सीजफायर के बाद डोनाल्ड ट्रंप ने फिर बताया.. अमेरिका को है किस बात की खुशी

19 hours ago

Donald Trump Reaction: भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव के बाद हुए सीजफायर से अमेरिका को अब शांति की उम्मीद दिख रही है. दोनों देशों के बीच सीजफायर की खबर भी खुद अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने दी है. ट्रंप ने इस पर एक बार फिर प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने इस ऐतिहासिक फैसले पर दोनों देशों की सराहना की है और इसे पूरी दुनिया के लिए एक नया मोड़ बताया है. ट्रंप ने यह भी कहा कि वह दोनों पक्षों के साथ काम करने के लिए मौजूद हैं यह शांति कायम रहे. उन्होंने भारत और पाकिस्तान दोनों की बड़ाई कर दी है. 

'नेतृत्व क्षमता की खुले दिल से तारीफ'
असल में अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रुथ पर उन्होंने भारत और पाकिस्तान की मजबूत और साहसी नेतृत्व क्षमता की खुले दिल से तारीफ की. उन्होंने कहा कि दोनों देशों ने समय रहते यह समझ लिया कि आक्रामकता को रोकना ही बुद्धिमानी है क्योंकि इसकी कीमत लाखों निर्दोष लोगों की जान से चुकानी पड़ सकती थी. ट्रंप ने यह भी बताया कि अमेरिका की भूमिका इस ऐतिहासिक और साहसी निर्णय में सहायक रही है. साथ ही उन्होंने भारत और पाकिस्तान के साथ व्यापार बढ़ाने और कश्मीर मुद्दे पर समाधान की कोशिशों में सहयोग देने की भी बात कही.

इसके अलावा ट्रंप ने दोनों देशों के नेतृत्व को बहुत अच्छा काम करने के लिए शुभकामनाएं भी दीं हैं. इससे पहले ट्रंप ने ही ऐलान किया था कि यह घोषणा करते हुए काफी खुशी महसूस कर रहा हूं कि भारत और पाकिस्तान ने पूर्ण और तत्काल संघर्षविराम पर सहमति जताई है. दोनों देशों को सामान्य समझदारी और बुद्धिमत्ता का परिचय देने के लिए बधाई.

Read Full Article at Source