वो पक्षी जो हवाई जहाज की तरह धरती से 10 किमी ऊपर जाकर उड़ता है, स्पीड कार जैसी

2 weeks ago

दुनिया में एक ही पक्षी है जो हवाई जहाज जैसी ऊंचाई पर जाकर उड़ता ही नहीं बल्कि तेज स्पीड भी ले लेता है. इसकी स्पीड कार की तेज स्पीड को मात देती है. आंखें इतनी तेज कि कई किमी ऊपर से अपने शिकार को देख लिया तो तेजी से आकर उस पर झपट्टा मारता है. इसे नेचर का मेहतर भी कहते हैं.

News18 हिंदीLast Updated :April 29, 2024, 10:54 ISTEditor pictureAuthor
  Sanjay Srivastava

01

google

दुनियाभर में हवाई जहाज 38,000 फीट से लेकर 41,000 फीट की ऊंचाई पर उड़ते हैं. क्योंकि ये ऊंचाई उनके लिए सुरक्षित मानी जाती है और गति भी तेजी है.अगर इसको किलोमीटर में देखें तो सीधा सा मतलब ये है कि हवाई जहाज धरती से 09 से 12 किमी ऊंचाई पर उड़ते हैं. इस मामले में केवल एक ही पक्षी है जो हवाई जहाज का मुकाबला कर पाता है. जब प्लेन 09-10 किमी की ऊंचाई पर उड़ रहा हो तो पूरी संभावना है कि आप इस पक्षी को भी साथ में उड़ते देखें.

02

google

इस पक्षी का नाम ग्रिफ़ॉन गिद्ध है, ये अफ्रीका, एशिया और यूरोप में पाया जाता है. स्पेन में ये काफी संख्या में मिलता है. हालांकि अब ये पक्षी लुप्त हो रहा है लेकिन वो जब उड़ता है और 09-10 किमी की ऊंचाई पर अपने पंख फैलाए आराम से उड़ता है.

03

wiki commons

ये दुनिया का सबसे ऊंचा उड़ने वाला पक्षी है, जो समुद्र तल से 36,000 फीट (10,973 मीटर) से अधिक की ऊँचाई तक पहुंचता है. कई बार लोगों ने अफ्रीका में हवाई जहाज के जहाज इस पंक्षी को भी उड़ते देखा. इसे रुपेल का ग्रिफॉन गिद्ध भी कहा जाता है. ये दिनभर में 07 घंटे तक उड़ते रहते हैं. भोजन खोजने के लिए ये 93 मील यानि 150 किलोमीटर तक का सफर तय कर लेता है. (wiki commons)

04

google

ये गिद्ध 33-38 इंच (84-97 सेंटीमीटर) लंबा लेकिन जब ये अपने पंख फैलाता है तो इसकी चौड़ाई किसी कार सरीखी लगती है, तब ये अपने पंख 8-फुट यानि 2.5 मीटर तक फैला लेता है. इसका वजन 20 पाउंड तक होता है यानि 09 से 10 किमी तक. ये एक साथ बहुत लंबी उड़ान भरता है. सामान्य तौर पर उसकी स्पीड 22 मील प्रति घंटा (35 किलोमीटर प्रति घंटा) तक रहती है लेकिन ये 75 किमी प्रति घंटी की रफ्तार से भी उड़ सकता है.

05

google

इस गिद्ध के पंखों में बहुत ताकत होती है और ये पंखों के जरिए तेज गति हासिल करता है. इसका रंग भूरा या काला, पेट के नीचे का रंग सफेद होता है तो सफेद कॉलर और सिर तथा गर्दन पर पतला रोआं होता है.

06

wiki commons

इस गिद्ध की खासियत ये होती है कि ये जीवनभर के लिए एक ही साथी बनाता है. उसी के साथ जीवनभर रहता है. इसलिए माना जाता है कि ये काफी वफादार होती है. इनका जीवन 40 से 50 साल तक का होता है. ये पारिस्थितिकी को साफ करने में मदद करते हैं. इन्हें मेहतर भी कहा जाता है. इसकी आंखें बहुत तेज होती हैं. (wii commons)

07

wiki commons

ये हवा से ही किसी शव को देख लेता और झपट्टा मारकर उसके पास आ जाता है. इन गिद्धों के लिए एक बड़ा भोजन कम से कम चार दिनों तक चल सकता है. ये जानवर अत्यधिक सामाजिक होते हैं, घोंसला बनाते हैं और हजारों की संख्या में बड़े झुंडों में इकट्ठा होते हैं. ये ऊंचे पहाड़ों पर जाकर अंडे देते हैं और वहीं अपने बच्चे पालते हैं. (wiki commons)

08

google

इन्हें अपने जीवनसाथी के साथ काफी रोमांटिक माना जाता है. रोमांस करने के लिए ये साथ में खास तरह की उड़ान लगाते हैं. प्रजनन आमतौर पर जनवरी के आसपास करते हैं. मादा एक ही अंडा देती है. माता-पिता दोनों 52-60 दिनों तक इसे सेते हैं. जब चूजा फूटता है तो वह बहुत कमजोर होता है, उसका वजन लगभग 170 ग्राम होता है. जब ये करीब 60 दिन का हो जाता है तो इसके पंख निकल आते हैं, जिसके बाद यह बहुत जल्दी वयस्कों के समान हो जाता है.

Read Full Article at Source