सिद्धारमैया vs डी के शिवकुमार: कर्नाटक में CM बदलने को लेकर अटकलें तेज

1 hour ago

Last Updated:November 23, 2025, 21:35 IST

 कर्नाटक में CM बदलने को लेकर अटकलें तेजकर्नाटक में सीएम पद को लेकर सिद्धारमैया और डी के शिवकुमार में खींचतान की अटकलें हैं. (फाइल फोटो)

बेंगलुरु. कर्नाटक में मुख्यमंत्री बदलने को लेकर अटकलें बंद होने का नाम नहीं ले रही हैं. ऐसे में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने रविवार को कहा कि यह जो कुछ भी है, इस पर पार्टी आलाकमान फैसला लेगा तथा फिलहाल उनके पास कहने के लिए कुछ नहीं है. कांग्रेस प्रमुख के इस बयान से एक दिन पहले यहां मुख्यमंत्री सिद्धारमैया के साथ उनकी एक घंटे से अधिक समय तक बैठक हुई थी.

खरगे ने यहां अपने आवास पर पत्रकारों से कहा, “जो भी घटनाक्रम हुए हैं, उनके बारे में कहने के लिए मेरे पास कुछ नहीं है. इसलिए आप (मीडिया) यहां खड़े होकर अपना समय बर्बाद कर रहे हैं और मुझे भी बुरा लग रहा है. जो होना है, आलाकमान करेगा. आपको इस बारे में और चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है.”

कर्नाटक में कांग्रेस सरकार का पांच में से ढाई साल का कार्यकाल 20 नवंबर को पूरा हो गया. ऐसे में मुख्यमंत्री बदलने की अटकलों के बीच सत्तारूढ़ पार्टी में सत्ता संघर्ष तेज हो गया है. खरगे से मिलने के बाद शनिवार रात पत्रकारों से बातचीत में सिद्धारमैया ने मुख्यमंत्री के रूप में अपने कार्यकाल से जुड़े सवाल के जवाब में कहा था कि वह आलाकमान के फैसले का पालन करेंगे, और सभी को ऐसा ही करना चाहिए.

सिद्धारमैया की एक सप्ताह से भी कम समय में खरगे के साथ यह दूसरी मुलाकात थी. हालांकि, सिद्धरमैया ने नेतृत्व परिवर्तन को लेकर जारी चर्चाओं को अटकलें करार दिया था. मुख्यमंत्री की एआईसीसी प्रमुख के साथ बैठक से पहले उपमुख्यमंत्री डी के शिवकुमार के समर्थक कुछ विधायकों ने 20 नवंबर को सरकार का ढाई साल का कार्यकाल पूरा होने पर दिल्ली जाकर खरगे से मुलाकात की थी. हालांकि, शिवकुमार ने कहा कि उन्हें यह जानकारी नहीं थी कि विधायक दिल्ली खरगे से मिलने गए हैं.

मुख्यमंत्री सिद्धारमैया के करीबी माने जाने वाले मंत्री एच. सी. महादेवप्पा और के. वेंकटेश ने रविवार को खरगे से उनके आवास पर मुलाकात की. खरगे से मुलाकात के बाद पत्रकारों से बात करते हुए महादेवप्पा ने कहा कि अभी मुख्यमंत्री बदलने की कोई स्थिति नहीं है, और अगर ऐसी स्थिति आती है, तो कांग्रेस आलाकमान फैसला करेगा. उन्होंने खरगे से मुलाकात को शिष्टाचार भेंट बताते हुए कहा कि बैठक के दौरान पार्टी को संगठित करने और आगामी स्थानीय निकाय चुनाव की तैयारियों पर चर्चा हुई.

महादेवप्पा ने कहा कि पार्टी नेतृत्व में बदलाव का कोई सवाल ही नहीं है और मुख्यमंत्री सिद्धारमैया अच्छी तरह से काम कर रहे हैं. महादेवप्पा ने मुख्यमंत्री बदलने को लेकर राय शुमारी कराने के लिए पार्टी में किसी हस्ताक्षर अभियान से भी इनकार कर दिया. उन्होंने कहा, “अब तक किसी ने हमें कॉल नहीं की है और न ही किसी और तरह संपर्क किया है.” महादेवप्पा ने कहा, “कांग्रेस अपना कार्यकाल पूरा करेगी और 2028 में सत्ता में वापस आएगी. मुख्यमंत्री 2028 तक रहेंगे और कार्यकाल पूरा करेंगे.”

पार्टी सूत्रों के अनुसार, एक ओर सिद्धरमैया अपने मंत्रिमंडल में फेरबदल के लिए दबाव डाल रहे हैं, तो दूसरी ओर शिवकुमार चाहते हैं कि पार्टी पहले नेतृत्व परिवर्तन पर फैसला करे. पार्टी के कई सूत्रों के अनुसार, अगर कांग्रेस आलाकमान मंत्रिमंडल फेरबदल को मंजूरी देता है, तो यह संकेत होगा कि वर्तमान मुख्यमंत्री सिद्धारमैया पांच साल का कार्यकाल पूरा करेंगे. सूत्रों का कहना है कि इससे मुख्यमंत्री बनने की शिवकुमार की संभावनाएं कमजोर पड़ जाएंगी.

मई 2023 में विधानसभा चुनाव परिणामों की घोषणा के बाद मुख्यमंत्री पद के लिए सिद्धरमैया और शिवकुमार के बीच कड़ी प्रतिस्पर्धा थी. कांग्रेस ने शिवकुमार को मनाने में कामयाबी हासिल की और उन्हें उपमुख्यमंत्री बनाया.

उस समय कुछ खबरें आई थीं कि “बारी बारी से मुख्यमंत्री पद संभालने के फॉर्मूले” के आधार पर समझौता हुआ है. खबरों में कहा गया था कि समझौते के अनुसार शिवकुमार ढाई साल बाद मुख्यमंत्री बनेंगे. हालांकि, पार्टी ने इस फॉर्मूले की पुष्टि नहीं की थी.

Rakesh Ranjan Kumar

राकेश रंजन कुमार को डिजिटल पत्रकारिता में 10 साल से अधिक का अनुभव है. न्यूज़18 के साथ जुड़ने से पहले उन्होंने लाइव हिन्दुस्तान, दैनिक जागरण, ज़ी न्यूज़, जनसत्ता और दैनिक भास्कर में काम किया है. वर्तमान में वह h...और पढ़ें

राकेश रंजन कुमार को डिजिटल पत्रकारिता में 10 साल से अधिक का अनुभव है. न्यूज़18 के साथ जुड़ने से पहले उन्होंने लाइव हिन्दुस्तान, दैनिक जागरण, ज़ी न्यूज़, जनसत्ता और दैनिक भास्कर में काम किया है. वर्तमान में वह h...

और पढ़ें

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

Location :

Bangalore,Karnataka

First Published :

November 23, 2025, 21:35 IST

homenation

सिद्धारमैया vs डी के शिवकुमार: कर्नाटक में CM बदलने को लेकर अटकलें तेज

Read Full Article at Source