Last Updated:December 01, 2025, 09:55 IST
चरखी दादरी के युवक की इंग्लेंड में चाकू मारकर हत्या कर दी गई. चरखी दादरी. 27 साल का विजय सरकारी नौकरी छोड़कर लंदन में पढ़ाई करने के लिए गया था. उसकी इच्छा थी कि वहीं पर पढ़ाई के बाद अपना संसार बसाएगा. परिवार भी बेटे की चाहत से खुश था. मां ने सोचा था कि बेटा पढ़ाई करेगा और फिर उसके लिए सुंदर सी दुल्हनियां लाएंगी और एक दिन उसे सेहरे में देखेगी. लेकिन अब मां अपने कलेजे से बेटे की फोटो लगाए हुए और उसकी लाश का इंतजार बीते सात रोज से कर रही है. मामला हरियाणा के चरखी दादरी का है. फिलहाल, गांव और परिवार में मातम पसरा हुआ है.
दरअसल, चरखी दादरी के युवक की इंग्लेंड में चाकू मारकर हत्या कर दी गई. सरकारी नौकरी छोड़कर लंदन पढाई के लिए गए चरखी दादरी के 27 वर्षीय युवक विजय का शव अब तक घर नहीं ला जा सका है.पिता पूर्व सैनिक सुरेंद्र सिंह ने पीएम मोदी, अमित शाह व मनोहर लाल से हाथ जोड़कर मदद मांगी है.
जानकारी के अनुसार, केंद्रीय जीएसटी निरीक्षक पद की नौकरी से वीआरएस लेकर 27 वर्षीय युवक विजय बर्मिंघम शहर में पढ़ाई कर रहा था. बीते सोमवार को यूनिवर्सिटी से लौटते समय हरियाणा, दिल्ली और पंजाब के पांच युवकों ने उसकी हत्या कर दी. पुलिस ने आरोपियों को अरेस्ट कर लिया है. गांव जगरामबास के पूर्व सैनिक सुरेंद्र सिंह का 27 वर्षीय बेटा विजय कुमार फरवरी में इंग्लैंड में एमबीए की पढ़ाई के लिए गया था. विजय के भाई रवि कुमार ने बताया कि दस दिन पूर्व ही वीडियो कॉल पर बात हुई थी और वह कुछ बाद घर लौटने की बात कर रहा था. लंदन पुलिस ने परिजनों को फोन कर विजय की हत्या की जानकारी दी.
जीजा और बहन लंदन में रहते हैं
मृतक विजय कुमार की बहन मोनिका और जीजा भी लंदन में ही सैटल हैं. विजय भी पढ़ाई पूरी करके लंदन में ही सैटल होना चाहता था. विजय के पिता पूर्व सैनिक सुरेंद्र सिंह और भाई सेना जवान रवि कुमार ने बताया कि फरवरी 2026 में विजय को घर लौटाना था और उसकी शादी की तैयारी कर रहे थे. सरपंच देवेंद्र सहित ग्रामीण उनके घर सांत्वना देने पहुंचे जल्द शव को लाने का आह्वान किया.
सांसद ने मंत्री खट्टर से की बात
विजय की मां सरोज बाला भी अपने बेटा का फोटो लेकर उसके आने का इंतजार कर रही है. परिजन ने बताया कि किसी भी तरह जल्द बेटे का शव घर आ जाए. सांसद धर्मबीर सिंह व दादरी विधायक सुनील सांगवान ने विदेश मंत्री और केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल को विजय के शव को जल्द भारत लाने बारे में पत्र लिखे हैं.
About the Author
Results-driven journalist with 14 years of experience in print and digital media. Proven track record of working with esteemed organizations such as Dainik Bhaskar, IANS, Punjab Kesari and Amar Ujala. Currently...और पढ़ें
Location :
Charkhi Dadri,Bhiwani,Haryana
First Published :
December 01, 2025, 09:55 IST

53 minutes ago
