ट्रेन के टायलेट में प्‍यार का इजहार करने वालों सावधान! रेलवे घर तक खोज लेगा

6 hours ago

Last Updated:November 04, 2025, 12:47 IST

भारतीय रेल के टायलेट में प्‍यार का इजहार करने वाले सावधान हो जाएं. टायलेट के अंदर या बाहर खरोंचना या पेन से कुछ भी लिखना आपको भारी पड़ सकता है. भारतीय रेलवे ट्रेनों को साफ-सुथरा रखने के लिए अभियान चला रहा है. घर से खोज कर ला सकती है.

ट्रेन के टायलेट में प्‍यार का इजहार करने वालों सावधान! रेलवे घर तक खोज लेगाकई लोगों पर कार्रवाई की गयी है.

नई दिल्‍ली. ट्रेन के टायलेट में प्‍यार का इजहार करने वाले सावधान हो जाएं. टायलेट के अंदर या बाहर खरोंचना या पेन से कुछ भी लिखना आपको भारी पड़ सकता है. भारतीय रेलवे ट्रेनों को साफ-सुथरा रखने के लिए अभियान चला रहा है. ऐसा करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. पेनाल्‍टी भी लगाई जा रही है. इसलिए ट्रेन से सफर के दौरान ऐसी गलती बिल्‍कुल न करें.

रेलवे ट्रेनों और स्‍टेशनों को साफ सुथरा बनाए रखने के लिए लगातार प्रयास कर रहा है. सफर के दौरान कई लोग टायलेट के अंदर मोहब्‍बत बयां कर देते हैं. कई बार पेन से तो कई बार खरोंच कर लिखते हैं, इस तरह टायलेट खराब होते हैं. रेलवे के अनुसार कई बार नए कोचों के टॉयलेट में भी लिख देते हैं. ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए आरपीएफ सख्‍त कार्रवाई कर रहा है.

इस तरह घर तक पहुंचती है आरपीएफ

इस तरह का कारनाम करने वाले लोग कई बार नंबर लिख देते हैं. यह नंबर खुद का होता है या उसके जानने वाले का. ऐसे लोगों को पकड़ने के लिए आरपीएफ उस नंर पर फोन करती है. पता लगाने की कोशिश करती है कि किसने लिखा है, क्‍या कोई जानने वाला है. ऐसे में कई बार सफलता भी मिल जाती है और उसका नाम पता चल जाता है. इसके बाद आरपीएफ उस पर आश्‍यक कार्रवाई करती है. इसलिए सफर के दौरान इस तरह की गलती बिल्‍कुल न करें. वरना आरपीएफ आपके घर तक पहुंच सकती है.

रेलवे का स्‍वच्‍छता अभियान

रेल मंत्रालय ने स्वच्छता अभियान के तहत 84,184 अभियानों को सफलतापूर्वक पूरा किया है. इसमें रेलवे स्टेशनों, कार्यालयों और कार्यस्थलों की सफाई पर विशेष ध्यान दिया गया. कार्यालयों में जमा कबाड़ हटाने से 6.06 लाख वर्ग फुट जगह खाली हुई, जिससे 570 करोड़ रुपये का राजस्व भी प्राप्त हुआ. जन जागरूकता बढ़ाने के लिए 105 प्रमुख रेलवे स्टेशनों पर ‘अमृत संवाद’ के तहत कार्यक्रम आयोजित किए गए.

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

Location :

New Delhi,New Delhi,Delhi

First Published :

November 04, 2025, 12:47 IST

homebusiness

ट्रेन के टायलेट में प्‍यार का इजहार करने वालों सावधान! रेलवे घर तक खोज लेगा

Read Full Article at Source