सूखे पत्तों पर भी जीवंत लगते पीएम मोदी, लीफ आर्टिस्ट ने उकेरे दिल के जज्बात !

5 hours ago

Last Updated:September 17, 2025, 09:36 IST

जब कोई कलाकार अपने हृदय की भावनाओं को एक सूखे पत्ते पर उकेर दे तो वह जीवंत हो जाता है. बिहार के जमुई जिले के एक सरकारी स्कूल में फाइन आर्ट पढ़ाने वाले शिक्षक ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 75वें जन्मदिन पर कुछ ऐसा ही किया. उन्होंने पीपल के एक ही पत्ते पर पीएम मोदी की तीन अलग-अलग मुद्राओं में सुंदर तस्वीरें बनाईं, जिसमें पीएम मोदी नमस्कार, योग और अभिवादन मुद्रा में दिख रहे हैं.

सूखे पत्तों पर भी जीवंत लगते पीएम मोदी, लीफ आर्टिस्ट ने उकेरे दिल के जज्बात !पीएम नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर लीफ आर्टिस्ट ने दी अनोखी बधाई.

जमुई. पीएम नरेंद्र मोदी के 75 साल पूरे होने पर उनका जन्मदिन देश भर में मनाया जा रहा है. पीएम मोदी के फैन अपने अलग अलग तरीके से शुभकामनाएं दे रहे हैं. जमुई के एक सरकारी स्कूल में पढ़ाने वाले आर्ट टीचर कुमार दुष्यंत ने भी अपने अंदाज में पीएम मोदी को बर्थडे विश किया है. दुष्यंत ने पीएम नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर पीपल के एक पत्ते पर पीएम मोदी की तीन भाव-भंगिमाओं वाली कलाकृति उकेरी है-जिसमें वे योग करते, नमस्कार करते और अभिवादन करते नजर आ रहे हैं.  बता दें कि कुमार दुष्यंत कुमार एक लीफ आर्टिस्ट हैं और वह पत्ते पर आसानी से लोगों की तस्वीर बना लेते हैं.

जमुई के सिकंदरा इलाके के एक सरकारी हाई स्कूल झाड़ो सिंह पालो सिंह उच्च प्लस टू विद्यालय के आर्ट टीचर दुष्यंत का कहना है कि पीएम मोदी के इस जन्मदिन पर एक पत्ते पर तीन तस्वीर बनाई है और उनकी कामना है कि पीएम नरेंद्र मोदी स्वस्थ रहें उनकी लंबी उम्र हो, ताकि देश के लिए वो काम करते रहें. अब दुष्यंत की तमन्ना है कि इस बार वह अपनी बनाई हुई यह अनोखी कलाकृति प्रधानमंत्री को खुद अपने हाथों से भेंट करें.

लीफ आर्टिस्ट कुमार दुष्यंत ने एक पत्ते पर पीएम मोदी की तीन अलग-अलग मुद्रा की तस्वीर बनाई.

मोदी के लिए दिल से बन गई तस्वीर

बता दें कि कुमार दुष्यंत अपनी कला के माध्यम से पतियों पर कई महापुरुषों की तस्वीर को बना चुके हैं. इससे पहले भी उनकी बनाई हुई पत्ते पर तस्वीर को पीएम नरेंद्र मोदी को भेंट की जा चुकी है. देश के प्रधानमंत्री के इस बार की जन्मदिन को यादगार बनाने के लिए इस कलाकार ने अपनी कला को दिखाते हुए तीन अलग-अलग मुद्रा में पीएम की तस्वीर एक पत्ते पर बना डाली है, जिसमें पीएम नरेंद्र मोदी योग करते अभिवादन करते और नमस्कार करते दिखाई दे रहे हैं.

कलाकार कुमार दुष्यंत की बनाई तस्वीर पीएम नरेंद्र मोदी को पहले भी भेंट की गई है.

राष्ट्रप्रेम का भाव कलाकारी में उभरा

कुमार दुष्यंत ने बताया कि नरेंद्र मोदी के पीएम रहते हुए देश विकास कर रहा है, आतंकी हमले के बाद ऑपरेशन सिंदूर हम लोगों का मान बढ़ाया है. टैरिफ वार को भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बहुत आसानी से समाधान किया, पीएम नरेंद्र मोदी के कार्य कुशलता की चर्चा विदेश में भी होती है. वह चाहते हैं कि भगवान उन्हें स्वस्थ रखें और उनकी आयु लंबी हो. लीफ आर्टिस्ट ने बताया कि उनकी बनाई हुई पत्ते पर तस्वीर पीएम नरेंद्र मोदी को भेंट किया जा चुका है, लेकिन उनकी इच्छा है कि उनकी बनाई हुई तस्वीर वह खुद अपने हाथों से पीएम मोदी को सौंपें.

Vijay jha

पत्रकारिता क्षेत्र में 22 वर्षों से कार्यरत. प्रिंट, इलेट्रॉनिक एवं डिजिटल मीडिया में महत्वपूर्ण दायित्वों का निर्वहन. नेटवर्क 18, ईटीवी, मौर्य टीवी, फोकस टीवी, न्यूज वर्ल्ड इंडिया, हमार टीवी, ब्लूक्राफ्ट डिजिट...और पढ़ें

पत्रकारिता क्षेत्र में 22 वर्षों से कार्यरत. प्रिंट, इलेट्रॉनिक एवं डिजिटल मीडिया में महत्वपूर्ण दायित्वों का निर्वहन. नेटवर्क 18, ईटीवी, मौर्य टीवी, फोकस टीवी, न्यूज वर्ल्ड इंडिया, हमार टीवी, ब्लूक्राफ्ट डिजिट...

और पढ़ें

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

First Published :

September 17, 2025, 09:36 IST

homebihar

सूखे पत्तों पर भी जीवंत लगते पीएम मोदी, लीफ आर्टिस्ट ने उकेरे दिल के जज्बात !

Read Full Article at Source