दमकल के 100 जवान, पटाखे जलाने का तय समय...शिमला में दिवाली पर क्या इंतजाम?

5 hours ago

Last Updated:October 20, 2025, 07:38 IST

शिमला में दिवाली पर 100 फायर ब्रिगेड जवान तैनात, पटाखे सिर्फ 13 स्थानों पर बिकेंगे, रात 8 से 10 बजे तक ही हरित पटाखों की अनुमति, अनुपम कश्यप ने आदेश जारी किए हैं.

दमकल के 100 जवान, पटाखे जलाने का तय समय...शिमला में दिवाली पर क्या इंतजाम?दिवाली में शिमला में सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम किए गए हैं.

शिमला. हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में दिवाली हर बार की तरह बेहद खास रहती है. इस साल भी दीपावली के लिए पहाड़ों की रानी खूब सज रही है. शहर की सभी इमारतों को रंग-बिरंगी रोशनी से सजाने के लिए तैयारियां की जा रही हैं और शिमला के सभी बाजारों में खूब रौनक देखने को मिल रही है. लोग जमकर खरीददारी करते हुए नजर आ रहे हैं.

दिवाली में शिमला में सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. आगजनी की घटनाओं की आशंका को देखते हुए अग्निशमन विभाग ने एडवाइजरी जारी है और फायर ब्रिगेड के 100 से ज्यादा जवान दिवाली के मौके पर तैनात रहेंगे, सभी कर्मियों की छुट्टियां रद्द कर दी गई हैं. दिवाली के मौके पर कारोबार को लेकर व्यापारियों की मिली-जुली प्रतिक्रिया सामने आई है. वहीं पटाखे खरीदने के लिए खूब भीड़ उमड़ रही है और बच्चे खासे उत्साहित नजर आ रहे हैं. पटाखा विक्रेताओं का कहना है कि इस बार पटाखे काफी मंहगे हो गए हैं.

सुरक्षा की दृष्टि से जिला प्रशासन से शिमला शहर और आसपास के क्षेत्रों में पटाखों और आतिशबाजी की बिक्री अधिसूचित स्थानों को छोड़कर अन्य स्थानों पर पूर्ण प्रतिबंध कर दी है. शिमला में केवल 13 स्थानों पर ही पटाखों की बिक्री की जा सकेगी. जिस स्थान पर पटाखे बेचे जाएंगे वहां किसी भी घटना से बचने के लिए उस स्थान पर खड़े सभी वाहनों को हटा दिया गया है.

शिमला में कहां कहां बिक रहे हैं पटाखे

नगर निगम शिमला और लोक निर्माण विभाग की ओर से स्थान चिन्हित किए हैं और पटाखा बिक्री के सभी स्थानों पर अग्निशमन विभाग की टीमें तैनात कर दी गई हैं. दिवाली के एक दिन बाद यानि 21 अक्टूबर तक ये आदेश जारी रहेंगे. शहर में आइस-स्केटिंग रिंक शिमला, बालूगंज खेल मैदान, छोटा शिमला की ओर पीडब्ल्यूडी पार्किंग से आगे संजौली में, खलीनी बाईपास, हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय ग्राउंड समरहिल शिमला, छोटा शिमला से कसुम्पटी की ओर सड़क पर खुली जगह पर स्थान तय किया गया है. इसके अलावा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला फागली शिमला के पास खुला मैदान में, पंचायत ग्राउंड भट्टा कुफ्फर, सेक्टर 6 कंगनाधार न्यू शिमला के पास बस स्टैंड, विकास नगर पुलिस चौकी के पास, नई पार्किंग टुटू और रानी ग्राउंड कुसुम्पटी को चिन्हित किया गया है.

हिमाचल प्रदेश अग्निशमन सेवा विभाग ने दिवाली को लेकर एडवाइजरी भी जारी कर दी है. एडवाइजरी के अनुसार, लोगों को लाइसेंस प्राप्त विक्रेताओं से पटाखे खरीदने और दुर्घटनाओं के जोखिम को कम करने के लिए कानूनी रूप से स्वीकृत गुणवत्ता वाले पटाखे ही खरीदने चाहिए. इसके अलावा, पटाखे खुली जगहों पर फोड़ने चाहिए और इमारतों, वाहनों और ज्वलनशील पदार्थों से दूर, पार्कों या बड़े मैदानों जैसे खुले क्षेत्रों में पटाखे जलाने चाहिए.

लोगों को क्या सलाह दी

आम लोगों को सलाह दी गई है कि आग लगने की आपात स्थिति में पास में पानी की एक बाल्टी रखें और हमेशा पानी तैयार रखें. आग से संबंधित चोट के जोखिम को कम करने के लिए सूती कपड़े पहने, क्योंकि सिंथेटिक कपड़े आसानी से आग पकड़ सकते हैं. पटाखे फोड़ते समय बच्चों की निगरानी के लिए हमेशा किसी बड़े व्यक्ति को उनके साथ रखें ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि वे सुरक्षा उपायों का पालन कर रहे हैं. पटाखे फोड़ने के बाद, बची हुई चिंगारी को जलने से रोकने के लिए इस्तेमाल किए गए पटाखों को पानी की बाल्टी में रख दें. अप्रत्याशित विस्फोटों को रोकने के लिए एक साथ कई पटाखे न जलाएँ. चोट से बचने के लिए पटाखे जलाने के बाद उससे सुरक्षित दूरी पर खड़े रहें. पटाखे हमेशा हवा की दिशा को ध्यान में रखते हुए जलाएं ताकि वे घरों या लोगों की ओर न उड़ें. घरों के अंदर, खिड़कियों के पास या अन्य सीमित स्थानों पर कभी भी पटाखे न जलाएं. ढीले कपड़े पहनने से बचें जो आसानी से आग पकड़ सकते हैं.

पटाखों को सूखे पत्तों, गैस सिलेंडर या वाहनों जैसी चीजों से दूर रखें. अगर कोई पटाखा जलने में विफल रहता है, तो उसे दोबारा जलाने की कोशिश न करें. कुछ मिनट प्रतीक्षा करें और फिर सुरक्षित रूप से उसका निपटान करें. सुनिश्चित करें कि पटाखे ऐसी जगहों पर न चलाए जाएं जो आग लगने की स्थिति में निकास या बचने के रास्तों को बंद कर सकते हैं. तेल के लैंप, मोमबत्तियों या दीयों को कभी भी बिना देखे न छोड़ें, खासकर पर्दे या ज्वलनशील पदार्थों के पास.

रात आठ से दस बजे तक ही पटाखे फोड़ सकते हैं

जिला दण्डाधिकारी और शिमला के उपायुक्त अनुपम कश्यप ने आदेश जारी करते हुए बताया कि दिवाली त्योहार के दौरान पटाखे चलाने और उपयोग करने का समय रात 8 बजे से 10 बजे तक तय किया गया है और इस दौरान केवल हरित पटाखों के उपयोग की ही अनुमति होगी. जिन शहरों और कस्बों में वायु की गुणवत्ता मध्यम या उससे नीचे है, वहां केवल ग्रीन पटाखे बेचे जाएं और दिवाली, छठ, नव वर्ष और क्रिसमस की पूर्व संध्या आदि जैसे त्योहारों के दौरान पटाखे चलाने और इस्तेमाल करने का समय दो घंटे तक सीमित रखा गया है. यह निर्देश (2019) 13 एससीसी 523 में सर्वोच्च न्यायालय के निर्देश के आधार पर है. उन्होंने बताया कि दीपावली पर रात 8 बजे से 10 बजे तक, गुरुपुरब पर प्रातः 4 से 5 बजे और रात 9 से 10 बजे तक, क्रिसमस ईव पर रात 11:55 से 12:30 बजे तक तथा नववर्ष की पूर्व संध्या पर रात 11:55 से 12:30 बजे तक ही पटाखे चलाने की अनुमति होगी. डीसी ने बताया कि आदेशों के उल्लंघन करने वाले के खिलाफ पर्यावरण (संरक्षण) अधिनियम, 1986 की धारा 15 के तहत दंडात्मक कार्रवाई के अलावा बीएनएस 2023 की धारा 223 और लागू अन्य प्रावधानों के तहत कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी. इस आदेश का अनुपालन पुलिस अधीक्षक शिमला और शिमला जिले के सभी उपमंडल दण्डाधिकारियों द्वारा सुनिश्चित किया जाएगा.

Vinod Kumar Katwal

Results-driven journalist with 14 years of experience in print and digital media. Proven track record of working with esteemed organizations such as Dainik Bhaskar, IANS, Punjab Kesari and Amar Ujala. Currently...और पढ़ें

Results-driven journalist with 14 years of experience in print and digital media. Proven track record of working with esteemed organizations such as Dainik Bhaskar, IANS, Punjab Kesari and Amar Ujala. Currently...

और पढ़ें

Location :

Shimla,Shimla,Himachal Pradesh

First Published :

October 20, 2025, 07:38 IST

Read Full Article at Source