सुप्रीम कोर्ट में आज सुपर फ्रायडे, अब्‍बास अंसारी से जुड़े मामले पर सुनवाई

3 weeks ago

Live now

Last Updated:September 26, 2025, 08:28 IST

Today LIVE: सुप्रीम कोर्ट में आज कई अहम मामलों पर सुनवाई होनी है. इसमें महुआ मोइत्रा का मामला भी शामिल है. तिरुपति प्रसादम पर भी सुप्रीम कोर्ट में बहस होने वाली है. देशभर के पुलिस थानों में सीसीटी...और पढ़ें

सुप्रीम कोर्ट में आज सुपर फ्रायडे, अब्‍बास अंसारी से जुड़े मामले पर सुनवाई

सुप्रीम कोर्ट में आज कई अहम मामलों पर सुनवाई होने वलाी है.

Today LIVE: सुप्रीम कोर्ट में आज का दिन काफी अहम रहने वाला है. तिरुपति प्रसादम विवाद से जुड़े मामले में सीबीआई निदेशक की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट 26 सितंबर को सुनवाई करेगा. आंध्र प्रदेश हाईकोर्ट के आदेश को चुनौती देते हुए सीबीआई ने याचिका दायर की है. हाईकोर्ट ने कहा था कि सीबीआई ने तिरुमला तिरुपति देवस्थानम में प्रसादम तैयार करने के लिए इस्तेमाल किए जा रहे मिलावटी घी की जांच करते समय शीर्ष अदालत के निर्देशों का उल्लंघन किया था. इसके अलावा वोडाफोन-आइडिया की ओर से दायर याचिका पर सुप्रीम कोर्ट 26 सितंबर को सुनवाई करेगा. पिछली सुनवाई में एसजी तुषार मेहता ने कोर्ट को बताया था कि सरकार भी इस मामले में हितधारक है, क्योंकि अब सरकार की कंपनी में 50 फीसदी हिस्सेदारी है. उन्होंने कहा था कि कुछ समाधान निकलना होगा और इसके लिए कोर्ट की मदद की जरूरत होगी. मुख्तार अंसारी के बेटे अब्बास अंसारी की ओर से दायर याचिका पर भी शीर्ष अदालत 26 सितंबर को सुनवाई करेगा.

भारतीय सेना श्री विजयपुरम और कैंपबेल-बे में अग्निवीर भर्ती रैली आयोजित करेगी. यह उत्तर एवं मध्य अंडमान तथा दक्षिण अंडमान जिलों के उम्मीदवारों के लिए 8 से 10 अक्टूबर तक और निकोबार जिले के उम्मीदवारों के लिए 14-15 अक्टूबर तक आयोजित की जाएगी. इंडियन आर्मी अक्टूबर में श्री विजयपुरम और कैंपबेल बे में ‘दिल्ली से द्वीप’ के बैनर तले अग्निवीर भर्ती रैलियों का आयोजन कर रही है. भर्ती आयोजन नेताजी स्टेडियम, श्री विजयपुरम में आयोजित की जाएगी. यह रैली विशेष रूप से निकोबार जिले के उम्मीदवारों के लिए 14-15 अक्टूबर तक मिनी स्पोर्ट्स स्टेडियम, कैंपबेल-बे में आयोजित होगी. भर्ती वर्ष 2025-26 के लिए हाल ही में आयोजित ऑनलाइन कॉमन एंट्रेंस एग्जामिनेशन (सीईई) में चयनित उम्मीदवारों को इस रैली में परीक्षा देनी होगी. योग्य उम्मीदवारों को सेना के सभी अंगों के अंतर्गत अग्निवीर जनरल ड्यूटी, अग्निवीर ऑफिस असिस्टेंट और स्टोर कीपर टेक्निकल, अग्निवीर टेक्निकल, अग्निवीर ट्रेड्समैन (10वीं पास) और अग्निवीर ट्रेड्समैन (8वीं पास) श्रेणियों में, फार्मेसी में सिपाही, पशु चिकित्सा में सिपाही टेक्निकल नर्सिंग असिस्टेंट/नर्सिंग असिस्टेंट और सैन्य पुलिस कोर में अग्निवीर-जनरल ड्यूटी महिला के पदों पर भर्ती किया जाएगा.

केरल कांग्रेस में संगठनात्मक फेरबदल

कांग्रेस पार्टी ने वायनाड जिला कांग्रेस कमेटी (डीसीसी) में एक बड़ा बदलाव करते हुए संगठनात्मक स्तर पर नई नियुक्तियों की घोषणा की. कांग्रेस अध्यक्ष ने एडवोकेट टीजे इसाक को वायनाड जिला कांग्रेस समिति के अध्यक्ष के रूप में तत्काल प्रभाव से नियुक्त करने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है. बता दें कि वायनाड प्रियंका गांधी का संसदीय क्षेत्र है. वहीं, कांग्रेस अध्यक्ष ने एनडी अप्पाचन को केरल से एआईसीसी का सह-मनोनित सदस्य नियुक्त किया है. कांग्रेस के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल ने बयान जारी कर बताया कि कांग्रेस अध्यक्ष ने एनडी अप्पाचन को एआईसीसी के सह-मनोनित सदस्य के रूप में नामित किया है और यह नियुक्ति तत्काल प्रभाव से लागू होगी. सूत्रों के अनुसार, वायनाड कांग्रेस इकाई में आंतरिक गुटबाजी और नेतृत्व संघर्ष के चलते संगठन में असंतोष का माहौल था. इसके चलते एनडी अप्पाचन ने अपने पद से इस्तीफा देने का फैसला लिया. हालांकि, अप्पाचन ने खुद मीडिया से बातचीत में इस बात की पुष्टि करते हुए कहा था कि उन्होंने पार्टी को अपने इस्तीफे की जानकारी दे दी है और अब यह केरल प्रदेश कांग्रेस कमेटी (केपीसीसी) पर निर्भर है कि वह इसे स्वीकार करती है या नहीं.

Location :

New Delhi,Delhi

First Published :

September 26, 2025, 08:28 IST

homenation

सुप्रीम कोर्ट में आज सुपर फ्रायडे, अब्‍बास अंसारी से जुड़े मामले पर सुनवाई

Read Full Article at Source