BMC चुनाव से पहले पवार हुए PM के साथ! उम्र को लेकर बोले- 75 के बाद मैं नहीं...

1 hour ago

Last Updated:September 18, 2025, 11:07 IST

BMC चुनाव से पहले पवार हुए PM के साथ! उम्र को लेकर बोले- 75 के बाद मैं नहीं...पीएम मोदी की 75 साल की उम्र को लेकर शरद पवार ने बड़ी बात कही है.

एनसीपी शरद गुट के प्रमुख शरद पवार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की उम्र को लेकर चल रही चर्चाओं पर एक बड़ा बयान दिया है. कोल्हापुर में एक जनसभा को संबोधित करते हुए पवार ने तंज कसा कि जब वे स्वयं 75 वर्ष की आयु के बाद राजनीति में सक्रिय रहे, तो वे पीएम मोदी को रुकने के लिए कैसे कह सकते हैं. यह बयान उस समय आया है, जब विपक्षी दल पीएम मोदी के 75वें जन्मदिन (17 सितंबर 2025) पर बधाई के साथ यह तंज कस रहे हैं कि बीजेपी का मार्गदर्शक मंडल उनका इंतजार कर रहा है.

पवार का यह बयान उनकी सूझबूझ और राजनीतिक परिपक्वता को दर्शाता है. पवार ने कहा, “मेरे 75वें जन्मदिन पर पीएम मोदी खुद मेरे पास आए थे. उन्होंने बधाई दी और मेरे काम की सराहना की. राजनीति में संस्कृति और सभ्यता का पालन करना चाहिए. जब मैं 75 वर्ष की उम्र पार करने के बाद भी सक्रिय रहा और रुका नहीं, तो मैं मोदी जी को रुकने के लिए कैसे कह सकता हूं?”

पवार का यह बयान सूक्ष्म रूप से बीजेपी की उस नीति पर कटाक्ष है, जिसमें वरिष्ठ नेताओं को 75 वर्ष की आयु के बाद सक्रिय राजनीति से मार्गदर्शक मंडल में भेजने की बात कही जाती थी. इस नीति के तहत लालकृष्ण आडवाणी और मुरली मनोहर जोशी जैसे दिग्गज नेताओं को सक्रिय राजनीति से हटाया गया था. विपक्षी दलों, खासकर कांग्रेस और इंडिया गठबंधन के नेताओं ने पीएम मोदी के जन्मदिन पर तंज कसते हुए कहा कि अब उनकी बारी है कि वे मार्गदर्शक मंडल में जाएं. कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने ट्वीट किया- 75वें जन्मदिन की बधाई, लेकिन मार्गदर्शक मंडल इंतजार कर रहा है.

पवार ने इस मुद्दे पर अलग रुख अपनाया. उन्होंने कहा- राजनीति में उम्र नहीं, बल्कि योगदान और समर्पण मायने रखता है. अगर कोई सक्रिय रहना चाहता है, तो यह उसका अधिकार है. पवार का यह बयान विपक्ष के एक धड़े की आक्रामक रणनीति से अलग है. दूसरी ओर महाराष्ट्र में स्थानीय निकाय चुनाव होने वाले हैं. मुंबई में बीएमसी का चुनाव काफी अहमियत रखता है. ऐसे में उनके इस बयान के राजनीतिक संदेश निकालना लाजिमी है. स्थानीय निकाय चुनाव में महाविकास अघाड़ी के दलों के बीच अभी तक कोई सहमति नहीं बनी हैं. उम्मीद की जा रही है कि तीनों दल शिवसेना उद्धव गुट, कांग्रेस और एनसीपी शरद गुट अलग-अलग चुनाव लड़ेंगे.

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

First Published :

September 18, 2025, 11:07 IST

homenation

BMC चुनाव से पहले पवार हुए PM के साथ! उम्र को लेकर बोले- 75 के बाद मैं नहीं...

Read Full Article at Source