स्पेस में खुलेगी 2400 फीट की 'छतरी', इसरो का 'बाहुबली' आज उठाएगा सबसे भारी बोझ

1 hour ago

Last Updated:December 24, 2025, 00:01 IST

ISRO LVM3-M6 Rocket Launch: इसरो का 'बाहुबली' रॉकेट LVM3 इतिहास रचने को तैयार है. बुधवार (24 दिसंबर 2025) सुबह 8:54 बजे यह 6100 किलो वजनी 'BlueBird 6' सैटेलाइट को लेकर उड़ेगा. यह इस रॉकेट का अब तक का सबसे भारी पेलोड है. इसमें स्पेस का सबसे बड़ा एंटीना लगा है, जो सीधे स्मार्टफोन्स तक इंटरनेट पहुंचाएगा. यह मिशन कमर्शियल मार्केट में भारत का कद और बढ़ाएगा.

स्पेस में खुलेगी 2400 फीट की 'छतरी', इसरो का 'बाहुबली' आज उठाएगा सबसे भारी बोझ6 टन वजनी सैटेलाइट लेकर उड़ेगा भारत का सबसे ताकतवर रॉकेट (Photo : ISRO)

नई दिल्ली: भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) एक बार फिर दुनिया को अपनी ताकत दिखाने के लिए तैयार है. भारत का सबसे भारी और ताकतवर रॉकेट LVM3 एक नया रिकॉर्ड बनाने जा रहा है. यह रॉकेट अमेरिका की कंपनी AST SpaceMobile के सैटेलाइट ‘BlueBird 6’ को लॉन्च करेगा. यह कोई मामूली सैटेलाइट नहीं है. यह अंतरिक्ष में जाने वाला अब तक का सबसे बड़ा कमर्शियल कम्युनिकेशन एरे (Array) होगा. इसका मकसद सीधे आपके स्मार्टफोन तक स्पेस से इंटरनेट पहुंचाना है. यह लॉन्चिंग 24 दिसंबर को श्रीहरिकोटा के सतीश धवन स्पेस सेंटर से होगी. इस मिशन पर पूरी दुनिया की निगाहें टिकी हैं क्योंकि यह ISRO की भी अग्निपरीक्षा है.

कब होगी लॉन्चिंग और क्यों खास है भारत का ‘बाहुबली’ रॉकेट?

अगर सब कुछ प्लान के मुताबिक रहा तो यह ऐतिहासिक लॉन्चिंग 24 दिसंबर की सुबह होगी. भारतीय समयानुसार यह रॉकेट सुबह 8:54 बजे उड़ान भरेगा. LVM3 रॉकेट को भारत का ‘बाहुबली’ कहा जाता है. यह 143 फीट (43.5 मीटर) लंबा है. यह तीन स्टेज वाला रॉकेट है. यह इसकी 9वीं उड़ान होगी. खास बात यह है कि इस रॉकेट का सक्सेस रेट अब तक 100% रहा है. इसने 2014 में अपनी शुरुआत के बाद से कभी निराश नहीं किया है.

स्पेस में खुलेगी 2400 स्क्वेयर फीट की ‘छतरी’, टूट जाएगा पुराना रिकॉर्ड

BlueBird 6 सैटेलाइट अपने आप में तकनीक का एक चमत्कार है. स्पेस में पहुंचने के बाद यह अपना एंटीना या एरे खोलेगा. इसका साइज लगभग 2400 स्क्वेयर फीट (223 वर्ग मीटर) होगा. यह साइज में पुराने सैटेलाइट्स से बहुत बड़ा है. इससे पहले कंपनी ने सितंबर 2024 में 5 सैटेलाइट छोड़े थे. उन्हें SpaceX के फाल्कन 9 रॉकेट से भेजा गया था. उन सैटेलाइट्स का एरे केवल 693 स्क्वेयर फीट का था. यानी BlueBird 6 उनसे तीन गुना से भी ज्यादा बड़ा है. यह स्पेस में अब तक का सबसे बड़ा अनफर्ल्ड (unfurled) एरे होगा.

24 hours to go! #LVM3M6 is set to launch the BlueBird Block-2 spacecraft tomorrow from SDSC SHAR.

Final countdown begins. Stay tuned for live updates.

Launch on 24 Dec 2025 at 08:54 IST.

अब बिना टावर और डिश के चलेगा नेट, सीधे स्पेस से कनेक्ट होगा आपका फोन

AST SpaceMobile कंपनी एक ऐसा नेटवर्क बना रही है जो गेमचेंजर साबित होगा. वे लो अर्थ ऑर्बिट (LEO) में सैटेलाइट्स का एक जाल बिछा रहे हैं. इनका मकसद जमीन पर मौजूद स्टैंडर्ड स्मार्टफोन्स को सीधे ब्रॉडबैंड सर्विस देना है. मतलब यह कि आपको इंटरनेट के लिए किसी डिश या टावर की जरूरत नहीं होगी. सैटेलाइट सीधे आपके फोन से कनेक्ट होगा. यह तकनीक उन इलाकों के लिए वरदान होगी जहां मोबाइल टावर नहीं लग सकते. BlueBird 6 इसी नेक्स्ट-जेनरेशन टेक्नोलॉजी का पहला बड़ा सिपाही है.

ISRO के रॉकेट की अग्निपरीक्षा, पहली बार उठाएगा 6100 किलो का बोझ

यह मिशन सिर्फ सैटेलाइट के लिए ही नहीं बल्कि ISRO के रॉकेट के लिए भी ऐतिहासिक है. BlueBird 6 का वजन करीब 6100 किलोग्राम (13,450 पाउंड) है. ISRO के मुताबिक LVM3 ने आज तक लो अर्थ ऑर्बिट (LEO) में इतना भारी पेलोड कभी नहीं पहुंचाया है. यह रॉकेट के लिए अपनी क्षमता साबित करने का बड़ा मौका है. अगर यह लॉन्च सफल होता है तो कॉमर्शियल मार्केट में ISRO का कद और बढ़ जाएगा. भारी सैटेलाइट्स लॉन्च करने के लिए दुनिया अब भारत की तरफ और भरोसे से देखेगी.

इसरो लॉन्च करने जा रहा दुनिया का सबसे बड़ा कमर्शियल सैटेलाइट (Photo : ISRO)

क्या है LVM3?

LVM3 का पूरा नाम ‘लॉन्च व्हीकल मार्क-3’ है. पहले इसे GSLV Mk III कहा जाता था. यह ISRO का सबसे भारी रॉकेट है. यह 4 टन तक के सैटेलाइट्स को जियोसिंक्रोनस ट्रांसफर ऑर्बिट (GTO) और 8 टन तक के पेलोड को लो अर्थ ऑर्बिट (LEO) में ले जा सकता है. चंद्रयान-3 मिशन को भी इसी रॉकेट ने लॉन्च किया था. अपनी ताकत और सफलता के कारण ही इसे ‘बाहुबली’ कहा जाता है.

About the Author

Deepak Verma

दीपक वर्मा (Deepak Verma) एक पत्रकार हैं जो मुख्‍य रूप से विज्ञान, राजनीति, भारत के आंतरिक घटनाक्रमों और समसामयिक विषयों से जुडी विस्तृत रिपोर्ट्स लिखते हैं. वह News18 हिंदी के डिजिटल न्यूजरूम में डिप्टी न्यूज़...और पढ़ें

Location :

New Delhi,Delhi

First Published :

December 24, 2025, 00:00 IST

homenation

स्पेस में खुलेगी 2400 फीट की 'छतरी', इसरो का 'बाहुबली' आज उठाएगा सबसे भारी बोझ

Read Full Article at Source