Last Updated:November 04, 2025, 08:05 IST
No good air day in Delhi in two years: केंद्रीय प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड के आंकड़ों के अनुसार पिछले दो साल से दिल्ली ने अच्छा दिन यानि अच्छी हवा वाला दिन नहीं देखा है. अगर मानकों को ध्यान में रखें तो दिल्ली की हवा पिछले 730 दिनों में अच्छी नहीं हुई है. यानि कि चाहे सर्दी हो या गर्मी इतने लंबे समय में एक भी दिन ऐसा नहीं आया जब एयर क्वालिटी इंडेक्स 50 या उससे कम रहा हो.
दिल्ली में वायु प्रदूषण कम होने के बावजूद दो साल से अच्छी हवा के लिए तरसे लोग. No Good Air day in Delhi in 2 years: दिल्ली में जैसे-जैसे सर्दी बढ़ रही है हवा की गुणवत्ता खराब से बहुत खराब श्रेणी में पहुंच चुकी है. विशेषज्ञों की मानें तो जल्दी ही इसके सीवियर यानि गंभीर श्रेणी में पहुंचने की आशंका है. धुंध की चादर में लिपटी दिल्ली में सांस लेना भी मुश्किल होता जा रहा है. ऐसे में फौरी तौर पर समाधान के लिए एक्सपर्ट दिल्ली छोड़ने की सलाह दे रहे हैं, लेकिन ये स्थाई समाधान नहीं है क्योंकि प्रदूषण का कहर सिर्फ सर्दी में ही नहीं बरस रहा है, बल्कि आपको साल के 365 दिन नुकसान पहुंचा रहा है. सेंट्रल पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड का ये डाटा आपके होश उड़ाने के लिए काफी है.
यह काफी चौंकाने वाला है कि केंद्रीय प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड के आंकड़ों के अनुसार पिछले दो साल से दिल्ली ने अच्छा दिन यानि अच्छी हवा वाला दिन नहीं देखा है. अगर मानकों को ध्यान में रखें तो दिल्ली की हवा पिछले 730 दिनों में अच्छी नहीं हुई है. यानि कि चाहे सर्दी हो या गर्मी इतने लंबे समय में एक भी दिन ऐसा नहीं आया जब एयर क्वालिटी इंडेक्स 50 या उससे कम रहा हो. दिल्ली में आखिरी बार अच्छी हवा 10 सितंबर 2023 में मिली थी जब बारिश और तेज हवा ने वातावरण से प्रदूषक तत्वों को साफ कर दिया था और एक्यूआई 45 था.
बता दें कि सीपीसीबी सिर्फ पीएम 2.5 और पीएम 10 को लेकर ही एक्यूआई का निर्धारण नहीं करता है बल्कि कुल आठ प्रदूषकों के आधार पर एयर क्वालिटी इंडेक्स तय करता है. इनमें PM10, PM2.5, नाइट्रोजन ऑक्साइड (NO₂), सल्फर डाई ऑक्साइड (SO₂), कार्बन मोनोऑक्साइड (CO), ओजोन (O₃),अमोनिया (NH₃) और Pb (सीसा) शामिल होते हैं. इनमें से जो भी प्रदूषण तत्व सबसे ज्यादा होता है, तो वह उस दिन का मुख्य प्रदूषक बन जाता है.
ऐसे में अगर हवा में पीएम 10 या पीएम 2.5 की मात्रा घट भी जाए लेकिन किसी गैस की मात्रा ज्यादा रहे तो भी वह हवा को खराब कर सकती है और वह हवा सांस लेने के लिए अच्छी नहीं होती.
एक्यूआई की ये होती हैं श्रेणियां
श्रेणी                                               AQI सीमा 
अच्छी (Good)                                 0–50
संतोषजनक (Satisfactory)               51–100
मध्यम (Moderate)                        101–200
खराब (Poor)                                  201–300
बहुत खराब (Very Poor)                   301–400
गंभीर (Severe)                                401+
यह साल भी बिना अच्छे दिन के निकल रहा
सीपीसीबी के पूर्व प्रमुख दिपांकर साहा कहते हैं कि अच्छे हवा वाले दिन ज्यादातर बारिश की वजह से ही आते हैं, लेकिन भारत में बारिश के दिन बहुत सीमित होते हैं.जबकि यूरोपीय देशों में सालभर में लगभग 300 ऐसे दिन होते हैं. 2024 में भी एक भी दिन हवा अच्छी नहीं हुई थी, वहीं 2025 भी इसी तरह निकल रहा है और अब दिसंबर तक हवा की क्वालिटी अच्छी होने की उम्मीद भी नहीं है.
वहीं काउंसिल ऑन एनर्जी, एनवायरनमेंट एंड वॉटर (CEEW) के प्रोग्राम लीड मोहम्मद रफीउद्दीन कहते हैं कि
इस साल अब तक कुल बारिश 1,000 मिमी से ज्यादा हो चुकी है, जो कि सामान्य वार्षिक औसत 774 मिमी से काफी ज्यादा है.इसके बावजूद दिल्ली का AQI (एयर क्वालिटी इंडेक्स) ‘अच्छी हवा’ वाली श्रेणी में नहीं जा पाया. इसका मुख्य कारण यह है कि हवा में ओजोन (O₃), कार्बन मोनोऑक्साइड (CO) और नाइट्रोजन डाइऑक्साइड (NO₂) जैसी गैसें ज्यादा मात्रा में मौजूद हैं. वहीं गैसों की मात्रा तय सीमा से अधिक इसलिए है क्योंकि वाहनों, कारखानों और खुले में कचरा जलाने से बहुत ज्यादा उत्सर्जन (emission) होता है.
बता दें कि सोमवार को दिल्ली का औसत AQI 309 था जो बहुत खराब श्रेणी को दिखाता है, सीपीसीबी के अनुमान के मुताबिक मंगलवार को हालात और खराब हो सकते हैं और हवा गंभीर श्रेणी में जा सकती है.
priya gautamSenior Correspondent
अमर उजाला एनसीआर में रिपोर्टिंग से करियर की शुरुआत करने वाली प्रिया गौतम ने हिंदुस्तान दिल्ली में संवाददाता का काम किया. इसके बाद Hindi.News18.com में वरिष्ठ संवाददाता के तौर पर काम कर रही हैं. हेल्थ एंड लाइफस्...और पढ़ें
अमर उजाला एनसीआर में रिपोर्टिंग से करियर की शुरुआत करने वाली प्रिया गौतम ने हिंदुस्तान दिल्ली में संवाददाता का काम किया. इसके बाद Hindi.News18.com में वरिष्ठ संवाददाता के तौर पर काम कर रही हैं. हेल्थ एंड लाइफस्...
और पढ़ें
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
Location :
Noida,Gautam Buddha Nagar,Uttar Pradesh
First Published :
November 04, 2025, 08:05 IST

                        7 hours ago
                    
 
 
        
 
 
        
 
 
        
 
 
        
 
 
        
 
 
        
 
 
        
 
 
        
 
 
        
 
 
        
 
 
        
 
 
        
 
 
        
 
 
        
 
 
        
 
 
        