नई दिल्ली (CBSE Board Result 2025 LIVE). सीबीएसई बोर्ड रिजल्ट 2025 का इंतजार कर रहे स्टूडेंट्स के लिए बड़ी खबर है. केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने सीबीएसई 12वीं रिजल्ट 2025 जारी कर दिया है. सीबीएसई 12वीं रिजल्ट 2025 CBSE की ऑफिशियल वेबसाइट cbseresults.nic.in, results.cbse.nic.in और digilocker.gov.in पर चेक कर सकते हैं. इसके साथ ही एसएमएस और उमंग ऐप के जरिए भी चेक कर सकते हैं.
सबकी नजरें जवाहर नवोदय विद्यालय और केंद्रीय विद्यालय पर टिकी हुई थीं. इस साल जवाहर नवोदय विद्यालय के स्टूडेंट्स का प्रदर्शन सबसे शानदार रहा है. पिछले साल जवाहर नवोदय विद्यालय और केंद्रीय विद्यालय में कांटे की टक्कर थी. लेकिन इस बार जेएनवी ने पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया है. जवाहर नवोदय विद्यालय 98.90% पास प्रतिशत के साथ टॉप पर है. इसके बाद केंद्रीय विद्यालय (KV) 98.81% और प्राइवेट स्कूल 88.55% पर रहे,
सीबीएसई बोर्ड रिजल्ट 2025 चेक करने की सुविधा digilocker.gov.in पर भी है. इसके साथ ही डिजिलॉकर की ऐप पर भी सीबीएसई रिजल्ट 2025 चेक कर सकते हैं. इसके लिए आपको 6 डिजिट सिक्योरिटी कोड का इस्तेमाल करके अपना डिजिलॉकर अकाउंट एक्टिवेट करना होगा. डिजिलॉकर पर भी ट्रैफिक बढ़ने की आशंका है. इसलिए अकाउंट पहले से एक्टिव कर लें. सीबीएसई 10वीं, 12वीं रिजल्ट 2025 चेक करने के लिए उमंग वेबसाइट/ऐप, IVRS और SMS सुविधाओं का इस्तेमाल भी कर सकते हैं.
CBSE Board Result 2025 LIVE: सीबीएसई बोर्ड में टॉप पर है यह जिला
क्षेत्रीय स्तर पर त्रिवेंद्रम रीजन ने 99.91% के साथ सबसे बेहतर प्रदर्शन किया. वहीं, दिल्ली वेस्ट में 94.95% और दिल्ली ईस्ट में 94.14% छात्र पास हुए.
CBSE Sarkari School Result 2025 LIVE: जवाहर नवोदय विद्यालय ने मारी बाजी
CBSE Sarkari School Result 2025 LIVE: सीबीएसई 12वीं रिजल्ट 2025 में जवाहर नवोदय विद्यालय (JNV) ने 98.90% पास प्रतिशत के साथ श्रेष्ठ प्रदर्शन किया है. इसके बाद केंद्रीय विद्यालय (KV) 98.81% और प्राइवेट स्कूल 88.55% पर रहे.
CBSE 12th Topper List 2025 LIVE: क्या सीबीएसई ने 12वीं टॉपर लिस्ट जारी की है?
CBSE 12th Topper List 2025 LIVE: CBSE ने इस बार भी टॉपर्स की सूची जारी नहीं की और न ही कोई मेरिट लिस्ट बनाई है. इससे छात्रों के बीच अस्वस्थ प्रतिस्पर्धा को हतोत्साहित किया जा सकेगा. हालांकि, 24,068 छात्रों ने 95% से अधिक अंक प्राप्त किए, जबकि 1,16,145 छात्रों ने 90% से अधिक अंक हासिल किए.
CBSE 12th Pass Percentage 2025 LIVE: सीबीएसई 12वीं पास प्रतिशत 2025
CBSE 12th Pass Percentage 2025 LIVE: इस साल 16,33,730 स्टूडेंट्स ने परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन करवाया था, जिनमें से 16,21,224 स्टूडेंट्स शामिल हुए हैं और 14,26,420 पास हुए हैं.
CBSE 12th Result 2025 LIVE: पिछले साल से हुआ सुधार
CBSE 12th Result 2025 LIVE: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने आज 12वीं कक्षा के बोर्ड परीक्षा 2025 के नतीजे घोषित कर दिए हैं. इस साल कुल 87.98% स्टूडेंट्स सफल हुए हैं, जो पिछले साल (87.33%) के मुकाबले थोड़ी बढ़त दर्शाता है.
CBSE 12th Result 2025 LIVE: सीबीएसई 12वीं रिजल्ट जारी
CBSE 12th Result 2025 LIVE: सीबीएसई 12वीं बोर्ड परीक्षा 2025 का परिणाम घोषित. इस साल भी लड़कियों ने लड़कों को पछाड़ दिया है. कुल पास प्रतिशत 87.98% रहा है.
cbse.result.nic 2025 class 10 LIVE: सीबीएसई 10वीं का पास प्रतिशत
cbse.result.nic 2025 class 10 LIVE: सीबीएसई 10वीं की परीक्षा 2024 में लड़कियों ने बाजी मारी थी. पिछले साल लड़कियों का पास प्रतिशत 94.75 फीसदी और लड़कों का 92.71 फीसदी था.
digilocker.gov.in LIVE: डिजिलॉकर अकाउंट 3 स्टेप्स में एक्टिवेट कैसे करें?
digilocker.gov.in LIVE: सीबीएसई बोर्ड रिजल्ट 2025 डिजिलॉकर पर भी अपलोड किया जाएगा. डिजिलॉकर पर सीबीएसई बोर्ड रिजल्ट 2025 चेक करने के लिए अपना अकाउंट एक्टिव करना जरूरी है. इसके लिए आप नीचे लिखे 3 स्टेप्स फॉलो कर सकते हैं:
1- https://cbseservices.digilocker.gov.in/activatecbse पर विजिट करें.
2- स्कूल ने 6 डिजिट्स का जो एक्सेस कोड दिया है, उसे एंटर करें.
अगर आपके पास एक्सेस कोड नहीं है तो स्कूल से संपर्क करें.
अगर आपका एक्सेस कोड 5 डिजिट्स का है तो आगे जीरो (0) लगा दें.
3- डिटेल्स वेरिफाई करें, मोबाइल नंबर दें और ओटीपी से वैलिडेट करें.
इतना करते ही आपका डिजिलॉकर अकाउंट वेरिफाई हो जाएगा. सीबीएसई बोर्ड रिजल्ट 2025 घोषित होने के बाद आप इसी पर मार्कशीट चेक कर सकते हैं.
CBSE Results 2025 LIVE: सीबीएसई बोर्ड परीक्षा में पास होने के लिए कितने अंक चाहिए?
CBSE Results 2025 LIVE: सीबीएसई बोर्ड 10वीं परीक्षा 2025 में पास होने के लिए हर विषय में 33 प्रतिशत मार्क्स हासिल करना जरूरी है. इसी तरह से कुल मिलाकर भी परसेंटेज कम से कम 33 होना चाहिए. सीबीएसई 12वीं में पास होने के लिए भी यही नियम बनाए गए हैं.
CBSE Official Website LIVE सीबीएसई की ऑफिशियल वेबसाइट क्या है?
CBSE Official Website LIVE: सीबीएसई बोर्ड रिजल्ट 2025 केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट cbseresults.nic.in और cbse.gov.in पर जारी किए जाएंगे. बोर्ड की मुख्य ऑफिशियल वेबसाइट यही दोनों हैं.
सीबीएसई बोर्ड रिजल्ट 2025 LIVE: सीबीएसई बोर्ड रिजल्ट से पहले देगा जानकारी
सीबीएसई बोर्ड रिजल्ट 2025 LIVE: सीबीएसई बोर्ड रिजल्ट 2025 जारी करने से पहले डेट और टाइम की सूचना देगा. इसलिए डिजिलॉकर और एक्स अकाउंट्स पर नोटिफिकेशन चेक करते रहें.
cbseresults 2025 LIVE: लाखों स्टूडेंट्स कर रहे हैं इंतजार
cbseresults 2025 LIVE: इस साल 40 लाख से ज्यादा स्टूडेंट्स ने सीबीएसई 10वीं, 12वीं परीक्षा दी थी. अब ये सभी बेसब्री से सीबीएसई बोर्ड रिजल्ट 2025 जारी होने का इंतजार कर रहे हैं. इसके अपडेट्स वेबसाइट पर चेक कर सकते हैं.
CBSE Results 2025 LIVE: सीबीएसई का एक्स अकाउंट क्या है?
CBSE Results 2025 LIVE: सीबीएसई का ऑफिशियल एक्स अकाउंट @cbseindia29 है. इसे आप एक्स के सर्च बॉक्स में CBSE HQ टाइप करके भी सर्च कर सकते हैं.
cbse.gov.in 2025 LIVE: सीबीएसई बोर्ड रिजल्ट को लेकर बड़ा अपडेट
cbse.gov.in 2025 LIVE: सीबीएसई बोर्ड रिजल्ट आज या कल, किसी भी वक्त जारी हो सकता है. स्टूडेंट्स को सलाह दी जाती है कि cbse.gov.in, cbseresults.nic.in और सीबीएसई के एक्स अकाउंट पर लेटेस्ट अपडेट्स चेक करते रहें.
cbse board ka result kab nikalega 2025 LIVE: सीबीएसई बोर्ड रिजल्ट की सूचना कैसे मिलेगी?
cbse board ka result kab nikalega 2025 LIVE: सीबीएसई बोर्ड 10वीं, 12वीं रिजल्ट जारी होने की सूचना cbseresults.nic.in, cbse.gov.in, digilocker.gov.in और सीबीएसई, डिजिलॉकर के एक्स अकाउंट्स पर मिल जाएगी.
cbse board ka result kab aayega LIVE: सीबीएसई बोर्ड रिजल्ट कब आएगा?
cbse board ka result kab aayega LIVE: सीबीएसई बोर्ड रिजल्ट 2025 डेट और टाइम की कोई सूचना अभी तक नहीं दी गई है. लेकिन माना जा रहा है कि केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड आज या कल में सीबीएसई रिजल्ट डेट और टाइम की जानकारी दे देगा.
CBSE Board 10th 12th Result 2025 LIVE: क्या आज आ सकता है सीबीएसई बोर्ड रिजल्ट?
CBSE Board 10th 12th Result 2025 LIVE: पिछले साल यानी 2024 में सीबीएसई बोर्ड रिजल्ट 13 मई को घोषित किए गए थे. ऐसे में कयास लगाया जा रहा है कि सीबीएसई बोर्ड 10वीं, 12वीं रिजल्ट 2025 आज जारी किया जा सकता है.
12th cbse result date 2025 LIVE: सीबीएसई 12वीं रिजल्ट कब जारी होगा?
12th cbse result date 2025 LIVE: सीबीएसई 12वीं रिजल्ट 2025 बहुत जल्द जारी होने की संभावना है. माना जा रहा है कि बोर्ड आज या कल सीबीएसई 12वीं परिणाम 2025 घोषित कर सकता है.
Sarkari Result 2025 LIVE: डिजिलॉकर पर अकाउंट कैसे बनाएं?
सरकारी रिजल्ट 2025 LIVE: सीबीएसई बोर्ड रिजल्ट 2025 और महाराष्ट्र बोर्ड 10वीं एसएससी रिजल्ट 2025 डिजिलॉकर पर चेक करने के लिए अकाउंट बनाना जरूरी है. जानिए डिजिलॉकर पर अकाउंट कैसे बनाएं-
1 डिजिलॉकर की वेबसाइट या ऐप पर जाएं:
वेबसाइट: https://www.digilocker.gov.in/
ऐप: Google Play Store/App Store से DigiLocker ऐप डाउनलोड करें.
2- साइन-अप ऑप्शन चुनें:
होमपेज पर “Sign Up” या “Register” बटन पर क्लिक करें.
3- आधार नंबर दर्ज करें:
अपना 12 अंकों का आधार नंबर एंटर करें.
आधार से लिंक मोबाइल नंबर पर OTP भेजा जाएगा.
4- OTP वेरिफिकेशन:
जो ओटीपी आया है, उसे एंटर करके “Verify” पर क्लिक करें.
5- यूजरनेम और पासवर्ड सेट करें:
एक यूजरनेम चुनें.
एक स्ट्रॉन्ग पासवर्ड बनाएं (कम से कम 8 अक्षर, जिसमें अक्षर, नंबर और विशेष चिह्न हों).
पासवर्ड दोबारा कन्फर्म करें.
6- मोबाइल नंबर और ईमेल (वैकल्पिक):
आधार से लिंक मोबाइल नंबर पहले से रजिस्टर्ड होगा.
अगर जरूरी हो तो ईमेल आईडी ऐड करके उसे वेरिफाई करें.
7- सबमिट करें:
सभी डिटेल्स एंटर करने के बाद “Submit” या “Register” पर क्लिक करें.
आपका डिजिलॉकर अकाउंट बन जाएगा.
8- लॉगिन करें:
यूजरनेम और पासवर्ड के जरिए लॉगिन करें.
आप अपने डॉक्यूमेंट्स (जैसे SSC रिजल्ट, सीबीएसई 10वीं, 12वीं मार्कशीट) “Issued Documents” सेक्शन में देख सकते हैं.
CBSE Result 2025 LIVE: सीबीएसई मार्कशीट डिजिलॉकर से कैसे डाउनलोड करें?
CBSE Result 2025 LIVE: सीबीएसई मार्कशीट डिजिलॉकर से डाउनलोड करने के लिए नीचे लिखे स्टेप्स फॉलो कर सकते हैं-
1. DigiLocker ऐप या वेबसाइट पर विजिट करें
Google Play Store या Apple App Store से DigiLocker ऐप डाउनलोड करें. आप चाहें तो सीधे results.digilocker.gov.in वेबसाइट भी विजिट कर सकते हैं.
2. लॉगइन करें या नया अकाउंट बनाएं
अगर DigiLocker पर आपका अकाउंट पहले से बना हुए है तो अपने यूजरनेम और पासवर्ड के जरिए लॉगिन करें.
नया अकाउंट बनाने के लिए आधार नंबर और मोबाइल नंबर की जरूरत होगी. OTP के जरिए वेरिफिकेशन पूरा करें.
3. ‘CBSE Board Result’ सेक्शन पर जाएं
होमपेज पर “Results” या “Education” सेक्शन में जाएं.
यहां “CBSE X and CBSE XII Examination” ऑप्शन पर क्लिक करें.
4. परीक्षा की जानकारी भरें
रोल नंबर एंटर करें.
परीक्षा वर्ष चुनें.
स्टूडेंट्स को डेट ऑफ बर्थ की जानकारी भी देनी होगी.
5. रिजल्ट चेक करके डाउनलोड कर लें.