Last Updated:September 18, 2025, 09:29 IST
India Issue Statement on Saudi Arab Pakistan Defence Deal: सऊदी अरब और पाकिस्तान ने स्ट्रैटेजिक म्यूचुअल डिफेंस एग्रीमेंट किया है. इसको लेकर भारत सतर्क है और राष्ट्रीय सुरक्षा पर नजर रखे हुए है. शहबाज शरीफ और मोहम्मद बिन सलमान ने समझौते पर साइन किया है.

India Issue Statement on Saudi Arab Pakistan Defence Deal: सऊदी अरब और पाकिस्तान के बीच मंगलवार को हुए ‘स्ट्रैटेजिक म्यूचुअल डिफेंस एग्रीमेंट’ (रणनीतिक पारस्परिक रक्षा समझौता) को लेकर भारत सरकार ने सतर्क रुख अपनाते हुए कहा है कि वह पूरी स्थिति पर नजर रख रही है. विदेश मंत्रालय ने स्पष्ट किया कि इस समझौते की जानकारी पहले से थी और इसका असर राष्ट्रीय सुरक्षा, क्षेत्रीय तथा वैश्विक स्थिरता के संदर्भ में परखा जाएगा. मंत्रालय के आधिकारिक प्रवक्ता रंधीर जायसवाल ने मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए कहा कि भारत अपनी राष्ट्रीय सुरक्षा और हितों की रक्षा के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है. सभी क्षेत्रों में समग्र राष्ट्रीय सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक कदम उठाता रहेगा.
इस समझौते के तहत किसी भी देश पर आक्रमण को दोनों देशों के खिलाफ आक्रमण माना जाएगा, जो दशकों पुरानी साझेदारी को औपचारिक रूप देता है. रियाद में पाकिस्तानी प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ और सऊदी क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान के बीच हुए इस पैक्ट का ऐलान संयुक्त बयान में किया गया, जिसमें कहा गया कि यह रक्षा सहयोग को मजबूत करेगा और संयुक्त प्रतिरोध को बढ़ावा देगा.
यह समझौता इस्लामी एकजुटता और साझा हितों पर आधारित
पाकिस्तानी मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार यह समझौता इस्लामी एकजुटता और साझा हितों पर आधारित है. सऊदी अधिकारी ने समाचार एजेंसी रॉयटर्स को बताया कि यह एक व्यापक रक्षात्मक समझौता है, जो सभी सैन्य साधनों को कवर करता है. भारतीय विदेश मंत्रालय के बयान में कहा गया- सरकार को जानकारी थी कि यह कदम, जो दोनों देशों के बीच लंबे समय से चली आ रही व्यवस्था को औपचारिक रूप देता है, विचाराधीन था.
जायसवाल ने जोर दिया कि भारत क्षेत्रीय तनावों के बीच अपनी सुरक्षा को प्राथमिकता देगा. विशेषज्ञों का मानना है कि यह पैक्ट दक्षिण एशिया के जटिल भू-राजनीतिक परिदृश्य को प्रभावित कर सकता है, खासकर जब भारत और पाकिस्तान के बीच इस साल मई में एक संक्षिप्त युद्ध हुआ था. सऊदी अरब भारत के साथ भी मजबूत आर्थिक संबंध रखता है, जिसमें व्यापार और निवेश शामिल हैं, जबकि पाकिस्तान के साथ उसके सैन्य संबंध 1960 के दशक से हैं, जहां पाकिस्तान ने 8,200 से अधिक सऊदी सैनिकों को प्रशिक्षित किया है.
न्यूज18 हिंदी में बतौर एसोसिएट एडिटर कार्यरत. मीडिया में करीब दो दशक का अनुभव. दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण, आईएएनएस, बीबीसी, अमर उजाला, जी समूह सहित कई अन्य संस्थानों में कार्य करने का मौका मिला. माखनलाल यूनिवर्स...और पढ़ें
न्यूज18 हिंदी में बतौर एसोसिएट एडिटर कार्यरत. मीडिया में करीब दो दशक का अनुभव. दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण, आईएएनएस, बीबीसी, अमर उजाला, जी समूह सहित कई अन्य संस्थानों में कार्य करने का मौका मिला. माखनलाल यूनिवर्स...
और पढ़ें
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
First Published :
September 18, 2025, 08:28 IST