Last Updated:December 26, 2025, 23:19 IST
रोहतास के जिला पदाधिकारी के निर्देश के अनुसार जिले के सभी निजी और सरकारी प्रारंभिक विद्यालयों, प्री-स्कूल, आंगनबाड़ी केंद्रों तथा कोचिंग संस्थानों में कक्षा 1 से 8 तक की सभी शैक्षणिक गतिविधियों पर 31 दिसंबर 2025 तक रोक लगा दी गई है.

रोहतास: बिहार के रोहतास जिले में लगातार बढ़ रही ठंड और तापमान में हो रही गिरावट को देखते हुए जिला प्रशासन ने बच्चों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए एक बार फिर सख्त फैसला लिया है. बीते कई दिनों से सुबह और देर शाम शीतलहर का असर बना हुआ है. न्यूनतम तापमान में भारी गिरावट के कारण छोटे बच्चों में सर्दी, खांसी, बुखार और अन्य मौसमी बीमारियों का खतरा बढ़ गया है. इसी को ध्यान में रखते हुए प्रशासन ने शैक्षणिक गतिविधियों को लेकर नए निर्देश जारी किए हैं.
बच्चों के स्वास्थ्य और सुरक्षा को प्राथमिकता
रोहतास के जिला पदाधिकारी के निर्देश के अनुसार जिले के सभी निजी और सरकारी प्रारंभिक विद्यालयों, प्री-स्कूल, आंगनबाड़ी केंद्रों तथा कोचिंग संस्थानों में कक्षा 1 से 8 तक की सभी शैक्षणिक गतिविधियों पर 31 दिसंबर 2025 तक रोक लगा दी गई है. पहले यह प्रतिबंध 26 दिसंबर 2025 तक लागू था, लेकिन मौसम की गंभीर स्थिति को देखते हुए इसे बढ़ाकर 31 दिसंबर 2025 तक कर दिया गया है. यह निर्णय बच्चों के स्वास्थ्य और सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए लिया गया है.
समय सीमा का सख्ती से पालन करना
आदेश के अनुसार कक्षा 8 से ऊपर, यानी कक्षा 9वीं से 12वीं तक की कक्षाएं पूरी तरह बंद नहीं की गई हैं, लेकिन उनके संचालन समय में बदलाव किया गया है. अब इन कक्षाओं का संचालन पूर्वाह्न 10:00 बजे से अपराह्न 3:30 बजे तक ही किया जाएगा, ताकि छात्रों को सुबह की कड़ाके की ठंड से बचाया जा सके. जिला प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि इस समय सीमा का सख्ती से पालन करना होगा.
आवश्यक सावधानियां बरतने के निर्देश
हालांकि प्री-बोर्ड और बोर्ड परीक्षाओं की तैयारी को ध्यान में रखते हुए उनसे संबंधित विशेष कक्षाएं और परीक्षाएं इस आदेश से मुक्त रखी गई हैं. इसके बावजूद इन गतिविधियों के दौरान ठंड को देखते हुए आवश्यक सावधानियां बरतने के निर्देश दिए गए हैं.
आदेश का पूर्ण रूप से पालन सुनिश्चित करने का निर्देश
प्रशासन ने अभिभावकों से अपील की है कि वे बच्चों को अनावश्यक रूप से सुबह या देर शाम बाहर न भेजें, उन्हें गर्म कपड़े पहनाएं और किसी भी तरह की स्वास्थ्य समस्या होने पर तुरंत चिकित्सकीय सलाह लें. वहीं विद्यालय प्रबंधन और कोचिंग संस्थानों को आदेश का पूर्ण रूप से पालन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है.
आगे भी आवश्यक निर्णय लिए जा सकते हैं
यह आदेश रोहतास जिले में 27 दिसंबर 2025 से लागू है और 31 दिसंबर 2025 तक प्रभावी रहेगा. मौसम की स्थिति पर प्रशासन लगातार नजर रखे हुए है और जरूरत पड़ने पर आगे भी आवश्यक निर्णय लिया जा सकता है.
About the Author
न्यूज़18इंडिया में कार्यरत हैं. आजतक से रिपोर्टर के तौर पर करियर की शुरुआत फिर सहारा समय, ज़ी मीडिया, न्यूज नेशन और टाइम्स इंटरनेट होते हुए नेटवर्क 18 से जुड़ी. टीवी और डिजिटल न्यूज़ दोनों विधाओं में काम करने क...और पढ़ें
First Published :
December 26, 2025, 23:19 IST

1 hour ago
