मदनी के बयान पर सियासत तेज, BJP ने 'वोट बैंक' और आतंकवाद पर कांग्रेस को घेरा

1 hour ago

Last Updated:November 23, 2025, 18:40 IST

BJP Attack Congress: मौलाना अरशद मदनी के बयान का कांग्रेस नेता उदित राज ने समर्थन किया. जिसके बाद भाजपा ने कांग्रेस पर वोट बैंक और आतंकवाद समर्थन का आरोप लगाया. बीजेपी ने राहुल गांधी की नेतृत्व क्षमता पर भी सवाल उठाए.

मदनी के बयान पर सियासत तेज, BJP ने 'वोट बैंक' और आतंकवाद पर कांग्रेस को घेराजमीयत उलेमा-ए-हिंद के अध्यक्ष मौलाना अरशद मदनी. (फाइल फोटो)

नई दिल्ली. जमीयत उलेमा-ए-हिंद के अध्यक्ष मौलाना अरशद मदनी ने भारत में मुसलमानों के साथ भेदभाव का आरोप लगाया है. मदनी के विवादित बयानों पर सियासत तेज हो गई है. वहीं, कांग्रेस नेता उदित राज ने मदनी के बयान का समर्थन किया है. इसको लेकर भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रदीप भंडारी ने कांग्रेस पर हमला बोला है. उन्‍होंने कहा कि आतंकवाद पर कांग्रेस की सोच ‘वोट बैंक’ पर आधारित है.

भाजपा प्रवक्ता प्रदीप भंडारी ने आईएएनएस से बातचीत में इस मुद्दे पर कांग्रेस को कठघरे में खड़ा करते हुए कहा कि मदनी के बयान का कांग्रेस नेता द्वारा समर्थन किया जाना यह साबित करता है कि आतंकवाद पर कांग्रेस की सोच ‘वोट बैंक’ आधारित है. भंडारी ने आरोप लगाया कि यही वह मानसिकता है, जिसके तहत सोनिया गांधी ने बाटला हाउस के आतंकियों के लिए आंसू बहाए थे.

भंडारी ने कहा कि अब कांग्रेस नेता और राहुल गांधी के करीबी उदित राज द्वारा मदनी के बयान को सही ठहराना इस बात का प्रमाण है कि कांग्रेस ‘वोट बैंक’ की राजनीति के लिए आतंकियों का समर्थन करने से भी पीछे नहीं हटती. उन्होंने आरोप लगाया कि जिस कांग्रेस ने 26/11 आतंकी हमले को लेकर आरएसएस के खिलाफ झूठी थ्योरी गढ़ी थी, वही पार्टी आज खुले तौर पर ऐसे बयानों का पक्ष ले रही है. यह कांग्रेस की देशविरोधी राजनीति का एक और उदाहरण है.

इंडिया अलायंस का नेतृत्व समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव को देने से जुड़े सपा विधायक रविदास मेहरोत्रा के बयान पर भी प्रदीप भंडारी ने कांग्रेस और राहुल गांधी पर सीधा हमला किया. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी को देश की जनता तो क्या, विपक्षी दल भी अब गंभीरता से नहीं लेते. भंडारी ने दावा किया कि इंडिया अलायंस के भीतर ही राहुल गांधी की नेतृत्व क्षमता को लेकर असहमति स्पष्ट है और बिहार में कांग्रेस नेता अपनी ही पार्टी की टॉप लीडरशिप के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन कर रहे हैं.

भंडारी ने कहा कि पीएम मोदी ने कहा था कि बिहार में चुनाव परिणाम आने के बाद विपक्षी दलों में आपसी टकराव बढ़ेगा. उन्होंने राहुल गांधी को ‘पॉलिटिकल फेल्योर’ बताते हुए कहा कि वह अब तक करीब 95 चुनाव हार चुके हैं, और विपक्षी दलों ने ही उन्हें अस्वीकार कर दिया है. जब विपक्ष के नेता ही राहुल गांधी को नेतृत्व के लायक नहीं मानते, तो देश की जनता उनका समर्थन क्यों करेगी.

Rakesh Ranjan Kumar

राकेश रंजन कुमार को डिजिटल पत्रकारिता में 10 साल से अधिक का अनुभव है. न्यूज़18 के साथ जुड़ने से पहले उन्होंने लाइव हिन्दुस्तान, दैनिक जागरण, ज़ी न्यूज़, जनसत्ता और दैनिक भास्कर में काम किया है. वर्तमान में वह h...और पढ़ें

राकेश रंजन कुमार को डिजिटल पत्रकारिता में 10 साल से अधिक का अनुभव है. न्यूज़18 के साथ जुड़ने से पहले उन्होंने लाइव हिन्दुस्तान, दैनिक जागरण, ज़ी न्यूज़, जनसत्ता और दैनिक भास्कर में काम किया है. वर्तमान में वह h...

और पढ़ें

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

Location :

New Delhi,Delhi

First Published :

November 23, 2025, 17:50 IST

homenation

मदनी के बयान पर सियासत तेज, BJP ने 'वोट बैंक' और आतंकवाद पर कांग्रेस को घेरा

Read Full Article at Source