सीए सितंबर परीक्षा के लिए कैसे अप्लाई करें? eservices.icai.org पर मिलेगा फॉर्म

10 hours ago

Last Updated:July 07, 2025, 14:36 IST

ICAI CA September 2025: द इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया ने सितंबर 2025 में होने वाली सीए फाउंडेशन, इंटरमीडिएट और फाइनल परीक्षाओं के आवेदन फॉर्म eservices.icai.org पर उपलब्ध करवा दिए हैं.

सीए सितंबर परीक्षा के लिए कैसे अप्लाई करें? eservices.icai.org पर मिलेगा फॉर्म

ICAI CA September 2025: सीए परीक्षा का अगला सत्र जुलाई में होगा

हाइलाइट्स

सीए सितंबर परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है.इसके लिए eservices.icai.org पर फॉर्म उपलब्ध हैं.कैंडिडेट्स 18 जुलाई 2025 तक आवेदन कर सकते हैं.

नई दिल्ली (ICAI CA September 2025). द इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (ICAI) ने सीए फाउंडेशन, इंटरमीडिएट और फाइनल सितंबर 2025 परीक्षाओं का शेड्यूल जारी कर दिया है. सीए फाउंडेशन, इंटरमीडिएट और फाइनल सितंबर 2025 परीक्षा के लिए eservices.icai.org पर आवेदन कर सकते हैं. सीए फाउंडेशन परीक्षा 16, 18, 20 और 22 सितंबर, इंटरमीडिएट 4, 7, 9, 11, 13 और 15 सितंबर, फाइनल 3, 6, 8, 10, 12 और 14 सितंबर 2025 को होगी.

सीए सितंबर 2025 परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया 5 जुलाई 2025 से शुरू हो गई थी. 18 जुलाई 2025 तक फॉर्म भरने पर किसी तरह का लेट शुल्क नहीं जमा करना होगा. वहीं, जो कैंडिडेट्स लास्ट डेट के बाद फॉर्म भरेंगे, उन्हें 600 रुपये विलंब शुल्क के साथ 21 जुलाई 2025 तक आवेदन पत्र जमा करना होगा. सीए परीक्षा फॉर्म में सुधार के लिए विंडो 22 से 24 जुलाई तक खुली रहेगी. इसके बाद आप फॉर्म में किसी भी तरह का कोई करेक्शन नहीं कर सकेंगे. सीए जून सत्र की परीक्षा का रिजल्ट 06 जुलाई 2025 को जारी हुआ था.

सीए परीक्षा के लिए कब तक आवेदन करें?

द इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (ICAI) ने सीए फाउंडेशन, इंटरमीडिएट और फाइनल सितंबर 2025 सत्र के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है. आवेदन ICAI के Self Service Portal (SSP) पर 5 जुलाई 2025 से किए जा सकते हैं.

बिना लेट फी के आवेदन की आखिरी तारीख: 18 जुलाई 2025
लेट फी (600 रुपये) के साथ आवेदन की अंतिम तिथि: 21 जुलाई 2025

सितंबर में सीए परीक्षा कब होगी?

सीए फाइनल:
ग्रुप I: 3, 6, 8 सितंबर 2025
ग्रुप II: 10, 12, 14 सितंबर 2025

CA इंटरमीडिएट:
ग्रुप I: 4, 7, 9 सितंबर 2025
ग्रुप II: 11, 13, 15 सितंबर 2025

CA फाउंडेशन: 16, 19, 20, 22 सितंबर 2025

सभी परीक्षाएं ऑफलाइन मोड में यानी पेन-पेपर मोड में आयोजित की जाएंगी. उम्मीदवारों को सीए परीक्षा केंद्र गाइडलाइंस और एडमिट कार्ड की जानकारी ICAI की ऑफिशियल वेबसाइट पर मिलेगी.

सीए सितंबर 2025 सत्र की परीक्षा के लिए आवेदन कैसे करें?

1- SSP पोर्टल eservices.icai.org पर अपना अकाउंट बनाएं. पहले से अकाउंट बना हो तो उपलब्ध डिटेल्स के साथ लॉगिन करें.

2- पर्सनल और एकेडमिक डिटेल्स के साथ जरूरी डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें.

3- सीए परीक्षा देने के लिए केंद्र और भाषा चुनें.

4- सीए परीक्षा शुल्क का भुगतान करें (क्रेडिट/डेबिट कार्ड, नेट बैंकिंग, UPI आदि माध्यमों से).

5- फीस जमा करने के बाद एप्लिकेशन फॉर्म डाउनलोड कर लें. Acknowledgement स्लिप को अपने पा संभालकर रख लें.

6- अगर फॉर्म में कोई गलती हो जाए और आप उसे बाद में सुधारना चाहते हैं तो 22–24 जुलाई 2025 के बीच करेक्शन विंडो का इस्तेमाल कर सकते हैं.

काम की बात

1- जो कैंडिडेट्स पहले स्लॉट में आवेदन करने से चूक गए थे या नए सत्र में सीए परीक्षा देना चाहते हैं, उन्हें बिना देरी के 18 जुलाई तक आवेदन करना होगा. लेट फीस के साथ आवेदन करने की आखिरी तिथि 21 जुलाई है. उसके बाद कोई अवसर नहीं मिलेगा.

2- अगर आप सीए फाउंडेशन, इंटरमीडिएट या फाइनल स्तर की तैयारी कर रहे हैं तो सीए परीक्षा एडमिट कार्ड, केंद्र डिटेल, पेपर पैटर्न जैसी डिटेल्स चेक करने के लिए आईसीएआई की ऑफिशिल वेबसाइट icai.org पर लेटेस्ट अपडेट्स चेक कर सकते हैं.

Deepali Porwal

Having an experience of 9 years, she loves to write on anything and everything related to lifestyle, entertainment and career. Currently, she is covering wide topics related to Education & Career but she also h...और पढ़ें

Having an experience of 9 years, she loves to write on anything and everything related to lifestyle, entertainment and career. Currently, she is covering wide topics related to Education & Career but she also h...

और पढ़ें

homecareer

सीए सितंबर परीक्षा के लिए कैसे अप्लाई करें? eservices.icai.org पर मिलेगा फॉर्म

Read Full Article at Source