संघ में किसी की जाति नहीं पूछी जाती, वहां में कोई भेदभाव-छुआछूत नहीं: गडकरी

2 hours ago

Last Updated:September 16, 2025, 23:18 IST

Nitin Gadkari News: नितिन गडकरी ने नई दिल्ली में कहा कि जाति, भाषा के नाम पर समाज को बांटने की कोशिश हो रही है, देश की प्रगति एकजुटता में है. आरएसएस में भेदभाव नहीं होता.

 गडकरीनितिन गडकरी ने कहा कि जाति और भाषा के नाम पर समाज को तोड़ने की कोशिश की जा रही है. (फाइल फोटो)

नई दिल्ली. केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने मंगलवार को कहा कि जाति, भाषा और अन्य चीजों के नाम पर समाज को बांटने की कोशिश की जा रही है और उन्होंने इसे लेकर चिंता भी जताई. यहां एक पुस्तक विमोचन समारोह को संबोधित करते हुए गडकरी ने कहा कि देश तभी प्रगति करेगा और मजबूत बनेगा, जब उसके लोग एकजुट रहेंगे.

केंद्रीय मंत्री ने कहा, “मुझे लगता है कि आज… पिछड़ापन एक राजनीतिक स्वार्थ बनता जा रहा है. हर कोई कहता है, ‘मैं पिछड़ा हूं, मैं पिछड़ा हूं’… जाति, भाषा और हर चीज के नाम पर समाज को तोड़ने की कोशिश की जा रही है.”

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) की 100 साल की यात्रा पर चर्चा करते हुए, भाजपा नेता ने कहा कि विरोधियों ने भी कई मौकों पर संघ को “जातिवादी और सांप्रदायिक कहकर बदनाम किया है.” उन्होंने कहा, “संघ में किसी की जाति नहीं पूछी जाती. संघ में कोई भेदभाव, छुआछूत नहीं है.” गडकरी ने कहा, “हम दुनिया में सभी के कल्याण और प्रगति की कामना करते हैं, यहां तक कि उन लोगों की भी जो हमारा विरोध करते हैं.”

Rakesh Ranjan Kumar

राकेश रंजन कुमार को डिजिटल पत्रकारिता में 10 साल से अधिक का अनुभव है. न्यूज़18 के साथ जुड़ने से पहले उन्होंने लाइव हिन्दुस्तान, दैनिक जागरण, ज़ी न्यूज़, जनसत्ता और दैनिक भास्कर में काम किया है. वर्तमान में वह h...और पढ़ें

राकेश रंजन कुमार को डिजिटल पत्रकारिता में 10 साल से अधिक का अनुभव है. न्यूज़18 के साथ जुड़ने से पहले उन्होंने लाइव हिन्दुस्तान, दैनिक जागरण, ज़ी न्यूज़, जनसत्ता और दैनिक भास्कर में काम किया है. वर्तमान में वह h...

और पढ़ें

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

Location :

New Delhi,Delhi

First Published :

September 16, 2025, 23:16 IST

homenation

संघ में किसी की जाति नहीं पूछी जाती, वहां में कोई भेदभाव-छुआछूत नहीं: गडकरी

Read Full Article at Source