सीलमपुर में बेखौफ बदमाश, बंदूक की नोक पर लूटपाट की कोशिश, फायरिंग कर हुए फरार

3 weeks ago

Last Updated:September 23, 2025, 12:45 IST

नॉर्थ ईस्ट दिल्ली में बदमाश बेखौफ दिख रहे हैं. रविवार रात को एक दुकान में लूट के इरादे से घुसे तीन अपराधी फायरिंग कर फरार हो गए. वे बंदूक की नोक पर लूटपाट करने की कोशिश कर रहे थे.

सीलमपुर में बेखौफ बदमाश, बंदूक की नोक पर लूटपाट की कोशिश, फायरिंग कर हुए फरारदिल्ली के सीलमपुर में बदमाश बेखौफ.

नई दिल्ली: दिल्ली के सीलमपुर इलाके में रविवार रात एक सनसनीखेज घटना सामने आई, जब तीन अज्ञात बदमाशों ने गौतमपुरी की गली नंबर 9 में एक दुकानदार को लूटने की कोशिश की. दिल्ली पुलिस के अनुसार, 22 सितंबर 2025 को रात करीब 10 बजे सीलमपुर पुलिस स्टेशन में गोलीबारी की सूचना मिली. सूचना मिलते ही पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची, जहां पता चला कि तीन अज्ञात व्यक्ति दुकान में घुस आए थे और बंदूक की नोक पर दुकानदार को लूट रहे थे. दुकानदार ने जब उनका विरोध किया तो बदमाशों ने गोली चलाई और फरार हो गए. सौभाग्य से इस गोलीबारी में कोई घायल नहीं हुआ.

पुलिस ने घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण किया और फोरेंसिक टीम ने वहां से साक्ष्य एकत्र किए. शुरुआती जांच में पता चला कि बदमाशों ने दुकानदार को डराने के लिए हवा में गोली चलाई थी. घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है, क्योंकि सीलमपुर जैसे भीड़भाड़ वाले क्षेत्र में इस तरह की वारदात ने स्थानीय लोगों में डर पैदा कर दिया है. पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगालने शुरू कर दिए हैं और संदिग्धों की पहचान के लिए कई सुराग जुटाए जा रहे हैं.

दिल्ली पुलिस ने इस मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपियों को पकड़ने के लिए कई विशेष टीमें गठित की हैं. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि जांच के लिए फोरेंसिक साक्ष्यों के साथ-साथ प्रत्यक्षदर्शियों के बयान भी दर्ज किए जा रहे हैं. उन्होंने कहा, ‘हमारी टीमें दिन-रात काम कर रही हैं ताकि बदमाशों को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जा सके. हम यह सुनिश्चित करेंगे कि अपराधियों को कड़ी सजा मिले.’ पुलिस ने स्थानीय लोगों से भी अपील की है कि अगर उनके पास इस घटना से संबंधित कोई जानकारी है, तो वे तुरंत पुलिस को सूचित करें.

यह घटना दिल्ली में बढ़ते अपराधों को लेकर एक बार फिर सवाल उठा रही है. सीलमपुर और आसपास के इलाकों में पहले भी लूटपाट और हिंसक वारदातें सामने आ चुकी हैं. स्थानीय निवासियों का कहना है कि रात के समय गश्त बढ़ाने और सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने की जरूरत है. पुलिस ने आश्वासन दिया है कि इस मामले कीगहन जांच की जा रही है और जल्द ही बदमाशों को पकड़ लिया जाएगा.

Deep Raj Deepak

दीप राज दीपक 2022 में न्यूज़18 से जुड़े. वर्तमान में होम पेज पर कार्यरत. राजनीति और समसामयिक मामलों, सामाजिक, विज्ञान, शोध और वायरल खबरों में रुचि. क्रिकेट और मनोरंजन जगत की खबरों में भी दिलचस्पी. बनारस हिंदू व...और पढ़ें

दीप राज दीपक 2022 में न्यूज़18 से जुड़े. वर्तमान में होम पेज पर कार्यरत. राजनीति और समसामयिक मामलों, सामाजिक, विज्ञान, शोध और वायरल खबरों में रुचि. क्रिकेट और मनोरंजन जगत की खबरों में भी दिलचस्पी. बनारस हिंदू व...

और पढ़ें

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

Location :

New Delhi,Delhi

First Published :

September 23, 2025, 12:45 IST

homenation

सीलमपुर में बेखौफ बदमाश, बंदूक की नोक पर लूटपाट की कोशिश, फायरिंग कर हुए फरार

Read Full Article at Source