हमले के बाद रेलवे को चिनाब और अंजी ब्रिज पर सुरक्षा के लिए किए गए खास इंतजाम

1 week ago

Last Updated:April 23, 2025, 11:35 IST

Pahlgam Terror Attack- पहलमाग में आतंकी हमले के बाद भारतीय रेलवे ने श्रीनगर कटड़ा रेल लाइन के साथ ही चिनाब और अंजी ब्रिज की सुरक्षा बढ़ा दी है. यहां पर अतिरिक्‍त जवानों की तैनाती के साथ लोकल पुलिस और सुरक्षा एज...और पढ़ें

हमले के बाद रेलवे को चिनाब और अंजी ब्रिज पर सुरक्षा के लिए किए गए खास इंतजाम

आरपीएफ की तैनाती बढ़ाई गयी. सांकेतिक फोटो

हाइलाइट्स

श्रीनगर कटड़ा रेल लाइन में विश्‍व के सबसे ऊंचे ब्रिज हैंचिनाब और अंजी ब्रिज अपने आप में हैं अनूठेश्रीनगर से कटड़ा जाने वाली ट्रेन इसी लाइन से होकर गुजरेगी

नई दिल्‍ली. पहलगाम में पर्यटकों पर हुए आतंकी हमले के बाद हर तरफ सुरक्षा व्‍यवस्‍था चुस्‍त कर दी गयी है और कई राज्‍यों में भी अलर्ट जारी कर दिया गया है. वहीं भारतीय रेलवे द्वारा बनाए गए चिनाब और अंजी ब्रिज तथा कश्‍मीर कटड़ा रेललाइन की सुरक्षा व्‍यवस्‍था कड़ी कर दी गयी है. आसपास की ऊंची पहाडि़यों से भी नजर रखी जा रही है.

उत्‍तर रेलवे के मुख्‍य जनसंपर्क अधिकारी हिमांशु शेखर ने बताया कि श्रीनगर कटड़ा रेल लाइन अपने आप में खास है, इसके साथ ही इस रेल लाइन में बने दो ब्रिज विश्‍व रिकार्ड में हैं. चाहे सबसे ऊंचा चिनाब ब्रिज हो या फिर केबल तार का अंजी ब्रिज. इसी वजह से इन दोनेां ब्रिजों के साथ साथ रेल लाइन पर सुरक्षा व्‍यवस्‍था चुस्‍त कर दी गयी है.

बढ़ाई गयी आरपीएफ की तैनाती

हालांकि श्रीनगर कटड़ा रेल लाइन पर आरपीएफ की तैनाती से पहले थी, लेकिन पहलगाम में हुए हमले के बाद आरपीएफ जवानों की संख्‍या बढ़ा दी गयी है. इस पूरी लाइन पर नजर रखी जा रही है.

सुरक्षा के लिए कोआर्डीनेशन

रेल लाइन और चिनाब-अंजी ब्रिज की सुरक्षा के लिए आरपीएफ की तैनाती के साथ लोकल पुलिस और सुरक्षा एजेंसियों के साथ कोआर्डीनेशन किया जा रहा है. जरूरत के अनुसार मदद ली जा रही है. कई जगह पहाड़ी पर भी जवानों को तैनात किया गया है, जिससे आसपास के पूरे क्षेत्र में नजर रखी जा सके.

कुछ जगह रखी जा रही है पैनी नजर

सुरक्षा व्‍यवस्‍था बढ़ाने के साथ ही कुछ जगह पैनी नजर रखी जा रही है. इनमें विश्‍व प्रसिद्ध चिनाब और अंजी ब्रिज के अलावा उन स्‍थानों पर खास सुरक्षा बरती जा रही है, जहां पर ट्रेन ऑपरेशन के लिए महत्‍वपूर्ण उपकरण लगाए गए हैं. ये उपकरण कई ऐसी जगह लगे हैं, जहां पर आसपास पूरा जंगह या पहाड़ों से घिरे हुए हैं. इतना ही नहीं उत्‍तर रेलवे के दिल्‍ली स्थित मुख्‍यालय से भी नजर रखी जा रही है.

Location :

Jammu and Kashmir

First Published :

April 23, 2025, 11:35 IST

homenation

हमले के बाद रेलवे को चिनाब और अंजी ब्रिज पर सुरक्षा के लिए किए गए खास इंतजाम

Read Full Article at Source