Last Updated:December 24, 2025, 11:09 IST
ISRO Mission: भारतीय स्पेस एजेंसी इसरो ने बुधवार को इतिहास रच दिया. इसरो ने कमर्शियल साझेदारी के तहत ब्लूबर्ड-2 सैटेलाइट को सफलता पूर्वक स्पेस में पहुंचा दिया. इस ऐतिहासिक पल को तस्वीरों में देखिए.

भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) ने बुधवार को ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल की. सतीश धवन स्पेस सेंटर (एसडीएससी एसएचएआर), श्रीहरिकोटा से इसरो के एलवीएम3-एम6 रॉकेट ने अमेरिकी कंपनी एएसटी स्पेसमोबाइल की ब्लू बर्ड ब्लॉक-2 सैटेलाइट को सफलतापूर्वक 'लो अर्थ ऑर्बिट' (एलईओ) में स्थापित कर दिया.

यह एलवीएम3 रॉकेट के इतिहास में अब तक का सबसे भारी पेलोड (6,100 किलोग्राम) है. लॉन्च सुबह 8:54 बजे आईएसटी सेकंड लॉन्च पैड से हुआ. 43.5 मीटर ऊंचे और 640 टन वजन वाले इस रॉकेट ने लगभग 15 मिनट की उड़ान के बाद सैटेलाइट को 520 किलोमीटर की ऊंचाई पर 53 डिग्री इंक्लिनेशन वाली सर्कुलर ऑर्बिट तक पहुंचाया.

इसरो के बाहुबली हनुमान ने स्पेस में इतिहास रच दिया है. आज ऐतिहासिक मिशन में ISRO के सबसे भारी रॉकेट LVM3-M6 ने बुधवार को एक नई पीढ़ी के कम्युनिकेशन सैटेलाइट को सफलतापूर्वक ऑर्बिट में पहुंचाया.
Add News18 as
Preferred Source on Google

सतीश धवन स्पेस सेंटर (एसडीएससी एसएचएआर), श्रीहरिकोटा से इसरो के एलवीएम3-एम6 रॉकेट ने अमेरिकी कंपनी एएसटी स्पेसमोबाइल की ब्लू बर्ड ब्लॉक-2 सैटेलाइट को सफलतापूर्वक 'लो अर्थ ऑर्बिट' (एलईओ) में स्थापित कर दिया.

43.5 मीटर ऊंचा यह रॉकेट बुधवार सुबह 8 बजकर 55 मिनट 30 सेकेंड पर दूसरे लॉन्च पैड से लॉन्च हुआ. करीब 15 मिनट की उड़ान के बाद Bluebird Block-2 सैटेलाइट रॉकेट से अलग हुआ और सफलतापूर्वक ऑर्बिट में पहुंच गया.

इस सैटेलाइट का वजन 6,100 किलो है. यह सैटेलाइट LVM3 के इतिहास में लो अर्थ ऑर्बिट में भेजा गया सबसे भारी पेलोड है. इससे पहले 2 नवंबर को जियोसिंक्रोनस ट्रांसफर ऑर्बिट में सबसे भारी पेलोड LVM3-M5 कम्युनिकेशन सैटेलाइट-03 था, जिसका वजन करीब 4,400 किलो था.

इस मिशन का मकसद हाई-स्पीड सेलुलर ब्रॉडबैंड सीधे स्मार्टफोन तक पहुंचाना है. AST SpaceMobile पहली और एकमात्र स्पेस-बेस्ड सेलुलर ब्रॉडबैंड नेटवर्क बना रही है, जो सीधे स्मार्टफोन से जुड़ सकता है. ये कमर्शियल व सरकारी दोनों कामों में प्रयोग किया जा सकता है.

Bluebird Block-2 मिशन एक ग्लोबल लो अर्थ ऑर्बिट सैटेलाइट नेटवर्क का हिस्सा है. इससे मोबाइल कनेक्टिविटी सीधे सैटेलाइट से मिलेगी. यह नेटवर्क 4G और 5G वॉयस व वीडियो कॉल, टेक्स्ट, स्ट्रीमिंग और डेटा हर जगह, हर समय देगा.

AST SpaceMobile ने सितंबर 2024 में पांच सैटेलाइट Bluebird 1 टू 5 लॉन्च किए थे. ये अमेरिका और कुछ देशों में लगातार कवरेज देते हैं. कंपनी ऐसे और सैटेलाइट लॉन्च करने की योजना बना रही है और 50 से ज्यादा मोबाइल ऑपरेटरों के साथ साझेदारी की है.
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

4 hours ago
