Last Updated:April 23, 2025, 16:15 IST
Samastipur News:समस्तीपुर के मोतीपुर पंचायत को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से राष्ट्रीय पंचायती राज पुरस्कार मिलेगा.पंचायत की मुखिया प्रेमा देवी को मधुबनी में सम्मानित किया जाएगा क्योंकि इनके प्रयासों से पंचायत क...और पढ़ें

समस्तीपुर जिले में मोतीपुर की मुखिया प्रेमा देवी को पीएम नरेंद्र मोदी के हाथों मिलेगा सम्मान.
हाइलाइट्स
मोतीपुर पंचायत को राष्ट्रीय पंचायती राज पुरस्कार मिलेगा.प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मधुबनी में प्रेमा देवी को पुरस्कार देंगे.कई पंचायतों को पुरस्कार के साथ 50 लाख की राशि मिलेगी.समस्तीपुर. रोसड़ा अनुमंडल क्षेत्र अंतर्गत आने वाले मोतीपुर पंचायत ने एक बार फिर बिहार का मान-सम्मान राष्ट्रीय स्तर पर बढ़ाया है. मोतीपुर पंचायत को एक बार फिर बड़ा सम्मान राष्ट्रीय स्तर पर मिलने जा रहा है.यह खास तब और हो जाता है जब सम्मान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथ हो. यह गौरव का क्षण तब आएगा जब मधुबनी में पंचायत के मुखिया प्रेमा देवी को राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस के मौके पर सम्मानित किया जाएगा. इस पुरस्कार के साथ 50 लाख की राशि भी पंचायत को केंद्र सरकार के पंचायत की राज विभाग की ओर से दी जाएगी. बता दें कि राष्ट्रीय स्तर पर विशेष श्रेणी के राष्ट्रीय पंचायती पुरस्कार 2025 के लिए मोतीपुर पंचायत का क्लाइमेट एक्शन विशेष पंचायत पुरस्कार के लिए चुना गया है.
बता दें कि इस विशेष पुरस्कार के लिए बिहार के मोतीपुर पंचायत के साथ महाराष्ट्र के गोंडिया जिला के दव्वा एस ग्राम पंचायत और आंध्र प्रदेश के हसन जिला के रडाहल्ली ग्राम पंचायत को चुना गया है. इसके अलावा राष्ट्रीय स्तर के आत्मनिर्भर पंचायत विशेष पुरस्कार के लिए तेलंगाना, ओडिशा एवं आंध्र प्रदेश से एक-एक जनप्रतिनिधि और पंचायत क्षमता निर्माण सर्वोत्तम संस्थान पुरस्कार के लिए केरल, उड़ीसा एवं असम से एक-एक जनप्रतिनिधि का चयन किया गया है.सभी चयनित जनप्रतिनिधि को प्रधानमंत्री द्वारा मधुबनी की सभा में ही सम्मानित किया जायेगा. इस संबंध में पंचायती राज मंत्रालय भारत सरकार के आर्थिक सलाहकार डॉ विजय कुमार बेहेरा ने पत्र जारी कर जानकारी दी गयी है.
gg
समस्तीपुर जिला के मोतीपुर पंचायत राष्ट्रीय स्तर पर अपनी छाप छोड़े हुए हैं . समस्तीपुर जिला का सुदूर क्षेत्र में स्थित यह गांव कभी यहां न सड़क थे और न शौचालय थे. आज इस पंचायत में हर वह सुविधा है जो एक शहर में उपलब्ध होती है. मोतीपुर पंचायत को देखने के लिए बिहार ही नहीं देश के अलग-अलग जगह से भी जनप्रतिनिधि और अधिकारियों की टीम पहुंचती है. इस पंचायत में पार्क से लेकर मॉडल हार्ट विद्यालय में बेहतर व्यवस्था, बच्चों के लिए अलग पार्क, योग के लिए अलग पार्क एवं कचरा प्रबंधन सहित कई ऐसे कार्य किए गए हैं जो पर्यावरण संतुलन के साथ-साथ पंचायत के विकास को गति दी है.
पंचायत की मुखिया प्रेमा देवी ने न्यूज़ 18 से बातचीत के क्रम में बताया कि जब उनकी शादी हुई थी और अपने ससुराल पहुंची थी तो सही से सड़क थी और न शौचालय ही होते थे. गांव की हर बहू-बेटी को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था. वह बताती हैं कि इस समय उन्होंने मन में संकल्प लिया कि यह स्थिति सुधारने के लिए कुछ करेंगे. फिर पति के सहयोग से उन्होंने पंचायत का चुनाव लड़ा और आज पंचायत की तस्वीर ही बदल दी है. उसी का प्रतिफल है कि लगातार मोतीपुर पंचायत अब तक कई राष्ट्रीय और स्थानीय स्तर पर सम्मान को प्राप्त कर सका चुका है.
समस्तीपुर मोतीपुर पंचायत की मुखिया प्रेमा देवी को पहले भी कई पुरस्कार प्राप्त हो चुके हैं.
आदर्श ग्राम पंचायत राज मोतीपुर को अब तक मिले सम्मान में-बाल हितैषी एवं स्वस्थ्य पंचायत पुरस्कार, राष्ट्रीय पंचायत पुरस्कार, नानाजी देशमुख राष्ट्रीय गौरव ग्राम सभा पुरस्कार, चाइल्ड फ्रेंडली पंचायत पुरस्कार, स्वच्छ सर्वेक्षण ग्रामीण पुरस्कार, स्वच्छता ही सेवा पुरस्कार, अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर सैनिटेशन सर्टिफिकेट, यशस्वी मुखिया एवं अटल अवार्ड समेत बिहार एवं जिले से कई तरह के सम्मान से सम्मानित किया जा चुका है. इस खास मौके पर पंचायत के मुखिया प्रेमा देवी ने बेहद प्रसन्नता व्यक्त की.
Location :
Samastipur,Bihar
First Published :
April 23, 2025, 16:15 IST