सैन्यीकरण और सशस्त्रीकरण अपरिहार्य हकीकत बन गया है

1 month ago

होम

/

न्यूज

/

राष्ट्र

/

सैन्यीकरण और सशस्त्रीकरण अपरिहार्य हकीकत बन गया है, भविष्य के युद्ध और भी ज्यादा घातक होंगे: वायुसेना प्रमुख

वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल वी. आर. चौधरी ने बुधवार को कहा कि चूंकि विभिन्न देश सामरिक लाभ के लिए अंतरिक्ष आधारित पर ...अधिक पढ़ें

भाषाLast Updated : March 28, 2024, 14:28 ISTEditor picture

नई दिल्ली, वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल वी. आर. चौधरी ने बुधवार को कहा कि चूंकि विभिन्न देश सामरिक लाभ के लिए अंतरिक्ष आधारित परिसंपत्तियों पर तेजी से भरोसा कर रहे हैं, इसलिए अंतरिक्ष का ‘सैन्यीकरण और सशस्त्रीकरण’ अब ‘अपरिहार्य हकीकत’ बन गया है.

एयर चीफ मार्शल ने यहां सुब्रतो पार्क में ‘भविष्य के संघर्षों में अंतरिक्ष शक्ति’ विषय पर एक संगोष्ठी में अपने संबोधन में यह बात कही. उन्होंने कहा, ‘मानव इतिहास के युग में आसमान को अक्सर आश्चर्य और अन्वेषण का क्षेत्र माना गया है, जहां सपने उड़ान भरते हैं और सीमाएं विशाल नीले विस्तार में विलीन हो जाती हैं.’

वायुसेना प्रमुख ने कहा कि इस शांति के पीछे ‘प्रतिस्पर्धा से भरा एक क्षेत्र है, जहां हवाई श्रेष्ठता के लिए प्रतिस्पर्धा’ ने कई देशों की नियति और कई युद्धों के नतीजे तय किए हैं. एयर चीफ मार्शल चौधरी ने कहा कि पिछले कुछ दशकों में, सैन्य परिचालन वातावरण की समझ मुख्य रूप से बल, समय और स्थान-संचालित युद्धक्षेत्र से कई डोमेन में एक साथ और स्वतंत्र संचालन में सक्षम प्रणालियों की व्यवस्था में ‘महत्वपूर्ण रूप से बदल’ गई है.

उन्होंने कहा, ‘हम सभी को यह स्वीकार करने की जरूरत है कि भविष्य के युद्ध अलग तरीके से लड़े जाएंगे.’
उन्होंने कहा, ‘चूंकि विभिन्न देश सामरिक लाभ के लिए अंतरिक्ष-आधारित परिसंपत्तियों पर तेजी से भरोसा कर रहे हैं, इसलिए अंतरिक्ष का सैन्यीकरण और सशस्त्रीकरण एक अपरिहार्य वास्तविकता बन गया है.’

.

Tags: Air force, Air Force Chief, Todays news

FIRST PUBLISHED :

March 28, 2024, 14:28 IST

Read Full Article at Source