Last Updated:October 20, 2025, 08:07 IST
Ranchi Crime News : राजधानी रांची में अपराधियों के खिलाफ पुलिस का कड़ा रुख जारी है. रविवार देर रात रांची पुलिस ने रेस्टूरेंट संचालक विजय की हत्या के मुख्य आरोपी अभिषेक को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया. मुठभेड़ में अभिषेक के दोनों पैरों में गोली लगी, जिसके बाद उसे इलाज के लिए रिम्स में भर्ती कराया गया है.

रांची. झारखंड की राजधानी रांची में अपराधियों के खिलाफ पुलिस का आक्रामक अभियान लगातार जारी है. शनिवार देर रात रेस्टूरेंट संचालक विजय की उसके रेस्टूरेंट में गोली मारकर हत्या के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मुख्य आरोपी अभिषेक को रविवार देर रात मुठभेड़ में गिरफ्तार किया. मुठभेड़ के दौरान अभिषेक ने पुलिस पर फायरिंग की, जिसके जवाब में पुलिस की गोली से वह घायल हो गया. उसे तुरंत रिम्स में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है.
पुलिस सूत्रों के अनुसार, अभिषेक अपने परिवार के साथ रांची से भागने की फिराक में था. पुलिस ने शहर में कई चेक नाके लगाए थे, जिसके चलते वह रातु पुलिस की नजर में आ गया. कांके थाना क्षेत्र में पुलिस ने घेराबंदी की, जिसके बाद अभिषेक ने पुलिस पर गोली चलाई. जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने उसे घायल कर गिरफ्तार कर लिया.
कांके में पुलिस की घेराबंदी, जवाबी फायरिंग में आरोपी घायल
एसएसपी राकेश रंजन ने बताया कि शनिवार देर रात विजय की उसके रेस्टूरेंट में गोली मारकर हत्या के बाद से पुलिस अभिषेक की तलाश में थी. अभियान के दौरान पुलिस ने शहर में कई जगहों पर चेक नाके लगाए थे. रविवार रात रातु पुलिस को अभिषेक की लोकेशन मिली, जिसके बाद उसका पीछा शुरू हुआ. कांके थाना क्षेत्र के आईटीबीपी के समीप पहुंचने पर पुलिस ने घेराबंदी की. अभिषेक ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी, जिसके जवाब में पुलिस की कार्रवाई में वह घायल हो गया.
हत्या के पीछे बिरयानी का विवाद, पूर्व पुलिसकर्मी हिरासत में
मामले में एसएसपी राकेश रंजन ने बताया कि हत्या का कारण प्रारंभिक जांच में बिरयानी को लेकर हुआ विवाद सामने आया है. इसके अलावा, पुलिस ने पूर्व पुलिसकर्मी हरेंद्र सिंह और उसके ड्राइवर को भी हिरासत में लिया है. पुलिस अन्य बिंदुओं पर भी जांच कर रही है ताकि हत्या के पीछे के पूरे सच का पता लगाया जा सके.
पत्रकारिता क्षेत्र में 22 वर्षों से कार्यरत. प्रिंट, इलेट्रॉनिक एवं डिजिटल मीडिया में महत्वपूर्ण दायित्वों का निर्वहन. नेटवर्क 18, ईटीवी, मौर्य टीवी, फोकस टीवी, न्यूज वर्ल्ड इंडिया, हमार टीवी, ब्लूक्राफ्ट डिजिट...और पढ़ें
पत्रकारिता क्षेत्र में 22 वर्षों से कार्यरत. प्रिंट, इलेट्रॉनिक एवं डिजिटल मीडिया में महत्वपूर्ण दायित्वों का निर्वहन. नेटवर्क 18, ईटीवी, मौर्य टीवी, फोकस टीवी, न्यूज वर्ल्ड इंडिया, हमार टीवी, ब्लूक्राफ्ट डिजिट...
और पढ़ें
Location :
Ranchi,Jharkhand
First Published :
October 20, 2025, 08:07 IST