Last Updated:November 24, 2025, 08:42 IST
Bhagalpur Crime News : बिहार में नई सरकार बन चुकी है और प्रदेश में कानून-व्यवस्था को लेकर लगातार सरकार की ओर से दावे किए जा रहे हैं. कहा जा रहा है कि अपराधियों को बिहार छोड़ना होगा. लेकिन, रविवार की देर रात भागलपुर के पीरपैंती में जो हुआ वह जंगलराज के जमाने की याद दिला गया. एक बारात पर अज्ञात बदमाशों ने हमला कर दूल्हे की गाड़ी रोकी, महिलाओं से अभद्रता की, जेवरात लूटे, कई घायल हुए.
भागलपुर के पीरपैंती थाना क्षेत्र में बारात पर हमला, महिलाओं से अभद्रता और लूटपाट. भागलपुर/विकास कुमार सिंह. बिहार के भागलपुर जिले के पीरपैंती थाना क्षेत्र में रविवार रात को एक शादी की बारात पर हमले की घटना ने इलाके में दहशत फैला दी. सिवानपुर गांव से निकली बारात इशीपुर थाना क्षेत्र के सीमानपुर मोड़ के पास पहुंची, तभी अज्ञात बदमाशों ने दूल्हे की गाड़ी को रोक लिया. हमलावरों ने न केवल मारपीट की, बल्कि बारात में शामिल महिलाओं के साथ अभद्र व्यवहार भी किया. घटना इतनी भयावह थी कि बारातियों में दहशत फैल गई और कई लोग घायल हो गए. स्थानीय पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए कई थानों की फोर्स मौके पर पहुंचाई और जांच शुरू कर दी.
लाखों की लूट, कई लोगों को चोट
डर और परेशानी के बीच पीड़ितों ने घटना की पूरी कहानी बताई. बारात में शामिल सदस्यों के अनुसार, सिवानपुर से निकली बारात जब इशीपुर थाना क्षेत्र के सीमानपुर मोड़ के पास पहुंची, तभी अज्ञात बदमाशों ने दूल्हे की गाड़ी समेत बारात को घेर लिया और हमला कर दिया.घटना रात करीब 11 बजे की है. गाड़ी रोके जाने के बाद बदमाशों ने चालक से मारपीट की और दूल्हे और उसके साथियों को कार से बाहर खींच लिया. हमलावरों ने लाठी-डंडों से कई बारातियों पर हमला किया. इस दौरान महिलाओं से अभद्र व्यवहार किया गया और उनके हाथों से सोने-चांदी के जेवरात खींच लिए गए. प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि हमलावरों की संख्या 10–15 थी और वे बार-बार धमकी दे रहे थे- सब निकाल दो, वरना जान से मार देंगे.
इलाके में अपराधियों का सक्रिय गिरोह
लूट की यह वारदात केवल 10–15 मिनट चली, लेकिन इसका प्रभाव गंभीर रहा. दूल्हे के पिता ने बताया कि शादी की खुशियों में अचानक अफरा-तफरी मच गई. महिलाओं से हुई बदसलूकी ने पूरे परिवार को हिलाकर रख दिया. बदमाशों ने लगभग 5 लाख रुपये के आभूषण और नकदी ले लिए. दूल्हे की कार को भी नुकसान पहुंचाया गया. हमले में दो से तीन बाराती गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. स्थानीय लोगों का कहना है कि इस रूट पर रात में लूटपाट की घटनाएं पहले भी हुई हैं, लेकिन शादी की बारात पर हमला पहली बार हुआ है. ग्रामीणों में इस घटना को लेकर काफी आक्रोश है.
अपराध पर सवाल, सुरक्षा को लेकर चिंता
घटना के बाद पुलिस ने इलाके में अतिरिक्त फोर्स तैनात कर दी है ताकि कोई और घटना न हो. स्थानीय लोगों ने प्रशासन से सड़कों पर गश्त बढ़ाने और रात के समय निगरानी मजबूत करने की मांग की है. पीड़ित परिवार ने मांग की है कि हमलावरों को कड़ी सजा दी जाए, ताकि भविष्य में ऐसी वारदातें न हो. इस हमले ने पूरे क्षेत्र में डर और असुरक्षा का माहौल बना दिया है. यह घटना बिहार के ग्रामीण इलाकों में बढ़ते अपराध की ओर इशारा करती है. पुलिस की कमजोर निगरानी ऐसी घटनाओं को बढ़ावा दे रही है.
पत्रकारिता क्षेत्र में 22 वर्षों से कार्यरत. प्रिंट, इलेट्रॉनिक एवं डिजिटल मीडिया में महत्वपूर्ण दायित्वों का निर्वहन. नेटवर्क 18, ईटीवी, मौर्य टीवी, फोकस टीवी, न्यूज वर्ल्ड इंडिया, हमार टीवी, ब्लूक्राफ्ट डिजिट...और पढ़ें
पत्रकारिता क्षेत्र में 22 वर्षों से कार्यरत. प्रिंट, इलेट्रॉनिक एवं डिजिटल मीडिया में महत्वपूर्ण दायित्वों का निर्वहन. नेटवर्क 18, ईटीवी, मौर्य टीवी, फोकस टीवी, न्यूज वर्ल्ड इंडिया, हमार टीवी, ब्लूक्राफ्ट डिजिट...
और पढ़ें
Location :
Bhagalpur,Bihar
First Published :
November 24, 2025, 08:42 IST

37 minutes ago
