'कोई चंडीगढ़ की एक इंच जमीन भी लेने की कोशिश करेगा तो बर्दाश्त नहीं करेंगे'

1 hour ago

Last Updated:November 24, 2025, 01:56 IST

'कोई चंडीगढ़ की एक इंच जमीन भी लेने की कोशिश करेगा तो बर्दाश्त नहीं करेंगे'केंद्र ने कहा है कि चंडीगढ़ को आर्टिकल 240 के दायरे में लाने का कोई प्रस्ताव नहीं है. (फाइल फोटो)

नई दिल्ली. चंडीगढ़ को आर्टिकल 240 के दायरे में लाने की खबरों पर शुरू हुए विवाद पर केंद्रीय मंत्री एस. रवनीत सिंह ने कहा कि पंजाब के लोगों के लिए चंडीगढ़ जान से प्यारा है. पूरी भाजपा चंडीगढ़ के लिए है. उन्होंने पंजाब यूनिवर्सिटी को लेकर कहा कि जल्द ही वहां चुनाव की तारीखों का ऐलान होगा.

चंडीगढ़ को आर्टिकल 240 के दायरे में लाने की चर्चा पर पंजाब के सीएम भगवंत मान ने कहा कि यह अन्याय है. उन्होंने कहा कि चंडीगढ़ पंजाब का अभिन्न हिस्सा है, जबकि कांग्रेस अध्यक्ष अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग ने कहा कि चंडीगढ़ को छीनने की कोशिश के गंभीर नतीजे होंगे.

इस विवाद पर केंद्रीय मंत्री एस. रवनीत सिंह ने कहा कि कोई एक इंच जमीन भी लेने की कोशिश करेगा तो हम इसे बर्दाश्त नहीं करेंगे. आर्टिकल 240 की बात आने पर मुख्यमंत्री और अन्य नेता तुरंत प्रेस कॉन्फ्रेंस करने पहुंच जाते हैं. वे सोचते नहीं हैं और पढ़ते तक नहीं कि आखिर मामला क्या है. ये कह रहे हैं कि आर्टिकल 240 का मामला संसद भवन में जाना है. संसद भवन में तो हर मुद्दे पर चर्चा होती है. इसके बाद कुछ होता है.

चंडीगढ़ में आर्टिकल 240 को लेकर उन्होंने कहा कि यहां न तो एलजी को भेजने की बात हो रही है, न ही सीमा को लेकर कोई बात कही गई है. न तो वहां कोई कानून बन रहा है. कानून में भी परिवर्तन नहीं किया जा रहा है. हर जगह 58 रिटायरिंग उम्र है, लेकिन चंडीगढ़ में 60 से 65 की उम्र निर्धारित की गई है. इसका फायदा लेने वाले भी पंजाबी ही हैं.

चंडीगढ़ को आर्टिकल 240 के दायरे में लाने और विपक्ष के आरोपों पर उन्होंने कहा कि हमने इस मुद्दे पर सरकार से चर्चा करने के लिए कहा है. सरकार पूरी तरह क्लियर है. जब तक हम केंद्र में हैं, तब तक चिंता करने की जरूरत नहीं है.

उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने पंजाब के लोगों को जख्म दिए हैं, उनकी भावनाओं को ठेस पहुंचाई है. पंजाबियों के अंदर यह भावना रहती है, शायद अब भी केंद्र सरकार यही करेगी. अब केंद्र में नरेंद्र मोदी और अमित शाह बैठे हुए हैं, कोई भी चीज पंजाबियों के बिना इधर से उधर नहीं हो सकती.

वहीं यूनिवर्सिटी को लेकर चल रहे विवाद को लेकर उन्होंने कहा कि जल्द ही चुनाव की तारीख का ऐलान कर दिया जाएगा. इसमें कोई शक करने की जरूरत नहीं है. मुख्यमंत्री और कांग्रेस पार्टी हमेशा से आग लगाने की कोशिश में रहती है. पंजाब को तबाह नहीं होने देंगे.

Rakesh Ranjan Kumar

राकेश रंजन कुमार को डिजिटल पत्रकारिता में 10 साल से अधिक का अनुभव है. न्यूज़18 के साथ जुड़ने से पहले उन्होंने लाइव हिन्दुस्तान, दैनिक जागरण, ज़ी न्यूज़, जनसत्ता और दैनिक भास्कर में काम किया है. वर्तमान में वह h...और पढ़ें

राकेश रंजन कुमार को डिजिटल पत्रकारिता में 10 साल से अधिक का अनुभव है. न्यूज़18 के साथ जुड़ने से पहले उन्होंने लाइव हिन्दुस्तान, दैनिक जागरण, ज़ी न्यूज़, जनसत्ता और दैनिक भास्कर में काम किया है. वर्तमान में वह h...

और पढ़ें

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

Location :

New Delhi,Delhi

First Published :

November 24, 2025, 01:56 IST

homenation

'कोई चंडीगढ़ की एक इंच जमीन भी लेने की कोशिश करेगा तो बर्दाश्त नहीं करेंगे'

Read Full Article at Source