Last Updated:November 14, 2025, 09:21 IST
Harsidhi (SC) Chunav Result 2025: हरसिद्धि (हरसिद्धि पकरिया) बिहार के 70 विधानसभा क्षेत्रों में से एक है, जो पूर्वी चंपारण जिले में स्थित है. हरसिद्धि, पूर्वी चंपारण की अनुसूचित जाति सीट है, जहां 2025 चुनाव में कृष्ण नंदन पासवान, राजेंद्र कुमार और अवधेश कुमार प्रमुख उम्मीदवार हैं. 2020 में भाजपा ने जीत दर्ज की थी.
हरसिद्धि विधानसभा सीट से प्रमुख उम्मीदवार. (News18)Harsidhi (SC) Chunav Result 2025: बिहार विधान सभा की सभी सीटों पर मतगणना शुरू हो चुकी है. इसी क्रम में हरसिद्धि सीट पर काउंटिंग शुरू हो चुकी है. यहां आरजेडी और बीजेपी के प्रत्याशी के बीच कड़ी टक्कर हो सकती है.
हरसिद्धि (हरसिद्धि पकरिया) बिहार के 70 विधानसभा क्षेत्रों में से एक है, जो पूर्वी चंपारण जिले में स्थित है. यह क्षेत्र हरसिद्धि और तुरकौलिया प्रखंडों को मिलाकर बना है. साल 2008 में परिसीमन आयोग की सिफारिश के बाद इसका दर्जा सामान्य श्रेणी से अनुसूचित जाति (SC) के लिए आरक्षित कर दिया गया. इसके बाद से अब तक तीन चुनाव इस सीट पर आरक्षित श्रेणी में हो चुके, जिनमें भाजपा और राजद मुख्य प्रतिद्वंद्वी बनकर उभरे हैं. हरसिद्धि की सीमा सात अन्य विधानसभा क्षेत्रों से लगती है. बता दें कि, हरसिद्धि विधानसभा क्षेत्र में 2025 के विधानसभा चुनाव के लिए मतदाता सूची में कुल 273087 पंजीकृत मतदाता थे, जिनमें से 143810 पुरुष और 129277 महिलाएं थी. वहीं, 2020 के विधानसभा चुनाव में कुल 267915 पंजीकृत मतदाता थे, जिनमें से 140836 पुरुष, 127073 महिलाएं और 6 थर्ड जेंडर शामिल थे.
हरसिद्धि बिहार के पूर्वी चंपारण जिले में स्थित एक अनुसूचित जाति वर्ग की विधानसभा सीट है. हरसिद्धि की सीमा सात अन्य विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों से लगती है. यह निर्वाचन क्षेत्र लगभग 319.18 वर्ग किलोमीटर क्षेत्र में फैला है. बता दें कि, हरसिद्धि विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में 2025 के बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में मंगलवार, 11 नवंबर 2025 को मतदान हुआ था. भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, 2020 में इस सीट पर 63.23% मतदान हुआ था.
2025 के प्रमुख उम्मीदवार (हरसिद्धि सीट से)
कृष्ण नंदन पासवान (बीजेपी) वर्तमान विधायक
राजेंद्र कुमार (आरजेडी)
अवधेश कुमार (जन सुराज)
बता दें कि इनके अलावा, हरसिद्धि सीट से किसान सूरज दल के अलावा कुछ निर्दलीय प्रत्याशी भी मैदान में ताल ठोंक रहे हैं. बता दें कि, हरसिद्धि एक अनुसूचित वर्ग की विधानसभा सीट है, जो बिहार के पूर्वी चंपारण जिले में आती है. यहां पिछले चुनाव में बीजेपी और आरजेडी प्रत्याशी में सीधी टक्कर देखने को मिली थी. फिलहाल हरसिद्धि सीट पर बीजेपी से कृष्ण नंदन पासवान विधायक हैं, जो 2025 के चुनाव में फिर से मजबूत दावेदार माने जा रहे हैं.
हरसिद्धि विधानसभा चुनाव 2025 अपडेट्स
अबतक आए रुझानों के मुताबिक, वर्तमान विधायक और बीजेपी प्रत्याशी कृष्ण नंदन पासवान आगे चल रहे हैं.हरसिद्धि में 2020 में ये था जीत का अंतर
2020 के बिहार विधानसभा चुनावों में, भाजपा के कृष्णनंदन पासवान ने इस निर्वाचन क्षेत्र से राजद के कुमार नागेंद्र बिहारी को 15685 वोटों के अंतर से हराया था, जोकि इस सीट पर हुए कुल वोटों का 9.22% था. 2020 के बिहार विधानसभा चुनाव में इस सीट पर भाजपा के कृष्णनंदन पासवान को 49.71% वोट शेयर मिला था.
ललित कुमार को पत्रकारिता के क्षेत्र में 8 साल से अधिक का अनुभव है. उन्होंने अपने करियर की शुरुआत प्रिंट मीडिया से की थी. इस दौरान वे मेडिकल, एजुकेशन और महिलाओं से जुड़े मुद्दों को कवर किया करते थे. पत्रकारिता क...और पढ़ें
ललित कुमार को पत्रकारिता के क्षेत्र में 8 साल से अधिक का अनुभव है. उन्होंने अपने करियर की शुरुआत प्रिंट मीडिया से की थी. इस दौरान वे मेडिकल, एजुकेशन और महिलाओं से जुड़े मुद्दों को कवर किया करते थे. पत्रकारिता क...
और पढ़ें
First Published :
November 14, 2025, 07:09 IST

1 week ago
