Last Updated:November 24, 2025, 05:59 IST
Today Weather News: बंगाल की खाड़ी में बिगड़े मौसमी प्रणाली की वजह से तामिलनाडु और केरल में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. वहीं, दिल्ली-एनसीआर के साथ-साथ उत्तर पश्चिमी भारत में में अगले चार में तीन से चार डिग्री सेल्सियस तापमान गिरने की संभावना है. हालांकि, जहरीले हवा के साथ दिल्ली का न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्सिय के आसपास बना हुआ है. मौसम विभाग ने पश्चिमी उत्तर प्रदेश में घने कोहरे का अलर्ट जारी किया है.
साइक्लोन सेनयार आज रंग दिखाना शुरू करेगा. (फाइल फोटो)Weather : सेनयार साइक्लोन का आना तय माना जा रहा है. बंगाल की खाड़ी और स्ट्रेट ऑफ मलक्का में बना ले प्रेशर अब डिप्रेशन में बदलना शुरू हो गया है. मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार आज से उसका असर दिखना शुरू हो जाएगा. वहीं, उत्तर भारत में ठंड के प्रकोप बढ़ने की संभावना जताई गई है. पश्चिमी उत्तर प्रदेश में घने कोहरे का अलर्ट है. दिल्ली-एनसीआर में शीतलहर का दौर शुरू होने वाला है क्योंकि मौसम विभाग का अनुमान है कि आने वाले चार दिनों तक दिल्ली-एनसीआर लगातार पारा में गिरावट दर्ज की जाएगी. सोमवार की सुबह दिल्ली का तापमान औसतन 11 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. हालांकि, मौसम विभाग ने बिहार में कड़ाके की ठंड को लेकर चेतावनी जारी किया है. बिहार के पटना स्थित मौसम केंद्र के अनुसार, आज यानी सोमवार को 2-4 डिग्री सेल्सियस तापमान गिरने की संभावना है. राजस्थान के शेखावटी में शीतलहर की मार बढ़ गई है. अगर पहाड़ों की बात करें तो हिमाचल प्रदेश में फ्रेस बर्फबारी की चेतावनी जारी की गई है. टूरिस्टों और लोकल को सावधानी बरतने की सलाह दी गई है.
साइक्लोन का प्रभाव: बंगाल की खाड़ी में बन रहे मौसमी प्रणाली की वजह से दक्षिण भारत के पूर्वी तटीय राज्य हाई अलर्ट हैं. मौसम विभाग साइक्लोन सेनयार को लेकर अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार, चक्रवाती तूफान सेनयार आज अपना रूप धारण कर लेगा क्योंकि दक्षिण अंडमान सागर के ऊपर बना लो प्रेशर एरिया अब डिप्रेशन में बनने वाला है, जो साइक्लोन बनने की प्रक्रिया का ही हिस्सा है.
भारी बारिश का होगा तांडव
मौसम विभाग की बुलेटिन में कहा गया है कि दक्षिण अंडमान सागर के ऊपर 24 नवंबर को एक डिप्रेशन बनने की संभावना है. इसे देखते हुए मौसम विभाग ने तामिलनाडु और केरल में मूसलाधार बारिश का ऑरेंज चेतावनी जारी किया है. आंध्र प्रदेश में भारी बारिश के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग ने बताया कि ओडिशा और पश्चिम बंगाल में भी भारी बारिश की संभावना है.
कहां कब तक बारिश-
मौसम विभाग ने अपने दैनिक रिपोर्ट में केरल, आंध्र प्रदेश और तामिलनाडु में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. बंगला की खाड़ी में अंडमान सागर के पास उठे बवंडर की वजह से मौसम विभाग ने अंडमान-निकोबार आइलैंड पर 28 नवंबर तक मूसलाधार बारिश की चेतावनी जारी किया है. वहीं, केरल में 26 नवंबर, तो तामिलनाडु में 26 नवंबर तक मूसलाधार बारिश की संभावना है. मौसम विभाग ने बताया कि आंध्र प्रदेश, पांडिचेरी और आसपास के इलाकों में भारी बारिश की संभावना है. इसके साथ ही इन इलाकों में 40 से 50 किलोमीटर की रफ्तार से आंधी-तूफान आने की संभावना है.
उत्तर भारत का ताजा हाल
उत्तर भारत में अच्छी-खासी ठंड की शुरुआत हो गई है. मैदानी इलाकों में तापमान में गिरावट जारी है. मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, दिल्ली-एनसीआर में अधिकतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है. दिल्ली-एनसीआर और पंजाब-हरियाणा में आने वाले 4 दिनों तक तापमान में 3 से 4 डिग्री की कमी दिखेगी. साथ ही 10-15 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं भी चलने संभावना है. तापमान में धीरे-धीरे गिरावट के साथ, मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि कोहरा और सुखी ठंड बच्चों और बुजुर्गों के लिए चुनौतियां पैदा कर सकती है.
कोहरा अलर्ट
पंजाब, बिहार, पूर्वी उत्तर प्रदेश और पश्चिमी मध्य प्रदेश समेत उत्तर भारत के आसमान में हल्की कोहरे की चादर छाई हुई है. अगले दो-तीन दिनों में मध्य भारत, महाराष्ट्र और गुजरात के कुछ हिस्सों में तापमान में थोड़ी वृद्धि हो सकती है. मौसम विभाग ने पश्चिमी उत्तर प्रदेश के लिए घने कोहरे का अलर्ट जारी किया है.
दीप राज दीपक 2022 में न्यूज़18 से जुड़े. वर्तमान में होम पेज पर कार्यरत. राजनीति और समसामयिक मामलों, सामाजिक, विज्ञान, शोध और वायरल खबरों में रुचि. क्रिकेट और मनोरंजन जगत की खबरों में भी दिलचस्पी. बनारस हिंदू व...और पढ़ें
दीप राज दीपक 2022 में न्यूज़18 से जुड़े. वर्तमान में होम पेज पर कार्यरत. राजनीति और समसामयिक मामलों, सामाजिक, विज्ञान, शोध और वायरल खबरों में रुचि. क्रिकेट और मनोरंजन जगत की खबरों में भी दिलचस्पी. बनारस हिंदू व...
और पढ़ें
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
November 24, 2025, 05:59 IST

58 minutes ago
