सड़कों की खराब हालत पर डिप्टी CM का अजीब बचाव, बोले - देशभर में हैं गड्ढे

3 weeks ago

Last Updated:September 23, 2025, 12:15 IST

कर्नाटक के डिप्टी सीएम डी.के. शिवकुमार ने बेंगलुरु की खराब सड़कों पर उठ रहे सवालों का बचाव करते हुए कहा कि गड्ढे केवल बेंगलुरु में ही नहीं, बल्कि पूरे देश में हैं. वहीं, विपक्ष के हमले और कंपनियों के पलायन के बीच सरकार का दावा है कि रोजाना हजारों गड्ढे भरे जा रहे हैं.

सड़कों की खराब हालत पर डिप्टी CM का अजीब बचाव, बोले - देशभर में हैं गड्ढेडीके शिवकुमार ने कहा कि गड्ढे पूरे देश में हैं, तो सिर्फ हमें निशाना क्यों बनाया जा रहा है.

Bengaluru Potholes Controversy: बेंगलुरु की टूटी-फूटी सड़कों और गड्ढों को लेकर इन दिनों बड़ा विवाद खड़ा हो गया है. राज्य सरकार पर लगातार आरोप लग रहे हैं कि IT हब कहलाने वाले बेंगलुरु की हालत दिन-ब-दिन बदतर होती जा रही है. इस बीच कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डी.के. शिवकुमार ने सोमवार को एक अजीब बयान देकर सरकार का बचाव किया. उन्होंने कहा कि गड्ढे केवल बेंगलुरु में नहीं हैं, बल्कि देश के हर हिस्से में हैं.

दिल्ली से लेकर मुंबई तक गड्ढों का हवाला

शिवकुमार ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि बेंगलुरु को लेकर अनावश्यक आलोचना की जा रही है. उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा कि “मैं कल दिल्ली में था. प्रधानमंत्री के आवास के बाहर वाली सड़क पर ही 100 मीटर के दायरे में 50 गड्ढे हैं. यहां तक कि मेरे दिल्ली स्थित सफदरजंग एंक्लेव वाले घर के सामने भी गड्ढे हैं. मुंबई और देश के किसी भी शहर में गड्ढों की समस्या है, तो फिर निशाना केवल बेंगलुरु पर क्यों साधा जा रहा है?”

हर दिन भरे जा रहे हैं हजारों गड्ढे

उपमुख्यमंत्री ने आगे दावा किया कि नगर निकाय की टीमें बारिश के बावजूद हर दिन हजारों गड्ढे भरने का काम कर रही हैं. उन्होंने कहा कि बेंगलुरु को जानबूझकर बदनाम करने की कोशिश की जा रही है.

विपक्ष और जनता की नाराजगी

बेंगलुरु की सड़कों पर गड्ढों का मामला इतना गंभीर हो गया है कि विपक्ष लगातार सरकार पर हमला कर रही है. हाल ही में केंद्रीय मंत्री एच.डी. कुमारस्वामी ने बेंगलुरु को ‘गड्ढों का शहर’ तक कह दिया. वहीं, स्थानीय लोग भी आए दिन सड़क हादसों और यातायात के जाम से काफी परेशान हैं.

कंपनियों पर भी असर

सड़क की बदतर स्थिति का असर अब कॉर्पोरेट कंपनियों पर भी दिखने लगा है. लॉजिस्टिक्स फर्म ब्लैकबक (BlackBuck) ने तो खराब सड़कों का हवाला देकर शहर की आउटर रिंग रोड से अपने ऑफिस को शिफ्ट करने तक का ऐलान कर दिया है.

बेंगलुरु, जो कभी देश-विदेश में अपनी आधुनिक तकनीक और IT इंडस्ट्री के लिए जाना जाता था, अब खराब सड़कों और गड्ढों की वजह से सुर्खियों में है. सरकार के बचाव और विपक्ष के हमलों के बीच सबसे ज्यादा परेशानी आम जनता और वहां काम करने वाली कंपनियों को उठानी पड़ रही है.

Kunal Jha

कुणाल झा एक अनुभवी पत्रकार हैं, जिन्हें पत्रकारिता के क्षेत्र में तीन साल से ज्यादा का अनुभव है. वह नेशनल और इंटरनेशनल लेवल के कई अलग-अलग मुद्दों को कवर करते हैं. करियर, एजुकेशन, जॉब और स्पोर्ट्स जैसी फील्ड में...और पढ़ें

कुणाल झा एक अनुभवी पत्रकार हैं, जिन्हें पत्रकारिता के क्षेत्र में तीन साल से ज्यादा का अनुभव है. वह नेशनल और इंटरनेशनल लेवल के कई अलग-अलग मुद्दों को कवर करते हैं. करियर, एजुकेशन, जॉब और स्पोर्ट्स जैसी फील्ड में...

और पढ़ें

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

Location :

Bengaluru,Bengaluru,Karnataka

First Published :

September 23, 2025, 12:15 IST

homenation

सड़कों की खराब हालत पर डिप्टी CM का अजीब बचाव, बोले - देशभर में हैं गड्ढे

Read Full Article at Source