मलबे में दफन हो गए. घर पर आए लैंडस्लाइड ने 7 लोगों को जिंदा दफ्न कर दिया. एनडीआरएफ की टीम ने यहां पर 16 घंटे तक सर्च ऑपरेशन चलाने के बाद अब सभी सात शव बरामद कर लिए हैं. इस पूरे लैंडस्लाइड में बस चालक गुरप्रीत ऊर्फ सोनू, मां, पत्नी, तीन साल की बेटी की मौत हो गई.
जानकारी के अनुसार, मंगलवार शाम को सुंदरनगर उपमंडल के जमंगबाग में बीबीएमबी कॉलोनी के में पहाड़ी का एक हिस्सा दरक कर दो घरों के उपर आ गिरा. इस दौरान लोग जहां जान बचाने के लिए भागे. कुल सात लोग मलबे में दब गए. इसमें मां और मासूम बेटी के अलावा, एक अन्य बुजुर्ग शामिल थे, सबसे पहले मां और बेटी को निकाला गया और फिर बाद में देर रात महिला के पति और सास और स्कूटर सवार का शव बरामद हुआ.
जानकारी के अनुसार, छह लोगों के शव रात को बरामद होने के बाद सुंदरनगर में हुए भीषण भूस्खलन में एक शख्स की तलाश सुबह 10 बजे तक चलती रही. मंगलवार को राहत दलों ने मलबे से तीन और शव बरामद किए. इनमें मां-बेटे सुरेंद्र कौर और गुरप्रीत सिंह के शव घर की छत काटकर निकाले गए. दोनों घर के नीचे दबे हुए थे. इसके अलावा मलबे में एक व्यक्ति स्कूटर सहित दबा हुआ मिला, जिसकी पहचान डढ़याल निवासी प्रकाश शर्मा के रूप में हुई है. तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. बताया जा रहा है कि स्कूटर सवार के साथ कोई और भी था. अभी भी राहत एवं बचाव कार्य जारी है. साथ ही टाटा सूमो के दबे होने की सूचना पर भी सर्च ऑपरेशन चल रहा था, जिसका शव अब बरामद कर लिया गया है. मृतक की पहचान सुंदरनगर के ही खतरवाड़ी गांव निवासी राहुल मंडयाल के रूप में हुई है और वह टाटा सूमो गाड़ी में सवार था. हादसे की सूचना मिलते ही सुंदरनगर के विधायक राकेश जम्वाल, डीसी मंडी अपूर्व देवगन और एसपी मंडी साक्षी वर्मा राहत एवं बचाव दल के साथ मौके पर पहुंचे थे.
मौके पर पहुंचे डीसी मंडी अपूर्व देवगन.सुंदरनगर के विधायक राकेश जम्वाल ने बताया कि मौके पर प्रशासन और बचाव टीमों ने रेस्क्यू आपरेशन चलाया है. उन्होंने इस हादसे पर दुख व्यक्त करते हुए प्रभावितों को हर संभव मदद का भरोसा भी दिलाया.
Heart breaking to see innocent lives going like This: हिमाचल के मंडी के सुंदरनगर के जंगम बाग BBMB कॉलोनी में मंगलवार शाम लैंडस्लाइड की चपेट में 2 घर आ गए और 5 लोग दब गए. एक ही परिवार की मां-बेटी की मौत हो गई. बाप-बेटा और महिला भी मलबे में दबी है।@14NDRF#himachallandslide pic.twitter.com/IGN21eeGQI
बरसात में कटिंग, तभी हुआ हादसा
इस हादसे को लेकर स्थानीय लोगों में आक्रोश देखने को मिल रहा है. स्थानीय निवासी संजय और सुनील ने बताया कि इस घर के पास विभाग की तरफ से कटिंग करके पाइपें डालने का कार्य किया जा रहा था, जिस कारण यह हादसा हुआ है. यह कार्य बरसात के बाद भी किया जा सकता था. यदि कटिंग का कार्य नहीं चला होता तो यह हादसा भी नहीं होता. इन्होंने सरकार और प्रशासन से इस पर कार्रवाई की मांग उठाई है.
सुंदरनगर उपमंडल के जमंगबाग में बीबीएमबी कॉलोनी के में पहाड़ी का एक हिस्सा दरक कर दो घरों के उपर आ गिरा.
गौरतलब है कि इस हादसे में सुरेंद्र कौर और शांति देवी के घरों का नामों निशां ही मिट गया है जबकि साथ लगता कुलदीप का घर भी गिरने की कगार पर पहुंच गया है. सुरेंद्र कौर और उसका बेटा गुरप्रीत सिंह मलबे में दबे हुए हैं जबकि गुरप्रीत (सोनू) की पत्नी भारती (28) और 3 वर्षीय बेटी कीरत की मौत हो चुकी है.
Results-driven journalist with 14 years of experience in print and digital media. Proven track record of working with esteemed organizations such as Dainik Bhaskar, IANS, Punjab Kesari and Amar Ujala. Currently...और पढ़ें
Results-driven journalist with 14 years of experience in print and digital media. Proven track record of working with esteemed organizations such as Dainik Bhaskar, IANS, Punjab Kesari and Amar Ujala. Currently...
और पढ़ें
Location :
Mandi,Himachal Pradesh
First Published :
September 03, 2025, 07:46 IST