ऐसा हाल करेंगे कि... लॉरेंस बिश्नोई गैंग को रोहित गोदारा की चेतावनी

4 hours ago

Last Updated:October 19, 2025, 19:06 IST

ऐसा हाल करेंगे कि... लॉरेंस बिश्नोई गैंग को रोहित गोदारा की चेतावनीरोहित गोदारा गैंग ने हैरी बॉक्सर पर हमले की जिम्मेदारी ली है. (फाइल फोटो)

कुख्यात गैंग्स्टर लॉरेश विश्नोई के करीबी विदेश में मौजूद गैंगस्टर हैरी बॉक्सर पर हमला

रोहित गोदारा गैंग ने ली हमले की जिम्मेदारी

एक गैंग्स्टर की मौत का भी दावा

रोहित गोदारा ने एक पोस्ट में किया यह दावा

यह हमला USA में हुआ यह भी दावा

🙏 जय श्री राम 🙏
🙏 राम राम सभी भाइयों को 🙏

मैं (Rohit_Godara) (Goldy_Brar) भाइयों — आज अमेरिका, कैलिफ़ोर्निया (41 हाईवे के बीच में 127 एग्ज़िट के पास, फ़्रेस्नो, USA) में (हरी बॉक्सर) उर्फ़ (हरिया) पर जो गोलीबारी हुई है, वो हमने करवाई है!
उसमें उसके एक साथी की मौके पर ही मौत हो गई! और एक को गोली लगी है, जो हॉस्पिटल में भर्ती है!

और ये (हरी बॉक्सर) (टूट) नमुशक (कायर) कार की सीट के नीचे छुप गया था!
और ये जो (लॉरेंस बिश्नोई) का (दूध) है, ये अपने साथी को बेहोशी की हालत में छोड़कर वहां से भाग गया!

ये धरती के किसी भी कोने में छिप जाये, इसे नहीं छोड़ेंगे!
जिसने (लॉरेंस बिश्नोई) को अपना बाप मानकर हमारे खिलाफ जो अपशब्द बोल रहा था, उसकी कोई औकात नहीं है हमारे सामने!

जिसको ये कुछ लोग आइडल समझते हैं, वो इस धरती का सबसे बड़ा गद्दार है!
वक्त लग सकता है, पर माफी किसी को नहीं मिलेगी!

इस चोर गैंग को मिट्टी में मिला देंगे!
इस (लॉरेंस बिश्नोई) के चक्कर में आके अगर किसी ने हमारे खिलाफ आवाज उठाई तो दूर की बात, सोचना भी मत ऐसा हाल करेंगे कि उसकी सात पीढ़ियाँ याद रखेंगी!

समय रहते सुधार जाओ, वरना धरती के किसी भी कोने में छिप जाना — तुम्हारी अर्थी तुम्हारे चौखट पर तैयार मिलेगी!

Rakesh Ranjan Kumar

राकेश रंजन कुमार को डिजिटल पत्रकारिता में 10 साल से अधिक का अनुभव है. न्यूज़18 के साथ जुड़ने से पहले उन्होंने लाइव हिन्दुस्तान, दैनिक जागरण, ज़ी न्यूज़, जनसत्ता और दैनिक भास्कर में काम किया है. वर्तमान में वह h...और पढ़ें

राकेश रंजन कुमार को डिजिटल पत्रकारिता में 10 साल से अधिक का अनुभव है. न्यूज़18 के साथ जुड़ने से पहले उन्होंने लाइव हिन्दुस्तान, दैनिक जागरण, ज़ी न्यूज़, जनसत्ता और दैनिक भास्कर में काम किया है. वर्तमान में वह h...

और पढ़ें

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

Location :

New Delhi,Delhi

First Published :

October 19, 2025, 19:04 IST

homenation

ऐसा हाल करेंगे कि... लॉरेंस बिश्नोई गैंग को रोहित गोदारा की चेतावनी

Read Full Article at Source