Last Updated:July 29, 2025, 16:09 IST
AI Courses for School Students: हर किसी को एआई की बेसिक नॉलेज होनी चाहिए. कॉलेज में जाने की तैयारी कर रहे स्टूडेंट्स 5 एआई कोर्स करके आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की दुनिया में अपना कदम रख सकते हैं.

हाइलाइट्स
मौजूदा दौर में एआई कोर्स करना बहुत जरूरी है.एआई का बेसिक ज्ञान भी करियर में आगे बढ़ने में मदद कर सकता है.स्कूल से ही एआई कोर्स की पढ़ाई शुरू कर देनी चाहिए.नई दिल्ली (AI Courses for School Students): देशभर के ज्यादातर स्कूलों में एआई एजुकेशन को बढ़ावा दिया जा रहा है. इसके तहत स्कूली बच्चों को एआई कोर्स पढ़ाए जा रहे हैं. मौजूदा दौर में एआई ने कई नौकरियों को रिप्लेस कर दिया है. ऐसे में उन प्रोफेशनल्स को प्राथमिकता दी जा रही है, जिन्हें एआई की बेसिक या एडवांस्ड नॉलेज है. स्कूली पढ़ाई पूरी कर चुके स्टूडेंट्स चाहें तो एआई कोर्स करके कॉलेज से ही कॉरपोरेट वर्ल्ड में एंट्री की तैयारी शुरू कर सकते हैं.
स्कूल-कॉलेज की पढ़ाई के दौरान आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से जुड़ा कोर्स करियर के लिए मजबूत आधार प्रदान करता है. AI डेटा साइंस, इंजीनियरिंग और सामाजिक प्रभाव जैसे क्षेत्रों में क्रांति ला रहा है. स्कूल में AI की बेसिक समझ विकसित करने से न केवल टेक्निकल स्किल बढ़ती है, बल्कि कॉलेज में कंप्यूटर साइंस (CS) या संबंधित कोर्स में competitive लाभ भी मिलता है. ये कोर्स प्रोग्रामिंग, एथिकल और प्रोजेक्ट-बेस्ड लर्निंग पर फोकस्ड हैं, जो कॉलेज एप्लिकेशन और रिसर्च के लिए भी उपयोगी हैं.
स्कूली बच्चों के लिए एआई कोर्स
Google AI for Anyone और AI4ALL जैसे कोर्सेस शुरुआती स्तर के हैं, जबकि HarvardX और Udacity जैसे कोर्स प्रोग्रामिंग जानने वालों के लिए हैं. ये प्रोग्राम प्रोजेक्ट-बेस्ड लर्निंग और मेंटरशिप प्रदान करते हैं, जो कॉलेज की तैयारी में सहायक हैं. जानिए स्कूली बच्चों के लिए टॉप 10 एआई कोर्स.
1- Google AI for Anyone (edX)
इस फ्री कोर्स में AI, मशीन लर्निंग और डीप लर्निंग के बेसिक कॉन्सेप्ट समझ सकते हैं. इसमें न्यूरल नेटवर्क, कंप्यूटर विजन और नैतिकता जैसे विषय शामिल हैं. इसके लिए पहले से कोई प्रोग्रामिंग अनुभव होना जरूरी नहीं है. यह कॉलेज में CS या डेटा साइंस की पढ़ाई के लिए मजबूत आधार बनाता है.
2- HarvardX: Introduction to Artificial Intelligence with Python (edX)
यह कोर्स Python में AI और मशीन लर्निंग की मूल बातें सिखाता है, जिसमें सर्च एल्गोरिदम, रीइन्फोर्समेंट लर्निंग और न्यूरल नेटवर्क शामिल हैं. यह मध्यम स्तर के छात्रों के लिए है और कॉलेज में डेटा साइंस प्रोजेक्ट्स के लिए उपयोगी है.
3- AI4ALL Open Learning Program
यह सेल्फ-पेस्ड प्रोग्राम डेटा साइंस और AI की बुनियाद सिखाता है, विशेष रूप से नैतिक उपयोग और सामाजिक प्रभाव पर फोकस्ड है. यह उन छात्रों के लिए आदर्श है, जो STEM और नॉन-STEM दोनों क्षेत्रों में रुचि रखते हैं.
4- Carnegie Mellon University AI Scholars
4 हफ्तों का यह फ्री समर प्रोग्राम हाई स्कूल सीनियर्स के लिए है. इसमें प्रोजेक्ट-बेस्ड लर्निंग और कॉलेज की तैयारी शामिल है. यह तकनीकी और रिसर्च स्किल्स को बढ़ाता है, जो कॉलेज में CS कोर्स के लिए उपयोगी है.
5- MIT Beaver Works Summer Institute
यह फ्री एआई प्रोग्राम प्रोजेक्ट-बेस्ड लर्निंग प्रदान करता है, जिसमें ऑटोनॉमस व्हीकल्स और AI मॉडल्स बनाना शामिल है. यह कॉलेज में इंजीनियरिंग और AI प्रोजेक्ट्स के लिए मजबूत आधार देता है.
Having an experience of 9 years, she loves to write on anything and everything related to lifestyle, entertainment and career. Currently, she is covering wide topics related to Education & Career but she also h...और पढ़ें
Having an experience of 9 years, she loves to write on anything and everything related to lifestyle, entertainment and career. Currently, she is covering wide topics related to Education & Career but she also h...
और पढ़ें