Last Updated:May 24, 2025, 07:30 IST
Jharkhand News: सरायकेला-खरसावा जिे के आदित्यपुर थाना क्षेत्र एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है.यहां टाटा स्टील के सीनियर मैनेजर अपनी पत्नी और दो बेटियों के साथ फांसी के फंदे से लटके हुए पाए गए. बताया जा...और पढ़ें

सरायकेला-खरसावां के आदित्यपुर थाना क्षेत्र में परिवार के चार सदस्यों ने जान दे दी.
हाइलाइट्स
टाटा स्टील के सीनियर मैनेजर ने परिवार के संग आत्महत्या की.कृष्ण कुमार, पत्नी और दो बेटियों के साथ फांसी पर लटके मिले.आदित्यपुर पुलिस और फॉरेंसिक टीम ने मौके से सबूत जुटाए.जमशेदपुर/आशीष तिवारी. सरायकेला-खरसावां जिला के आदित्यपुर थाना क्षेत्र के चित्रगुप्त कॉलोनी में एक ही परिवार के चार लोगों ने फांसी लगाकर जान दे दी. मृतकों में पति पत्नी और दो बच्चियां शामिल हैं. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दरवाजा को तोड़कर चारो शवों को बाहर निकाला. पुलिस चारों के शव को कब्जे में लेकर मामले की तफ्तीश में जुट गई है. एक ही परिवार के चार लोगों के फांसी लगाकर जान देने की इस घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है.
मृतक की पहचान टाटा स्टील के सीनियर मैनेजर कैंसर पीड़ित 40 साल के कृष्ण कुमार, उनकी 35 वर्षीय पत्नी डॉली देवी और दो बेटियां पूजा कुमारी और मैया के रूप में हुई है. पूजा की उम्र 13 वर्ष तो मैया की महज 6 वर्ष थी. फिलहाल मौके पर पुलिस टीम के साथ ही फॉरेंसिक टीम भी पहुंची और मौके से घटना के वैज्ञानिक सबूत जुटाए. फिलहाल पुलिस मामले की जांच की रही है.
मृतक मैनेजर के पिता ने बताई पूरी कहानी
घटना के बारे में मृतक के पिता सुबिन्दा तिवारी ने बताया कि उनके पुत्र कृष्ण कुमार टाटा स्टील में सीनियर मैनेजर थे और वह कैंसर की बीमारी से जूझ रहे थे. पुत्रवधू डॉली देवी के कहने पर अपने पुत्र को फ्लाइट से मुंबई कैंसर का इलाज कराने लेकर गए थे. वहां, चिकित्सकों ने बताया कि कीमोथेरेपी करानी होगी और यह सुविधा जमशेदपुर में भी उपलब्ध है. इसके बाद फ्लाइट से ही अपने पुत्र को लेकर जमशेदपुर पहुंचे.
पुलिस ने दरवाजा तोड़ा तो सभी फंदे से लटके मिले
मृतक कृष्ण कुमार के पिता ने बताया कि कीमो लेने के लिए एडमिशन को लेकर कंपनी में आवेदन भी दिया था. इसी बीच शुक्रवार की रात से ही बेटे का पूरा परिवार घर से बाहर नहीं निकला. इसकी जानकारी पुलिस को दी गई जिसके बाद देर रात जब पुलिस पहुंची और कमरे का दरवाजा तोड़कर अंदर देखा तो उनके उनके पुत्र कृष्ण कुमार, पुत्रवधू डॉली देवी , पौत्री पूजा कुमारी और मैया फंदे से झूलते हुए नजर आए.
सुबह से बंद था दरवाजा, फिर पुलिस बुलाई गई
इस घटना के बाद पूरे कॉलोनी में सनसनी फैल गई है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है. वहीं, बताया जा रहा है कि शुक्रवार की शाम के बाद ही चारों लोग घर से बाहर नहीं निकले. मृतक कृष्ण के पिता ने कहा कि सुबह वह दरवाजा बंद पाया. इसके बाद दोपहर में आवाज लगाई गई उसके बावजूद भी दरवाजा नहीं खुला, तब जाकर पुलिस को सूचना दी गई. पुलिस आई तो दरवाजा तोड़ा तो अंदर चारों फंदे से लटके मिले.
(डिस्क्लेमर – अगर आपके आसपास कोई शख्स डिप्रेशन में है और आपको ऐसा लगता है कि उसके मन में खुद को नुकसान पहुंचाने का विचार आ रहा है या कोई खुद को नुकसान पहुंचाने कोशिश कर रहा है. ऐसे में आप 9152987821 हेल्पलाइन नंबर पर फोन कर तुरंत जानकारी दे सकते हैं, ताकि एक कीमती जीवन को बचाया जा सके.)
पत्रकारिता क्षेत्र में 22 वर्षों से कार्यरत. प्रिंट, इलेट्रॉनिक एवं डिजिटल मीडिया में महत्वपूर्ण दायित्वों का निर्वहन. नेटवर्क 18, ईटीवी, मौर्य टीवी, फोकस टीवी, न्यूज वर्ल्ड इंडिया, हमार टीवी, ब्लूक्राफ्ट डिजिट...और पढ़ें
पत्रकारिता क्षेत्र में 22 वर्षों से कार्यरत. प्रिंट, इलेट्रॉनिक एवं डिजिटल मीडिया में महत्वपूर्ण दायित्वों का निर्वहन. नेटवर्क 18, ईटीवी, मौर्य टीवी, फोकस टीवी, न्यूज वर्ल्ड इंडिया, हमार टीवी, ब्लूक्राफ्ट डिजिट...
और पढ़ें
भारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें News18 India पर देखें
Location :
Jamshedpur,Purbi Singhbhum,Jharkhand