Last Updated:December 01, 2025, 09:54 IST
Sansad Winter Session Live: संसद का शीत सत्र आज से शुरू हो रहा है. बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए की प्रंचड जीत के बाद यह शत्र शुरू हो रहा है. इस दौरान सरकार 10 से अधिक विधेयक पेश करेगी. दूसरी ओर विपक्ष एसआईआर ...और पढ़ें

आज से संसद का शीत सत्र शुरू हो रहा है.
Sansad Winter Session Live: आज सोमवार से संसद का शीत सत्र शुरू हो रहा है. इस सत्र के हंगामेदार रहने की संभावना है. संसद का यह सत्र बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए की प्रचंड जीत के कुछ दिनों बाद हो रहा है. इस दौरान सरकार असैन्य परमाणु क्षेत्र को निजी कंपनियों के लिए खोलने के प्रावधान वाले विधेयक के साथ सुधारों से जुड़े अपने एजेंडे को आगे बढ़ाएगी, जबकि विपक्ष 12 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में एसआईआर का मुद्दा प्रमुखता से उठाने की तैयारी में है. इस सत्र के लिए कुल 15 बैठकें प्रस्तावित हैं. संसदीय कार्य मंत्री किरण रिजिजू ने सत्र के दौरान सदन में समन्वय सुनिश्चित करने के लिए रविवार को संसद में राजनीतिक दलों के नेताओं की एक बैठक बुलाई. सरकार ने संसद के शीतकालीन सत्र के दौरान पेश करने के लिए कुल 10 विधेयकों को सूचीबद्ध किया है जिनमें निजी कंपनियों के लिए असैन्य परमाणु क्षेत्र को खोलने के प्रावधान वाला एक विधेयक भी शामिल है. परमाणु ऊर्जा विधेयक- 2025 भारत में परमाणु ऊर्जा के उपयोग और विनियमन को नियंत्रित करने के उद्देश्य लाया जा रहा है. सत्र शुरू होने से पहले पीएम नरेंद्र मोदी आज सुबह करीब 10 मीडिया को संबोधित करेंगे. वह सरकार की प्राथमिकताओं के बारे में बताएंगे और सभी सदस्यों से सदन की कार्यवाही में सहयोग करने की अपील करेंगे.
December 1, 202509:51 IST
Sansad Winter Session Live: शांतिपूर्ण चले सदन, एसआईआर पर हो चर्चा- मायावती
Sansad Winter Session Live: संसद का शीतकालीन सत्र आज से शुरू हो रहा है, जिसके हर सत्र की तरह इस बार भी काफी हंगामेदार होने की संभावना व्यक्त की जा रही है. किन्तु हमारी पार्टी चाहती है कि संसद के दोनों सत्र सुव्यवस्थित व शांतिपूर्ण तरीके से संचालित हों, ताकि देश व जनहित के जरूरी और अहम मुद्दों में भी खासकर राजधानी दिल्ली आदि में वायु प्रदूषण पर सार्थक चर्चा हो सके. उन्होंने कहा कि वोटर लिस्ट के सघन रिवीजन अर्थात एसआईआर को लेकर व्यावहारिक तौर पर हो रही परेशानियों एवं आपत्तियों व इस कार्य के मुख्य कर्ताधर्ता बीएलओ की दिक्कतों तथा उनके द्वारा की जा रही खुदकुशी आदि की दुखद घटनाओं पर सही से चर्चा होनी चाहिए. केवल आरोप-प्रत्यारोप लगाने से काम नहीं चलेगा, बल्कि व्यापक देश व जनहित साधने हेतु संसद को सुचारू रूप से चलाने के लिये सत्ता और विपक्ष दोनों को राजनीतिक स्वार्थ से ऊपर उठकर पूरी तरह से संवेदनशील एवं गंभीर होने की ज़रूरत है, यही आग्रह.
December 1, 202508:36 IST
Sansad Winter Session Live: विपक्ष बिहार का जनादेश स्वीकार करे और सदन चलने दे- जगदंबिका पाल
Sansad Winter Session Live: सांसद जगदंबिका पाल ने कहा है कि 26 नवंबर को संविधान दिवस के दिन सदन में जनप्रतिनिधियों के दायित्व की बात हुई थी. उन्होंने कहा कि सदस्य चर्चा करें और सरकार द्वारा लाए गए कानून पर विचार और सुझाव या आलोचना करें. वे अपने क्षेत्र के विषयों को उठाएं. हर विषय पर लोकसभा अध्यक्ष चर्चा के लिए तैयार रहते हैं. लेकिन इसके बावजूद SIR का मुद्दा बनाया जा रहा है. आखिरकार इन्होंने बिहार चुनाव के लिए SIR का मुद्दा बनाया था. लगातार चुनाव आयोग पर आरोप लगा रहे थे.
लेकिन ये लोग एक वोट की चोरी तक नहीं दिखा पाए. इनको बिहार का जनादेश स्वीकार करना चाहिए और सदन को चलने देना चाहिए. सदन चर्चा करने के लिए होता न कि हंगामा के लिए होता है.
December 1, 202508:31 IST
Sansad Winter Session Live: एसआईआर के मसले पर कांग्रेस ने दिया कार्यस्थगन प्रस्ताव
Sansad Winter Session Live: कांग्रेस पार्टी ने देश के 12 राज्यों में चल रहे एसआईआर में गड़बड़ी का आरोप लगाते हुए कहा है कि आज लोकतंत्र खतरे में है. इसको लेकर उसने कार्यस्थगन प्रस्ताव दिया है. तमिलनाडु से कांग्रेस सांसद मनिकम टैगोर ने यह स्थगन प्रस्ताव दिया है.
First Published :
December 01, 2025, 08:05 IST

54 minutes ago
