Last Updated:November 10, 2025, 07:57 IST
स्पाइस जेट फ्लाइट की कोलकाता में इमरजेंसी लैंडिग करानी पड़ी. दरअसल, फ्लाइट के एक इंजन फेल होने की खबर मिली. एयरपोर्ट ऑथरटी और पायलट की सूझबुझ से विमान को सुरक्षित उतार लिया गया. किसी प्रकार की नुकसान की खबर नहीं है.
स्पाइस जेट का कोलकाता में इमरजेंसी लैंडिग.Spice Jet Flight Emergency Landing: मुंबई से कोलकाता जा रहे स्पाइसजेट के एक विमान को रविवार देर रात आपातकालीन लैंडिंग करानी पड़ी, क्योंकि उसके एक इंजन में तकनीकी खराबी आ गई थी. 170 से ज़्यादा यात्रियों को ले जा रही उड़ान SG670, पायलट द्वारा पूर्ण आपातकाल घोषित करने के बाद, रात लगभग 11:38 बजे नेताजी सुभाष चंद्र बोस अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर सुरक्षित उतर गई. हवाई अड्डे के अधिकारियों ने बताया कि सभी यात्री और क्रू-मेंबर्स के सदस्य सुरक्षित हैं.
कोलकाता हवाई अड्डे के अधिकारियों के अनुसार, मुंबई के छत्रपति शिवाजी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे से उड़ान भरने वाला यह विमान कोलकाता पहुंच ही रहा था, तभी पायलट ने एक इंजन में खराबी की सूचना दी. खराबी का आभास होने पर, पायलट ने हवाई अड्डे के अधिकारियों को तुरंत जानकारी दी. जानकारी मिलते ही एयरपोर्ट ऑथरटी तुरंत इमरजेंसी की घोषणा कर आपातकालीन लैंडिंग के लिए रूट क्लियर किया.
हवाई अड्डे के अधिकारियों ने बताया कि हवाई अड्डे की इमरजेंसी रेसपॉन्स टीम, जिसमें दमकल गाड़ियां, एम्बुलेंस और मेडिकल टीम थी, उनको लैंडिंग वाले स्थान पर तैनात किया गया था. हवाई अड्डे के अधिकारियों के अनुसार, फ्लाइट में 170 यात्रियों और क्रू-मेंबर सवार थे. विमान रात 11.27 बजे सुरक्षित रूप से उतर गया. रात 11.38 बजे एयरपोर्ट पर लगे पूर्ण इमरजेंसी हटा लिया गया.
दीप राज दीपक 2022 में न्यूज़18 से जुड़े. वर्तमान में होम पेज पर कार्यरत. राजनीति और समसामयिक मामलों, सामाजिक, विज्ञान, शोध और वायरल खबरों में रुचि. क्रिकेट और मनोरंजन जगत की खबरों में भी दिलचस्पी. बनारस हिंदू व...और पढ़ें
दीप राज दीपक 2022 में न्यूज़18 से जुड़े. वर्तमान में होम पेज पर कार्यरत. राजनीति और समसामयिक मामलों, सामाजिक, विज्ञान, शोध और वायरल खबरों में रुचि. क्रिकेट और मनोरंजन जगत की खबरों में भी दिलचस्पी. बनारस हिंदू व...
और पढ़ें
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
Location :
Kolkata,West Bengal
First Published :
November 10, 2025, 07:44 IST

3 hours ago
