सिख ने मस्जिद के लिए दान दी जमीन, अब निर्माण के लिए हिन्‍दू जुटा रहे पैसा

2 hours ago

Last Updated:December 26, 2025, 08:15 IST

Sikh Donates Land For Mosque: भारत विविध संस्‍कृतियों का देश है. भारतीय सभ्‍यता में विभिन्‍न तरह की संस्‍कृतियां एक साथ पली-बढ़ीं और विकास किया. यहां की गंगा-जमुनी तहीजब सदियों से सह‍िष्‍णुता और सांप्रदायिक एकता की सीख देती रही है. एक बार फिर से इसकी मिसाल देखने को मिली है. एक सिख बुजुर्ग महिला ने मस्जिद निर्माण के लिए अपनी जमीन मुस्लिम समुदाय को दान में दे दी.

सिख ने मस्जिद के लिए दान दी जमीन, अब निर्माण के लिए हिन्‍दू जुटा रहे पैसाSikh Donates Land For Mosque: पंजाब के जखवाली में एक सिख बुजुर्ग महिला ने मस्‍जिद निर्माण के लिए अपनी जमीन मुस्लिम समुदाय को दान में दे दी. (फाइल फोटो/AP)

Sikh Donates Land For Mosque: पंजाब के फतेहगढ़ साहिब जिले के जखवाली गांव से सांप्रदायिक सौहार्द और भाईचारे की एक अनोखी मिसाल सामने आई है. यहां एक 75 वर्षीय सिख महिला ने गांव में मस्जिद के निर्माण के लिए अपनी जमीन दान कर दी, जबकि सिख और हिंदू परिवारों ने मिलकर इसके लिए आर्थिक सहयोग किया है. चंडीगढ़ से करीब 55 किलोमीटर दूर स्थित जखवाली गांव में सिख, हिंदू और मुस्लिम समुदाय के लोग लंबे समय से आपसी भाईचारे के साथ रहते आ रहे हैं. गांव में जहां एक गुरुद्वारा और शिव मंदिर पहले से मौजूद है, वहीं अब तक मस्जिद नहीं थी. नमाज अदा करने के लिए मुस्लिम समुदाय के लोगों को पास के गांव जाना पड़ता था.

इसी जरूरत को समझते हुए गांव की रहने वाली बीबी राजिंदर कौर ने आगे बढ़कर मस्जिद के लिए अपनी पांच मरले (करीब 1360 वर्ग फुट) जमीन दान करने का फैसला किया. बीबी राजिंदर कौर ने कहा, ‘हमारे मुस्लिम भाई-बहनों के पास नमाज पढ़ने की कोई जगह नहीं थी. मैंने सोचा कि अगर मैं जमीन दे दूं, तो उन्हें भी अपनी इबादत के लिए जगह मिल जाएगी. हमें खुशी है कि वे खुश होंगे.’ ‘टाइम्‍स ऑफ इंडिया’ की रिपोर्ट के अनुसार, बीबी राजिंदर कौर के पोते सतनाम सिंह ने बताया कि गांव में सभी धर्मों के लोग पीढ़ियों से एक परिवार की तरह रहते हैं. उन्होंने कहा, ‘गांव में जब भी कोई धार्मिक आयोजन होता है, सभी समुदाय मिलकर सहयोग करते हैं और शामिल होते हैं.’

…और इस तरह मस्जिद के लिए दान में दी जमीन

परिवार में चर्चा के बाद जमीन दान करने का फैसला लिया गया. सतनाम सिंह ने बताया कि यह जमीन उस इलाके में है, जहां पहले से मंदिर, गुरुद्वारा और एक अन्य धार्मिक स्थल मौजूद हैं. मुस्लिम समुदाय से भी राय ली गई और सभी ने इस स्थान को उपयुक्त बताया. जमीन को औपचारिक रूप से मस्जिद कमेटी के नाम रजिस्टर्ड कर दिया गया है. गांव के पंच और सतनाम सिंह के भाई मोनू सिंह ने कहा कि सरकारी जमीन पर धार्मिक निर्माण की अनुमति नहीं मिलने के कारण परिवार ने अपनी निजी जमीन दान करने का निर्णय लिया. उन्होंने बताया कि मस्जिद निर्माण में पूरे गांव के लोग, चाहे वे किसी भी धर्म के हों, बढ़-चढ़कर योगदान दे रहे हैं.

फरवरी तक निर्माण पूरा होने की उम्‍मीद

पूर्व सरपंच और स्थानीय भाजपा नेता अजीब सिंह ने कहा कि जब मंदिर और गुरुद्वारे का निर्माण हुआ था, तब भी सभी समुदायों ने मिलकर सहयोग किया था. उन्होंने कहा, ‘यहां हम इसी तरह रहते हैं और मस्जिद का निर्माण पूरा होने तक हमारा सहयोग जारी रहेगा.’ मस्जिद कमेटी के अध्यक्ष काला खान ने गांव वालों का आभार जताते हुए बताया कि अब तक करीब साढ़े तीन लाख रुपये जुटाए जा चुके हैं और फरवरी तक निर्माण पूरा करने का लक्ष्य है. पंजाब शाही इमाम मौलाना उस्मान लुधियानवी ने शिलान्यास करते हुए कहा कि पंजाब हमेशा से सांप्रदायिक एकता की ऐसी मिसालों के लिए जाना जाता रहा है. जखवाली गांव की यह पहल आज के समय में आपसी सौहार्द और भाईचारे का प्रेरणादायक उदाहरण बन गई है.

About the Author

Manish Kumar

बिहार, उत्‍तर प्रदेश और दिल्‍ली से प्रारंभिक के साथ उच्‍च शिक्षा हासिल की. झांसी से ग्रैजुएशन करने के बाद दिल्‍ली यूनिवर्सिटी से पत्रकारिता में PG डिप्‍लोमा किया. Hindustan Times ग्रुप से प्रोफेशनल कॅरियर की शु...और पढ़ें

Location :

Chandigarh,Chandigarh

First Published :

December 26, 2025, 08:15 IST

homenation

सिख ने मस्जिद के लिए दान दी जमीन, अब निर्माण के लिए हिन्‍दू जुटा रहे पैसा

Read Full Article at Source