शाबाश: प्रसव पीड़ा के दौरान भी लाइव समाचार पढ़ती रही न्यूज एंकर, फिर आई गुड न्यूज

3 hours ago

न्यूज मीडिया का काम यूं ही 24x7 का नहीं माना जाता है और इसके लिए जोश-जज्बे और जुनून दिखाना पड़ता है. ताजा उदाहरण अमेरिकी शहर न्यूयॉर्क की एक न्यूज एंकर का है, जो प्रसव पीड़ा के दौरान भी लाइव एंकरिंग करते हुए समाचार पढ़ती रही. 

न्यूयॉर्क की न्यूज एंकर ओलिविया जैक्विथ की इस बहादुरी की खूब तारीफ हो रही है. वो सीबीएस 6 के न्यूज शो के दौरान तीन घंटे के दौरान लगातार लाइव रहीं. जबकि उस दौरान वो प्रसव पीड़ा महसूस कर रही थीं. वॉटर ब्रेक होने के बावजूद वो लाइव शो से नहीं हटीं. इस दौरान ओलिविया बीच-बीच में अपने होने वाले बच्चे के बारे में भी बातें करती रहीं.

उनकी साथी एंकर जूलिया डन ने कहा, ये ब्रेकिंग न्यूज है. ओलिविया का वॉटर ब्रोक हो चुका है और लेबर पेन के बावजूद वो अभी भी एंकरिंग कर रही हैं. जैक्विथ इस वाकये को फेसबुक लाइव भी करती रहीं.

ओलिविया ने कहा, मैं इस नाजुक मौके पर भी यहां लाइव शो करते हुए खुश हूं. मैं यहां डेस्क पर रहूंगी, जब तक संभव हो सकेगा. लेकिन मैं गायब हो जाऊं तो समझ जाना. ओलिविया को न्यूज चैनल ने अस्पताल जाने को कहा था लेकिन उन्होंने अपनी जॉब जारी रखने का फैसला किया. उस वक्त न्यूज बुलेटिन की पूरी टीम पीछे से ओलिविया का हौसला बढ़ा रही थी. 

ओलिविया ने कुछ घंटों बाद गुड न्यूज दी और उन्होंने एक नन्हीं परी क्विंसी को जन्म दिया. 

Read Full Article at Source