Last Updated:July 29, 2025, 14:49 IST
Parliament Session Priyanka Gandhi: लोकसभा में प्रियंका गांधी ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर सरकार पर हमला बोला. उन्होंने पूछा कि अगर कश्मीर में हालात सामान्य हैं तो पहलगाम में 26 लोगों की जान कैसे गई? हमले में सुरक्षा...और पढ़ें

हाइलाइट्स
प्रियंका गांधी ने संसद में कश्मीर की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठाए.उन्होंने कहा कि सरकार इतिहास की बात करती है हम वर्तमान की.मुंबई हमले के वक्त गृह मंत्री ने इस्तीफा दिया था.संसद के मौजूदा सत्र में ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर चर्चा के दौरान कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा ने लोकसभा में सरकार पर हमला बोला. उन्होंने सबसे पहले देश के शहीदों को नमन किया और कहा कि जो जवान देश की सुरक्षा में शहीद हो गए, उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि तभी मिलेगी जब हम सच्चाई से आंखें मिलाकर बात करें.
रक्षा मंत्री के भाषण पर उठाए सवाल
प्रियंका गांधी ने कहा कि रक्षा मंत्री ने अपने भाषण में बहुत कुछ कहा, देशभक्ति की बातें कीं, इतिहास का जिक्र किया, लेकिन उन्होंने एक बात नहीं बताई– आखिर पहलगाम में हमला कैसे और क्यों हुआ? अगर सरकार ये दावा करती है कि जम्मू-कश्मीर में अब हालात सामान्य हैं, तो फिर इतने बड़े आतंकी हमले को अंजाम कैसे दिया गया?
पहलगाम में कैसे हुई लापरवाही?
उन्होंने कहा कि 22 अप्रैल 2025 को मौसम अच्छा था. हर दिन की तरह उस दिन भी 1000 से 1500 लोग पहलगाम पहुंचे थे. इनमें से कई लोग देश के अलग-अलग हिस्सों से आए थे. सरकार और प्रशासन ने बताया था कि अब कश्मीर में हालात ठीक हैं, आतंकवाद खत्म हो चुका है. लोग इसी भरोसे पर वहां घूमने गए थे.
लेकिन उसी दिन आतंकियों ने हमला किया. प्रियंका ने बताया कि आतंकवादी लोगों को चुन-चुनकर मारते रहे. करीब एक घंटे तक ये सिलसिला चलता रहा लेकिन इस दौरान एक भी सुरक्षा कर्मी नजर नहीं आया. आखिर इतने लंबे समय तक आतंकवादी खुलेआम हमला करते रहे और किसी ने उन्हें रोका तक नहीं?
शुभम द्विवेदी की पत्नी का दर्द सुनाया
प्रियंका गांधी ने इस हमले में मारे गए लोगों में से एक, शुभम द्विवेदी के परिवार की बात भी संसद में रखी. उन्होंने बताया कि शुभम की पत्नी ने कहा, “मैंने अपनी आंखों के सामने अपनी पूरी दुनिया खत्म होते देखी. उस वक्त एक भी सुरक्षा गार्ड आसपास नहीं था. हम वहां सरकार के भरोसे पर गए थे, लेकिन उस दिन ऐसा महसूस हुआ कि सरकार ने हमें अनाथ छोड़ दिया.”
क्या ये है ‘नॉर्मल‘ कश्मीर?
प्रियंका ने सरकार पर तंज कसते हुए पूछा- “क्या यही है वो सामान्य स्थिति जिसकी बात की जाती है? अगर हालात इतने ठीक हैं, तो फिर 26 लोगों की जान कैसे चली गई?” उन्होंने कहा कि सरकार प्रचार जरूर कर रही है कि कश्मीर में सबकुछ सामान्य है, लेकिन सच इससे बिल्कुल उलटा है. सरकार को इस सवाल का जवाब देना ही होगा.
Location :
New Delhi,Delhi