Last Updated:July 19, 2025, 18:30 IST
Sharda University: ग्रेटर नोएडा में स्थित शारदा यूनिवर्सिटी के बीडीएस सेकंड ईयर की छात्रा ज्योति शर्मा के सुसाइड केस के बाद से यह संस्थान चर्चा में है.

Sharda University BDS: शारदा यूनिवर्सिटी देश के चर्चित संस्थानों में से एक है
हाइलाइट्स
शारदा यूनिवर्सिटी की बीडीएस छात्रा का सुसाइ़ड केस सुर्खियों में है.ग्रेटर नोएडा में स्थित शारदा यूनिवर्सिटी टॉप यूनिवर्सिटीज की लिस्ट में शामिल है.बीडीएस में एडमिशन के लिए नीट पास करना जरूरी है.नई दिल्ली (Sharda University News). शारदा यूनिवर्सिटी ग्रेटर नोएडा के सबसे लोकप्रिय संस्थानों में शामिल है. यूजीसी द्वारा मान्यता प्राप्त शारदा यूनिवर्सिटी की स्थापना 2009 में हुई थी. शारदा यूनिवर्सिटी में इंजीनियरिंग, मेडिकल, डेंटल, मैनेजमेंट और ह्यूमैनिटीज जैसे विविध क्षेत्रों के 200 से अधिक कोर्स ऑफर किए जाते हैं. शारदा यूनिवर्सिटी की बीडीएस सेकंड ईयर की छात्रा ज्योति शर्मा के सुसाइड केस के बाद से यह चर्चा में है. इस घटना के बाद से संस्थान में आक्रोश का माहौल है.
छात्रा के सुसाइड नोट में 2 प्रोफेसर्स और यूनिवर्सिटी मैनेजमेंट पर मानसिक उत्पीड़न का दावा किया गया. इस घटना ने यूनिवर्सिटी की प्रतिष्ठा पर सवाल उठाए हैं. फिलहाल पुलिस की जांच जारी है. यह घटना न केवल शैक्षणिक माहौल की क्वॉलिटी पर चर्चा का मौका दे रही है, बल्कि स्टूडेंट्स की सुरक्षा और मेंटल हेल्थ जैसे मुद्दों को भी उजागर कर रही है. जानिए शारदा यूनिवर्सिटी के बीडीएस कोर्स में एडमिशन कैसे मिलता है, फीस कितनी है और बाद में प्लेसमेंट की क्या गारंटी है.
Sharda University BDS Fees: शारदा यूनिवर्सिटी बीडीएस कोर्स और फीस स्ट्रक्चर
शारदा यूनिवर्सिटी में बैचलर ऑफ डेंटल सर्जरी (BDS) 5 साल का कोर्स है. इसे डेंटल काउंसिल ऑफ इंडिया से मान्यता प्राप्त है. यह कोर्स डेंटल हेल्थ के क्षेत्र में विशेषज्ञता प्रदान करता है. इसमें थ्योरी के साथ ही प्रैक्टिकल ट्रेनिंग को भी महत्व दिया जाता है. मौजूदा दौर में शारदा यूनिवर्सिटी के बीडीएस कोर्स की सालाना फीस लगभग 3,65,000 रुपये है. इसके अलावा स्टूडेंट्स को हॉस्टल, यूनिफॉर्म और अन्य शुल्क का खर्च भी उठाना पड़ सकता है. यूनिवर्सिटी होनहार और आर्थिक रूप से कमजोर छात्रों को स्कॉलरशिप प्रदान करती है.
Sharda University Admission: शारदा यूनिवर्सिटी में एडमिशन कैसे मिलता है?
शारदा यूनिवर्सिटी के बीडीएस कोर्स में एडमिशन के लिए नीट यूजी परीक्षा पास करना जरूरी है. NEET में क्वॉलिफाई करने के बाद उम्मीदवार को मेडिकल काउंसलिंग कमिटी (MCC) की काउंसलिंग प्रक्रिया में शामिल होना होगा. वहां वे शारदा यूनिवर्सिटी को प्राथमिकता के रूप में चुन सकते हैं. इसके लिए 10वीं और 12वीं की मार्कशीट, नीट स्कोरकार्ड और अन्य डॉक्यूमेंट्स की जरूरत होगी. शारदा यूनिवर्सिटी में सीटें मेरिट आधारित होती हैं और काउंसलिंग के दौरान उपलब्धता के आधार पर आवंटित की जाती हैं.
Sharda University Placements: शारदा यूनिवर्सिटी प्लेसमेंट और करियर स्कोप
शारदा यूनिवर्सिटी का प्लेसमेंट सेल बीडीएस स्टूडेंट्स को बड़े हॉस्पिटल्स, डेंटल क्लीनिक, कॉर्पोरेट स्वास्थ्य संगठनों में इंटर्नशिप और नौकरी के अवसर प्रदान करता है. ग्रेटर नोएडा में स्थित इस यूनिवर्सिटी का दावा है कि यह 91% प्लेसमेंट रेट प्रदान करता है, जिसमें फॉर्च्यून 500 कंपनियां भी शामिल हैं. बीडीएस ग्रेजुएट्स निजी प्रैक्टिस शुरू कर सकते हैं या सरकारी नौकरी के लिए कोशिश कर सकते हैं. शारदा यूनिवर्सिटी सुसाइड केस के बाद संस्थान को अपनी प्रतिष्ठा बरकरार रखने के लिए ट्रांसपेरेंसी सुनिश्चित करनी होगी.
Having an experience of 9 years, she loves to write on anything and everything related to lifestyle, entertainment and career. Currently, she is covering wide topics related to Education & Career but she also h...और पढ़ें
Having an experience of 9 years, she loves to write on anything and everything related to lifestyle, entertainment and career. Currently, she is covering wide topics related to Education & Career but she also h...
और पढ़ें